2021 में लॉन्च हुए बेस्ट 90Hz, 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कुछ साल पहले जाएँ तो, स्मार्टफोन डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट एक ऐसी चीज़ थी, जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता था। हालांकि बदलते समय के साथ धीरे-धीरे लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता अब अपने स्मार्टफोनों में एक स्मूथ डिस्प्ले देने की कोशिश करते हैं। मिड-रेंज और प्रीमियम केटेगरी के अलावा अब किफ़ायती रेंज में भी 90Hz के साथ डिस्प्ले आने लगी हैं। साल 2019 से ही 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाले फोनों की शुरुआत हो गयी थी, 2020 में भी हमने काफी फ़ोन ऐसे देखे जिनमें हाई रिफ्रेश रेट मिले और इस साल तो लगभग सभी कंपनियों ने अपनी हर रेंज के स्मार्टफोनों में इस नयी तकनीक को अपनाया है। (Read in English)

पहले किसी भी स्मार्टफोन की डिस्प्ले को हम जब भी देखते थे, तो उसमें स्क्रीन रेज़ॉल्यूशन, पिक्सल डेंसिटी, PPI, कलर और प्रोटेक्शन की बात करते थे, लेकिन अब धीरे धीरे OnePlus, Samsung आदि ब्रांड्स के इस आकर्षक कदम के बाद लोग डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को भी काफी महत्व देते हैं।

यहां हम आज आपके लिए उन स्मार्टफोनों की एक सूची लेकर आये हैं जिनमें इस साल आये 90Hz, 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन शामिल हैं।

क्या है रिफ्रेश रेट?

अगर रिफ्रेश रेट को समझें तो इसका सीधा मतलब है कि आपके फोन की डिस्प्ले एक सेकेंड में कितनी बार इमेज को रिफ्रेश करती है जिसको सामान्य तौर पर Hz में नापा जाता है। अभी के लिए ज्यादातर स्मार्टफोनों में 60Hz और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है या दूसरे शब्दों में कहें तो, अगर आप डिस्प्ले पर एक ही तस्वीर देख रहे हैं, तो आपकी डिस्प्ले उसी फ्रेम को हर सेकंड में 60 बार रि-ड्रा करती है या उसी फ्रेम को 60 बार आपको दिखाती है।

यहाँ एक और चीज़ है, जिसे लेकर अक्सर लोग भ्र्म में पड़ जाते हैं और वो है Hz और FPS (फ्रेम पार्टी सेकेंड) के बीच का अंतर। FPS का मतलब होता है कि आपकी डिस्प्ले हर सेकेंड में आपको कितने फ्रेम दिखा सकती है जो मुख्य रूप से मीडिया कंटेंट या गेमिंग से जुड़ा है।

तो अगर आपने विडियो को 90fps पर शूट किया है और आपकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है तो आपका फोन सभी फ्रेम को आसानी से दिखा सकता है। ठीक इसी तरह आप 90fps गेम और विडियो को 90hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पर इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप 90fps गेम को 60hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले पर नहीं खेल सकते है।

अगर आप 60fps कंटेंट को 90Hz स्क्रीन पर इस्तेमाल करेंगे तो डिस्प्ले 60Hz पर स्विच हो जाएगी या कुछ फ्रेम्स को कॉपी करके दिखाएगी।

हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की खूबियाँ और कमियाँ

खूबियाँ

  • स्मूथ स्क्रॉलिंग एंड एनीमेशन
  • आँखों को कम नुक्सान

कमियां

  • ज़्यादा बैटरी खपत

टच रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट में अंतर

टच रिफ्रेश रेट का मतलब है कि आपकी डिस्प्ले कितनी जल्दी आपके टच को रजिस्टर करके एनीमेशन के नेक्स्ट फ्रेम को दिखाती है।

अगर टच रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट दोनों ही 60Hz पर क्लॉक होंगे तो ट्रैकिंग और इमेज रिफ्रेशिंग मेल खाते हैं और एनीमेशन एक मामूली से अंतराल के बाद दिखाई देते हैं। लेकिन अगर टच रिफ्रेश रेट 120Hz हो और डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आये तो एनीमेशन काफी शार्प और स्मूथ दिखाई देंगे, लेकिन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के बराबर स्मूथ होना, फिर भी मुमकिन नहीं है।

144Hz डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Asus ROG Phone 5

Asus ROG Phone 5 उन चुनिंदा स्मार्टफोनों में से एक है, जिसमें आपको 144Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। ये एक गेमिंग फ़ोन है जिसमें Qualcomm का पिछले साल वाला यानि Snapdragon 888 चिपसेट है। इसमें आपको  6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 के साथ मिलती है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, DCI-P3 कलर स्केल, HDR10, और SDR से HDR अपस्केलिंग जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी आपको 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा आपको यहां 16GB तक की LPDDR5 RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है।

ASUS के 144Hz डिस्प्ले वाले फ़ोन

2. Xiaomi Mi 10T

Xiaomi Mi 10T, थोड़ा पुराण फ़ोन ज़रूर है, लेकिन इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आने वाले इस फ़ोन में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है।

