Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 में साल के तीन सबसे पॉपुलर स्मार्टफोनों से पर्दा उठा। हम बात कर रहे हैं – Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, और Samsung Galaxy S25 Ultra की। इस पूरी सीरीज़ में सबसे प्रीमियम है Galaxy S25 Ultra, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आया है इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, 1TB तक की स्टोरेज, और QHD+ AMOLED डिस्प्ले जैसे ज़बरदस्त फ़ीचर हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत
- 12+256GB – 1,29,999 रुपए
- 12+512GB – 1,41,999 रुपए
- 12+1TB – 1,65,999 रुपए

Samsung Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशन
Galaxy S25 Ultra के डिज़ाइन में कुछ अंतर हैं, हालांकि ये आपको एकदम नज़र नहीं आएंगे। इसके कैमरा के रिंग में अंतर दिखेगा, और ये अब उसी रंग में होंगे, जो रियर पैनल का रंग है। इसके अलावा ये फ़ोन S सीरीज़ का सबसे पतला फ़ोन है और इसका वज़न भी पहले के मुकाबले में कम हुआ है। S24 Ultra का माप 162.3 X 79 X 8.6 mm है, जबकि नए S25 Ultra का माप 162.8 x 77.6 x 8.2 mm है। फ़ोन का वज़न भी मात्र 218 ग्राम है।
इसके अलावा फ़ोन में ज़्यादा कुछ बदला नहीं है। स्क्रीन साइज़ में 0.1mm का अंतर है, कैमरा और बैटरी लगभग S24 Ultra के समान हैं। हालांकि प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर अलग हैं और कुछ नए AI फीचर जोड़े गए हैं।
Galaxy S25 Ultra में 6.9-इंच की QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसमें HDR10+ सपोर्ट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Armor 2 इसकी सुरक्षा कर रहा है। ये फ़ोन भी S24 और S24 Plus की तरह ओक्टा कोर Snapdragon 8 Elite पर काम करता है, लेकिन इसमें 12GB तक की रैम के साथ 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है।

इसमें भी आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे, लेकिन अल्ट्रा वाइड लेंस अलग है। इसके रियर पैनल पर 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर (5x ज़ूम तक), 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद हैं। S25 Ultra में भी 5000mAh बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग और 15W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस बार आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलेगा।
इसमें भी आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे, लेकिन अल्ट्रा वाइड लेंस अलग है। इसके रियर पैनल पर 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर (5x ज़ूम तक), 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद हैं। S25 Ultra में भी 5000mAh बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग और 15W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस बार आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलेगा।
ये भी नए Android 15 आधारित OneUI 7 के साथ आएगा और इस पर 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। इसके साथ कई AI टूल्स को अपग्रेड किया गया है, जैसे – Google Circle to Search, Call Transcript, Writing Assist, और Drawing Assist, अब ये फ़ीचर पहले से बेहतर काम कर पाएंगे। इसके अलावा Galaxy S25 सीरीज़ के सभी फोनों में अब आप स्मार्ट सर्च कर सकते हैं, जो आपको अगले कदम के लिए सुझाव देगा। साथ ही ये फोन ऐप्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा देता है, जिससे आप तेज़ी से GIF शेयर कर सकते हैं या इवेंट डिटेल्स को सेव कर सकते हैं, इत्यादि। फोटोग्राफी को बेहतर करने के लिए भी इसमें Pro Vision Engine है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।