Home न्यूज़ सैमसंग ला सकता है अपने OLED टीवी वापस: रिपोर्ट

सैमसंग ला सकता है अपने OLED टीवी वापस: रिपोर्ट

0

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने OLED टीवी टेक्नोलॉजी को दोबारा से मार्किट में ला सकता है। वर्ष 2015 में कंपनी ने इस टीवी को छोड़ दिया था क्योकि OLED पेनल्स की लागत काफी ज्यादा थी। इस टेक की कमी को पूरा करने के लिए कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 4K-Ultra HD LCD पेनल्स की तरफ अपना ध्यान लगाया था।(Read in English)

लेकिन हाल ही की कुछ रिपोर्ट्स से पता लगता है की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाईस-चेयरमैन ली जे-योंग (Lee Jae-Yong) ने दोबारा से इस तरफ ध्यान देते हुए OLED टीवी डिपार्टमेंट को रि-स्टोर करने के निर्देश दिए है। ली ने यह आर्डर कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखने के बाद ही दिया है जो शायद एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: 5 बेस्ट Xiaomi Redmi Note 5 विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते हैं

OLED TV पर फिर विचार क्यों?

सैमसंग ने जब OLED टीवी के प्रोडक्शन को बंद किया तो सबसे ज्यादा फायदा LG को हुआ क्योकि साउथ कोरिया में सिर्फ LG ही अकेली कंपनी थी जो OLED टीवी का प्रोडक्शन कर रही थी। LG ने इस मौके का फायदा उठाया और OLED पेनल्स और प्रोडक्ट में काफी अच्छा इवेस्टमेंट किया। जिसका ताज़ा उदाहरण यही है की 2020 तक LG अपने OLED बिज़नस में लगभग 18.8 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुकी होगी।

दूसरी तरफ, सैमसंग ने अपने ग्राहकों का OLED टेक्नोलॉजी से ध्यान हटाने के लिए अपनी नयी QLED टीवी टेक्नोलॉजी को बढावा देना शुरू कर दिया। कंपनी ने कहा की यह टेक्नोलॉजी मोबाइल से बड़ी किसी भी डिवाइस के लिए उपयुक्त नहीं है। यहाँ कंपनी द्वारा वजह यह बताई गयी की इन OLED पैनल के लाइट-डायोड से ऊर्जा का उत्सर्जन किसी भी सामान्य LED के बराबर ही होता है जो लाभप्रद नहीं है।

यह भी पढ़े: Xiaomi BlackShark गेमिंग स्मार्टफ़ोन Snapdragon 845 SoC के साथ देखा गया

इसी क्रम में सैमसंग ने अपने टीवी में बेहतर QLED डिस्प्ले देना शुरू कर दिया और अपने OLED को सिर्फ मोबाइल फ़ोन और स्मार्टवॉचेस तक ही सीमित रखा।

लेकिन अब आई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने OLED टेक्नोलॉजी की तरफ दुबारा रुख कर रही है। etnews वेबसाइट के आनुसार, सैमसंग जल्द ही अपने QD-OLED टेक्नोलॉजी युक्त टीवी के साथ बाज़ार में आ सकता है, जो क्वांटम डॉट के द्वारा कलर-बेनिफिट्स और ब्राइटनेस में काफी लाभ देगी।

यह जानना काफी रोचक होगा की सैमसंग कब और कैसे अपने OLED टीवी टेक्नोलॉजी के साथ बाज़ार में आएगा। लेकिन यहाँ ध्यान देना होगा की पुराने बिज़नस में वापसी करने का मतलब यह नहीं है की कंपनी अपने QLED टीवी पेनल्स पर ध्यान देना बंद कर देगी।

11 Android P Features: Exciting Changes Coming to the Next Android Version

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version