अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Upcoming Phones In August 2022

अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं, ये शानदार फ़ोन - Upcoming Smartphones in August 2022

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जून-जुलाई 2022 में हमने एक से बढ़कर एक फ़ोन देखे। OnePlus Nord 2T ने मिड-रेंज बाज़ार में अपना कदम रखा और नए ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ Nothing Phone (1) भी बाज़ार में उतारा गया। Moto G42 और Galaxy M13 व Galaxy F13 जैसे स्मार्टफोन एंट्री-लेवल की प्रतियोगिता को बढ़ाते नज़र आये। लेकिन आने वाला महीना यानि अगस्त 2022, और भी दिलचस्प होने वाला है। इसमें Samsung Galaxy Fold की नयी स्मार्टफोन सीरीज़ और 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 10T जैसे प्रीमियम स्मार्टफोनों के साथ Realme के किफायती रेंज में आने वाले फोन भी देखने को मिलेंगे। आइये आपको बताते हैं कि अगस्त 2022 में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन कौन-से हैं।

ये पढ़ें: बेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन 2022

अगस्त 2022 में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन (Best Upcoming Smartphones in August 2022)

1. OnePlus 10T

OnePlus 10T, 3 अगस्त 2022 को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की ख़ासियत है कि ये Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा और इसमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग होगी। इसके एक्सक्लूसिव डिज़ाइन रेंडर हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं।

फ़ोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। इसमें रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर आ सकता है। फ़ोन की कीमत भारत में 50,000 रूपए तक जायेगी।

2. Realme GT Neo 3T

Realme GT Neo 3T जून 2022 में विश्व स्तर पर लॉन्च हो चुका है। फ़ोन में Snapdragon 870 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर मौजूद हैं। अब ये फ़ोन अगस्त 2022 में भारत में भी दस्तक दे सकता है।

Realme-GT-Neo-3T-poster

GT Neo 3T में 120Hz फुल एचडी+ डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरे, 16MP सेल्फी कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। ये स्मार्टफोन इस महीने भारत में लॉन्च होगा, जिसकी कीमत 30,000 से 35,000 रूपए के बीच हो सकती है।  

ये पढ़ें: Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन

3. Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4

सैमसंग अपने नेक्स्ट जनरेशन Samsung Galaxy Fold 4 और Flip 4 को 10 अगस्त को लॉन्च करने को तैयार है। Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4, Galaxy Z Fold 3 और Flip 3 के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आएंगे। सबसे पहले इन दोनों स्मार्टफोनों में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट होगा और इस बार ये पहले से और पतले यानि स्लिम डिज़ाइन के साथ आएंगे।

Samsung Galaxy Z Fold4

Samsung Galaxy Z Fold 4 में इस बार कैमरा आने की अपेक्षा है, जबकि Galaxy Z Flip 4 में इसके प्रेडेसर के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये दोनों फ़ोन विश्व स्तर के साथ भारत में भी 10 अगस्त शाम 6:30 बजे लॉन्च होंगे। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन रेंडर भी हम आपके साथ एक्सक्लूसिव शेयर कर चुके हैं।

4. iQOO 9T

iQOO भारत में अपने अगले फ़ोन की घोषणा कर चुकी है। कंपनी 2 अगस्त 2022 को भारत में iQOO 9T पेश करने वाली है, जो कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। 9T में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकती है। ये फ़ोन भी लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा।

इस स्मार्टफोन में आपको वीवो टेक्नोलॉजी गिम्बल स्टैबिलाइज़ेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस रियर पैनल पर नज़र आएंगे। फ़ोन में 4700mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। अब जैसे स्पेसिफिकेशन आप इसमें देख रहे हैं, इसकी कीमत भी 50,000 रूपए के ऊपर ही होगी।

5. Motorola Edge X30 Pro / Moto Edge 30 Ultra

मोटोरोला ने काफी समय पहले घोषणा कर दी थी, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अब Moto Edge X30 Pro को Geekbench पर स्पॉट किया गया है, जहां से ये कन्फर्म हुआ है कि इस फ़ोन में 200MP का कैमरा और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर आएगा। ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसमें बाकी स्पेसिफिकेशन भी पावरफुल होने वाले हैं।