इस स्मार्टफोन में भी 64MP मुख्य कैमरा के साथ 20MP और 8MP के ट्रिपल कैमरा मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी यहां 20MP का पंच-होल कैमरा मिलता है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग मौजूद है।

  • Xiaomi Mi 10T Pro 5G में भी 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ही है।

3. Moto Edge 20 Pro

मोटोरोला का Moto Edge 20 Pro भी कुछ समय पहले लॉन्च हुआ नया फ़ोन है। Android 11 के साथ लगभग स्टॉक एंड्राइड का अनुभव देने वाले इस फ़ोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर कवरेज, HDR 10+ सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ दी गयी है।

इसके अलावा फ़ोन में 108MP का मुख्य कैमरा, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफ़ोटो कैमरा रियर पैनल पर मौजूद हैं और सेल्फी क्लिक करने वालों को यहां 32MP सेंसर दिया है।

इसमें आपको Snapdragon 870 चिपसेट, UFS 3.1 स्टोरेज और 4500mAh की बैटरी के साथ 30W चार्जिंग मिलती है।

  • Moto Edge 20 में भी 144Hz डिस्प्ले है।

120Hz रिफ्रेश रेट वाले बेस्ट फोन

1. Samsung Galaxy Z Fold 3 and Flip 3

Samsung के नए फोल्डेबल फोनों में भी आपको 120Hz डिस्प्ले मिलती है। हम बात कर रहे हैं भारत में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G की। इन दोनों स्मार्टफोनों में Samsung की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गयी हैं।

इस डिस्प्ले को कंपनी ने इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले (Infinity Flex display) का नाम दिया है। Galaxy Fold में मुख्य स्क्रीन तो काफी बड़ी है ही, लेकिन कवर स्क्रीन भी यहाँ 6.2 इंच की है जो रेगुलर फ़ोन की तरह इस्तेमाल करने पर  काफी बड़ी लगती है। वहीँ Flip में 6.7 इंच की मुख्य स्क्रीन है।

Galaxy Z Fold 3 5G में आपको Qualcomm का Snapdragon 888 चिपसेट, 12GB की LPDDR5 RAM और 512GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। जबकि Galaxy  Z Flip 3 5G में आपको यही प्रोसेसर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है।

Samsung के 120Hz डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

2. Samsung Galaxy S21/S21+ & Galaxy S21 Ultra

Samsung Galaxy S21 Ultra कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 2K रेज़ॉल्यूशन पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया है। Galaxy S21 सीरीज़ के बाकी फोनों Galaxy S21 और Galaxy S21+ में भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इनकी ख़ासियत ये भी है कि इन स्मार्टफोनों में आप 10Hz से 120Hz बीच रिफ्रेश रेट सेट कर सकते हैं।

लेकिन इतना तो हम कह सकते हैं कि स्पेसिफिकेशन जो भी हो, Samsung के इन फ्लैगशिप फोनों की डिस्प्ले कमाल की है। कीमतें ऊँची हैं, लेकिन इन कीमतों पर ये खरे उतरते हैं। इनमें आपको Exynos 2100 चिप, 16GB तक की LPDDR5 RAM, और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

3. OnePlus 9 Pro

OnePlus 7 सीरीज़ में जब हाई रिफ्रेश रेट आया, तो ये फ़ीचर प्रचलित हुआ। भारत में इस तकनीक को लाने के लिए आप OnePlus को श्रेय दे सकते हैं। OnePlus 9 Pro जो इस साल आया है, में भी 6.7 इंच की 120Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, QHD (2K) रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है।

9 Pro

इस फ्लैगशिप फ़ोन में भी फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 ही है। साथ में LPDDR5 RAM और UFS 3.0 स्टोरेज मौजूद है। इस स्मार्टफोन में Hassleblad द्वारा रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसका परफॉरमेंस काफी अच्छा है। साथ इसमें 65W फ़ास्ट चार्जिंग भी है।

OnePlus के 120Hz डिस्प्ले वाले फ़ोन

4. Xiaomi Mi 11 Ultra

Mi 11 Ultra भी Xiaomi का भारत में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें 120Hz डिस्प्ले है। फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले के अलावा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 888 5nm चिपसेट और 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है।

मुख्य 50MP का परफॉरमेंस अच्छा है, फ़ास्ट चार्जिंग है और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ ये फ़ोन भारत में उपलब्ध है।

Xiaomi के 120Hz डिस्प्ले वाले फ़ोन

5. Vivo X70 Pro Plus

Vivo X70 Pro Plus में ड्यूल कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें भी Snapdragon 888+ चिपसेट है। हालांकि इस स्मार्टफोन की ख़ासियत इसके कैमरे हैं, जिनकी परफॉरमेंस बेहतरीन है और साथ में गिम्बल कैमरा के साथ आपको लो-लाइट फोटोग्राफी भी काफी अच्छी मिलती है।

