Samsung ने हाल ही में अपनी Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें फिलहाल तीन मॉडल्स को शामिल किया गया है। इस लेख में हमनें इस सीरीज के तीनों मॉडल्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, और Samsung Galaxy S25 Ultra इन तीनों फोन्स की भारतीय कीमत और प्री ऑर्डर ऑफर्स से संबंधित जानकारी साझा की है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च; देखें इस प्रीमियम में फ़ोन में नया क्या है?
Galaxy S25 सीरीज भारतीय कीमत
फिलहाल इस सीरीज के सभी फोन्स की प्री बुकिंग शुरू है, फोन की बिक्री 7 फरवरी 2025 से शुरू होगी। कीमत की बात करें, तो Galaxy S25 सीरीज की भारतीय कीमत कुछ इस प्रकार है:
Galaxy S25 की कीमत
- 12GB + 256GB: 80,999 रुपए
- 12GB + 512GB: 92,999 रुपए
इस फोन को Icyblue, Silver Shadow, Navy, और Mint इन चार रंगों में पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त Blueblack, Coralred, और Pinkgold ये तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Galaxy S25+ की कीमत
- 12GB + 256GB: 99,999 रुपए
- 12GB + 512GB: 1,11,999 रुपए
इस फोन को Navy, Silver Shadow इन दो रंगों में ही पेश किया गया है, और ये भी Blueblack, Coralred, और Pinkgold ये तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Galaxy S25 Ultra की कीमत
- 12GB + 256GB: 1,29,999 रुपए
- 12GB + 512GB: 1,41,999 रुपए
- 12GB + 1TB: 1,65,999 रुपए
इस फोन को Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Whitesilver, और Titanium Black इन चार रंगों में पेश किया गया है। इसके साथ आपको Titanium Jadegreen, Titanium Jetblack, और Titanium Pinkgold ये तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
Galaxy S25 सीरीज प्री ऑर्डर ऑफर्स
यदि आप इस सीरीज के किसी भी फोन को लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको इसे अभी से बुक कर लेना चाहिए, क्योंकि प्री बुकिंग पर इसके साथ कमाल के ऑफर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 Ultra की बुकिंग पर 21,000 रूपये तक के फायदें मिलेंगे, जिसमें 9,000 रूपये का अपग्रेड बोनस, और 12,000 रुपए का स्टोरेज अपग्रेड ऑप्शन भी शामिल है। इस अपग्रेड बोनस के साथ आप 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत पर इसका 12GB + 512GB वैरिएंट खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें आप 9 महीने को अवधि वाली नो कॉस्ट EMI पर 7,000 रूपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।
बात करें अन्य दो मॉडल्स की तो Galaxy S25+ पर 12,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं, जिससे 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत पर इसके 12GB + 512GB वैरिएंट को खरीदा जा सकता है। Galaxy S25 पर भी आपको 11,000 रूपये तक के फायदें मिलेंगे। इन दोनों फोन्स पर NBFC के माध्यम से 24 महीनों तक की नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलती है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 और S25 Plus लॉन्च: नयी सीरीज़ में मिलेंगे धमाकेदार फ़ीचर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।