Moto Edge 30 Ultra के फीचरों पर भी कई खबरें आ चुकी हैं, जिनके अनुसार इसमें 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 200MP+ 50MP + 8MP के ट्रिपल रियर कैमरे, और 60MP का फ्रंट कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं।

6. Poco M5

Poco M5 कंपनी का अगला बजट स्मार्टफोन होगा, जिसे हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन के दौरान देखा गया है। ये फ़ोन Poco M4 का सक्सेसर होगा, जो फिलहाल Flipkart सेल में 10,000 रूपए से भी कम में उपलब्ध है। Poco M5 में 6.4-इंच की डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का फ्रंट कैमरा जैसे फ़ीचर होंगे। इस बजट फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

7. Vivo V25

Vivo V23 सीरीज़ की सक्सेसर Vivo V25 सीरीज़ भी अब जल्दी ही लॉन्च हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक हुई खबरों के अनुसार Vivo V25 और V25 Pro 17 या 18 अगस्त को लॉन्च हो सकते हैं।

अटलकें लगाई जा रही हैं कि V25 में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 778G चिपसेट, 50MP ट्रिपल सेटअप, 16MP का सेल्फी सेंसर और 4500mAh बैटरी के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर आ सकते हैं।

वहीँ Vivo V25 Pro में फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 8100 चिपसेट आने के आसार हैं। फ़ोन में गिम्बल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 MP का प्राइमरी सेंसर, 12 का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है। फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे बेहतरीन फ़ीचर भी मिलने की उम्मीद है।

8. Xiaomi 12 Lite

Xiaomi 12 Lite को कंपनी इसी महीने विश्व स्तर पर लॉन्च कर चुकी है और अब ये फ़ोन भारत में भी दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है, लेकिन इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। फ़ोन में 6.55-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। स्क्रीन में ऊपर बीच में पंच-होल में 32MP का सेल्फी सेंसर भी है।

रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी सेंसर 108MP का है। इसके अलावा इसमें Snapdragon 778G चिपसेट, 256GB तक की स्टोरेज और 67W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Image2021 में लॉन्च हुए बेस्ट 90Hz, 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

कुछ साल पहले जाएँ तो, स्मार्टफोन डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट एक ऐसी चीज़ थी, जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता था। हालांकि बदलते समय के साथ धीरे-धीरे लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता अब अपने स्मार्टफोनों में एक स्मूथ डिस्प्ले देने की कोशिश करते हैं। मिड-रेंज और प्रीमियम केटेगरी के अलावा अब किफ़ायती रेंज में भी 90Hz …

Imageअप्रैल 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

2022 में फ़ोन बहुत रफ़्तार से लॉन्च होते जा रहे हैं। साल का पहला क्वार्टर ख़त्म हो गया है, जिसमें हमने Galaxy S22 सीरीज़, iPhone SE 2022, Oppo Reno 7 सीरीज़, OnePlus 10 Pro जैसे प्रीमियम और मुख्य फोनों के साथ कई मिड-रेंज और Realme 9 Pro सीरीज़, Galaxy F23 (रिव्यु), Poco X4 Pro, Vivo …

Imageजनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in January 2024

2023 समाप्ति की तरफ है और जल्दी ही हम 2024 में प्रवेश करने वाले हैं। ये साल Apple की iPhone 15 सीरीज़ के बाद भारत में थोड़ा ठंडा ही रहा, लेकिन 2024 की शुरुआत ही काफी नए प्रीमियम फोनों के साथ होने वाली है। जनवरी 2024 में जहां CES में नयी तकनीकें देखने को मिलेंगी, …

Imageअगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in August 2023

जुलाई 2023, स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में काफी ज़बरदस्त रहा। पहले ही हफ्ते में हमने कई स्मार्टफोन OnePlus Nord 3, Nothing Phone (2), iQOO Neo 7 Pro, इत्यादि देखे। इसके अलावा Samsung के फोल्डेबल फ़ोन भी अब इस महीने के आखिरी दिनों में दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अगस्त 2023 का महीने, इस मामले में …

Discuss

3 Comments
User
Mukesh gurjar
Anonymous
1 year ago

Achha

Reply
User
Arvind Sharma
Anonymous
1 year ago

What is the lunching date of Asus Zenfone 9

Reply
User
Arvind
Anonymous
1 year ago

ओपो A76 5g की लॉन्च डेट बताये ?

Reply

Related Products