Vivo X70 Pro+ और Vivo X70 Pro 5G दोनों में 120Hz डिस्प्ले हैं, लेकिन चिपसेट यहां अलग हैं।

Vivo फ़ोन जो 120Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं

6. Realme GT 5G

Realme GT 5G, जिसे भारत में भी काफी सराहा गया है, में भी आपको 6.43-इंच की sAMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले में 100% DCI-P3 कलर कवरेज और 1000 निट्स ब्राइटनेस भी है।

इसके अन्य फीचरों में Snapdragon 888 चिपसेट, 12GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज, 4500mAh बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग, 64MP मुख्य कैमरा समेत तीन रियर कैमरे, इत्यादि शामिल हैं।

Realme के अन्य 120Hz डिस्प्ले वाले फ़ोन

Moto G40 Fusion

90Hz डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Motorola Edge 20 Fusion

मिड-रेंज में उपलब्ध Edge 20 Fusion में आपको 6.67 इंच की 90Hz डिस्प्ले मिलती है। फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आने वाले इस AMOLED पैनल पर आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 108MP मुख्य कैमरा सहित ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही फ़ोन में स्टॉक एंड्राइड का अनुभव, 5000mAh की बैटरी और 30W की टर्बो चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हैं।

2. Redmi Note 11T 5G

पिछले महीने ही लॉन्च हुआ ये 5G फ़ोन भी 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिला गिलास प्रोटेक्शन के साथ मिलती है। ये एक किफ़ायती फ़ोन है, जिसमें कंपनी ने ओक्टा कोर Dimensity 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसकी परफॉरमेंस अच्छी है।

इसके अलावा और भी स्मार्टफोन हैं जो 90Hz डिस्प्ले के साथ भारत में अच्छी कीमतों पर उपलब्ध हैं। इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं।

साल 2021 में 90Hz डिस्प्ले वाले सभी स्मार्टफोन 

Vivo X50 Pro
Vivo V21 5G
Samsung Galaxy A72
Samsung Galaxy A52
Samsung Galaxy F22
Samsung Galaxy F42 5G
Samsung Galaxy A22 5G
Samsung Galaxy M32
Samsung Galaxy M12
OnePlus 8
OnePlus Nord 2
OnePlus Nord CE 5G
OnePlus Nord 2 Pac Man Limited Edition
Xiaomi Redmi 10 Prime
Xiaomi Redmi Note 10T 5G
Xiaomi Mi 10 5G
Xiaomi Mi 11 Lite
Xiaomi Mi 11 Lite NE 5G
POCO M3 Pro 5G
Realme 8s 5G
Realme 8 5G
Realme Narzo 30 5G
OPPO Reno 6
OPPO Reno 6 Pro 5G
Lava Agni 5G
Asus Zenfone 7 Pro
Asus Zenfone 7

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageअक्टूबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

सितम्बर के महीने में हमने कई बड़े लॉन्च देखे, जिनमें नयी iPhone 16 सीरीज़ भी शामिल है और एंड्रॉइड फोनों को देखें तो, इनमें Moto Razr 50, Samsung Galaxy S24 FE, और Vivo V40e जैसे फोन शामिल हैं। लेकिन वहीँ अक्टूबर के महीने में Qualcomm का नया फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 और MediaTek …

Image144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट काफी मायने रखता है। वैसे तो हाई रिफ्रेश रेट फीचर ज्यादातर PC-गेमिंग में इस्तेमाल होगा है लेकिन अब यह मोबाइल फ़ोनों का भी काफी जरूरी अवयव बन गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट से आगे निकलते हुए कंपनी अब 120Hz पर काफी फोकस कर रही है। हाल ही …

Image25000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

5G नेटवर्क बिछना शुरू हो गया है और साल के अंत तक मेट्रो सिटीज़ में ये मिलने भी लगेगा और 2023 में धीरे धीरे पूरे भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा। समय के साथ-साथ 5G स्मार्टफोनों की मांग भी बढ़ रही है और लगभग सभी कंपनियां मिड-रेंज में जो भी फ़ोन लॉन्च कर रही हैं, …

ImageRealme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई- कीमतें 17,999 रुपए से शुरू

Realme 13 Pro सीरीज़ के बाद कंपनी ने आज Realme 13 सीरीज़ भारत में लॉन्च की है। इसमें भी दो स्मार्टफोन हैं – realme 13 5G और realme 13+ 5G। इन दोनों स्मार्टफोनों में जहां चिपसेट, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग में अंतर है, वहीँ दोनों में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और …

Realme Pad 2 Lite 2K डिस्प्ले के साथ भारत में लांच; जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने आज भारत में Realme P2 Pro के साथ अपना शानदार टेबलेट Realme Pad 2 Lite भी लॉन्च कर दिया है। इस टेबलेट में आपको 2K रिसोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट देगा। ये टेबलेट Eye Comfort डिस्प्ले फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आगे Realme Pad 2 …

Discuss

1 Comment
User
Mira vishwanath Belekar
Anonymous
4 years ago

Good phone

Reply

Related Products