नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगर आप एक नए स्मार्टफोन के इंतज़ार में हैं, तो कुछ दिन और ठहर जाइये, क्योंकि अक्टूबर में MediaTek और Qualcomm के नए फ्लैगशिप चिपसेट आने के बाद, लगभग सभी बड़ी कंपनियों के अपने नए स्मार्टफोनों की घोषणा की है, जो आपको नवंबर में देखने को मिलेंगे।

अगले महीने कई बड़े ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाले हैं, जिनमें Xiaomi, OnePlus, Realme, और iQOO के फ्लैगशिप मॉडल शामिल हैं। इन सभी में Qualcomm का नवीनतम Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी देने में सक्षम है। इस चिपसेट में Oryon CPU, पिछले फ्लैगशिप चिप के मुकाबले बेहतर Adreno GPU और Hexagon NPU है, जो इन फोनों को और भी दमदार बनाने में सक्षम हैं।

अगले महीने ये कंपनियां अपने कौन से फ्लैगशिप फ़ोन लेकर आने वाली हैं, इसकी घोषणा भी उन्होंने कर दी है और इन सभी फोनों के नाम और उनके मुख्य फ़ीचर हम यहां बता रहे हैं। तो देखिये कि नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन में से आपका अलग फ़ोन कौन सा होगा।

नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024

Realme GT 7 Pro 5G

Realme GT 7 Pro’s Mars Design orange color variant

Realme GT 7 Pro 5G को लेकर कई चर्चाएं हम सुन चुके हैं। ये फ़ोन नए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ चीन में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही नवंबर के अंत तक ये भारतीय बाज़ार में भी दस्तक दे सकता है। फ़ोन में Android 15 सॉफ्टवेयर, 16GB तक की LPDDR5x रैम, 512GB/1TB तक की स्टोरेज जैसे पावरफुल फ़ीचर होंगे। इसके अलावा इसमें 6.78-इंच डिस्प्ले, 6500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होंगे, जो इसे एक दमदार फ्लैगशिप फ़ोन बनाते हैं।

Realme की GT 7 Pro का डिज़ाइन भी कंपनी ने टीज़ किया है और ये एक अनोखे Mars-प्रेरित डिज़ाइन के साथ आने वाला है। इसके अलावा ये टाइटेनियम (Titanium) और सफ़ेद (White) रंग के विकल्पों में भी उपलब्ध होगा। फ़ोन की बनावट में एविएशन-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूत और प्रीमियम लुक देता है।

iQOO 13 5G

iQOO 13 5G भी 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। इस फ्लैगशिप फ़ोन के लिए कंपनी फिर एक बार BMW ब्रांडिंग इस्तेमाल करेगी। ये भी Snapdragon 8 Elite चिप के साथ ही आएगा। हालांकि बाकी फ़ीचर कन्फर्म नहीं है, लेकिन अब तक सामने आयी खबरें बताती हैं कि इसमें 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 2K रेज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसे फीचर हो सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन में 16GB तक की रैम, 512GB तक की स्टोरेज के साथ हाई परफॉरमेंस का दावा भी है। इसके अलावा ये फ़ोन बड़ी 6150mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं। वहीँ भारत में ये फ़ोन नवंबर तीसरे या चौथे हफ्ते में दिखाई देने की खबरें हैं।

Oppo Find X8 सीरीज़

नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

Oppo ने भी MediaTek का नया चिप लॉन्च होने के बाद, हाल ही में चीन में Find X8 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro शामिल हैं। चीन में लॉन्च के दौरान कहा है कि ये फ़ोन जल्द ही भारत में भी आएंगे, लेकिन लॉन्च की तारीख़ की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि लीक हुई कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि इन दोनों स्मार्टफोनों के भारत में नवंबर में लॉन्च होने की संभावना है।

Oppo Find X8 में 6.59 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, वहीँ Find X8 Pro में थोड़ा बड़ा 6.78 इंच का LTPO OLED पैनल है। दोनों स्क्रीन 1600 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं। जहां Find X8 में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा है। वहीं, Find X8 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और एक बड़ा पेरिस्कोप सेंसर है।

इसके अलावा इन फोनों में Oppo ने एक क्विक बटन भी दिया है, जो शटर के रूप में काम कर सकता है, और ज़ूम कंट्रोल जैसे फ़ीचर ऑफर करता है। ये बटन Apple के Camera control बटन के आने के बाद कुछ एंड्रॉइड कम्पनियां अपने फोनों में दे रही हैं। इन दोनों में MediaTek का हाल ही में लॉन्च हुआ फ्लैगशिप Dimensity 9400 चिपसेट है और ये ColorOS 15 पर चलते हैं। बैटरी की बात करें तो, Find X8 में 5630mAh की बैटरी और X8 Pro में 5910mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों में फ़ास्ट चार्जिंग (80W वायर्ड और 50W वायरलेस) सपोर्ट एक सा है। साथ ही दोनों IP69 रेटिंग के साथ वाटर और धूल से सुरक्षित हैं। चीन में Oppo Find X8 की शुरुआती कीमत लगभग 50,000 रुपये और X8 Pro की कीमत करीब 63,000 रुपये है।

Xiaomi 15 सीरीज़

नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

Xiaomi अपनी Xiaomi 15 सीरीज़ को चीन में 29 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है, इसमें दो स्मार्टफोन – Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro शामिल होंगे। वहीँ भारत में ये फ़ोन नवंबर में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल होंगे। Xiaomi 15 में 6.36-इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि Xiaomi 15 Pro में 6.78-इंच का। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। लेकिन ये दोनों Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएंगे। इनमें पिछले साल का फ्लैगशिपचिप होगा, जो काफी पावरफुल है, लेकिन Qualcomm का नया फ्लैगशिप नहीं।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro दोनों में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीँ दोनों में से Pro मॉडल में 6100mAh की बैटरी मिलने के आसार हैं। साथ ही कीमत को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 सीरीज़, Xiaomi 14 सीरीज़ की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है।

Nothing Phone 2a (Community Edition)

Nothing भी 30 अक्टूबर को भारत में अपना नया Nothing Phone 2a Community Edition लॉन्च करने जा रहा है। यह मॉडल Nothing Phone (2a) के मॉडल से डिज़ाइन और पैकेजिंग के मामले में अलग होगा। इसका डिज़ाइन “फॉस्फोरेसेंस” कॉन्सेप्ट से लिया आज्ञा है, और इसीलिए फोन को ग्रीन फिनिश के साथ पेश किया जायेगा, जो अंधेरे में चमकती होगी। थीम के अनुसार, वॉलपेपर और पैकेजिंग को भी खासतौर पर इसके ग्लोइंग डिज़ाइन के अनुसार ही बनाया जायेगा। वहीँ स्पेसिफिकेशनों के मामले में ये फ़ोन बिलकुल वैसा ही होगा। इसमें भी Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, रियर में 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर, 5000mAh की बैटरी और साथ में 45W फास्ट चार्जिंग भी होगी।

OnePlus 13

नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

OnePlus 13 5G भी 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दिए हैं। इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 6000mAh बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये भी Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें OxygenOS 15 आएगा, जो Android 14 पर आधारित होगा। इसके अलावा फ़ोन में 24GB की रैम, 1TB की स्टोरेज, LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और Rain Touch 2.0 फीचर सपोर्ट जैसे फ़ीचर होंगे।

OnePlus 13 5G में में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, और 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल समेत ट्रिपल रियर कैमरा होंगे।

Vivo X200 सीरीज़

Vivo ने चीन में अपनी X200 सीरीज़ को अक्टूबर में ही लॉन्च कर दिया है। ये भी नवंबर में भारत में आएगी। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल हैं – Vivo X200 और Vivo X200 Pro, जो काफी आकर्षक और कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आते हैं। Vivo X200 Pro में 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन एक OLED पैनल के साथ आते हैं और दोनों में नया फ्लैगशिप Dimensity 9400 चिपसेट है। Pro वैरिएंट में 6000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 14C

नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

Redmi 14C, वियतनाम में लॉन्च हो चुका है और अब नवंबर 2024 में भारत में आ सकता है। इसका भारतीय मॉडल गीकबेंच पर भी देखा गया है, जहां फ़ोन का सिंगल कोर स्कोर 917 और मल्टी-कोर स्कोर 2182 पॉइंट्स रहा। ये फ़ोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट (जो हाल ही में लॉन्च हुआ है), 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचरों से लैस होगा। साथ ही इसमें 8GB रैम, 50MP मुख्य कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा भी होगा। ये सभी फ़ीचर आपको इस फ़ोन में लगभग ₹10,000 – 12,000 रुपए के बीच में मिल सकते हैं, जो इसे एक अच्छा बजट फ़ोन विकल्प बनाते हैं। फ़ोन को वियतनाम में बैंगनी, नीले, काले और हरे रंगों में पेश किया गया है, भारत में भी ये फ़ोन इन सभी रंगों में आ सकता है।

Poco C75 5G

Poco C75 5G भी ग्लोबली (विश्व स्तर पर) लॉन्च हों चुका है और ये भी नवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 चिपसेट पर चलता है और साथ में 8GB तक की RAM है। इसके अलावा फ़ोन में 6.88-इंच की एचडी+ LCD डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा और 5160mAh की बड़ी बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। ये एक बजट फ़ोन होगा, जिसमें आपको केवल 18W तक की चार्जिंग स्पीड ही मिलेगी, इसके अलावा इस 5G फ़ोन में Bluetooth 5.4, NFC, और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर भी शामिल होंगे।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageGoogle Pixel 9 Pro रिव्यु: प्रीमियम और आकर्षक कॉम्पैक्ट फ़ोन ?

Google Pixel 9 सीरीज़ पिछले महीने आ चुकी है। लेकिन अब इस सीरीज़ में शामिल हुआ है Android 15 और Pixel फोनों की खासियत ये है कि इनमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड मिलता है, जिसका अनुभव काफी क्लीन है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन – Google Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro और Pixel 9 …

ImageQualcomm Tech Summit 2021 में लॉन्च हो सकता है Snapdragon 898; मुख्य फ़ीचर हुए लीक

Qualcomm ने अपने इस साल के Tech Summit की घोषणा कर दी है। ये कंपनी का सालाना और बड़ा इवेंट है, जिसमें इस बार नए फ्लैगशिप चिपसेट और Snapdragon 888 के सक्सेसर Snapdragon 898 से पर्दा उठने की उम्मीद है। ये इवेंट 30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगा और Qualcomm के पिछले …

ImageMediaTek लॉन्च करेगा Dimensity 2000 फ़्लैगशिप चिपसेट; Snapdragon 898 चिप से होगी टकरार

एक स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है चिपसेट, जो उसके परफॉरमेंस का दारोमदार संभालता है। लेकिन जहां स्मार्टफोन की दुनिया में इतना ज्यादा प्रतियोगिता का माहौल है। वहीँ चिपसेट की दुनिया में कुछ चुनिंदा कम्पनियाँ ही चिपसेट का निर्माण करती हैं और कुछ चिप ही हैं जिनके बीच तुलना की जा सकती है। ज़्यादातर …

Imageदिसंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

साल 2024 का आखिरी महीना स्मार्टफोन फैंस के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। नए डिज़ाइन , पावरफुल फीचर्स और सबसे ख़ास हाल ही लॉन्च हुए नए Qualcomm और MediaTek के चिपसेटों के साथ, दिसंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। आने वाले महीने में कई फ्लैगशिप …

Imageअगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024

अगस्त 2024 में भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोनों की बारिश होने वाली है। Pixel 9 सीरीज़ जैसे फ्लैगशिप फोनों के अलावा इस महीने मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V40 सीरीज़, Motorola Edge 50 और Poco का किफायती फ़ोन Poco M6 Plus, इत्यादि कई स्मार्टफोन नज़र आएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगस्त 2024 में लॉन्च होने …

Discuss

Be the first to leave a comment.