Home न्यूज़ Samsung Galaxy S10 का 5G वरिएन्त हुआ लांच: मिलेगा बेहतर कैमरा और...

Samsung Galaxy S10 का 5G वरिएन्त हुआ लांच: मिलेगा बेहतर कैमरा और तेज़ चार्जिंग के साथ

0
Samsung Galaxy S10 5G
Source: Samsung

Samsung Galaxy S10-सीरीज ने साल 2019 के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोनों के लिए बार को काफी ऊँचे लेवल पर सेट कर दिया है। लांच इवेंट में ही सैमसंग ने अपने S10 के 5G वरिएन्त के बार में बात की थी और जल्दी ही लांच करने का वादा भी किया गया था। S10 5G वरिएन्त में आपको सिर्फ लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन ही नहीं बल्कि बेहतर कैमरा सिस्टम और 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का रिव्यु: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy S10 5G की कीमत

S10 5G की कीमत साउथ कोरिया में 1.39M won (लगभग 85,032 रुपए) रखी है। कंपनी ने लांच ऑफर में डिवाइस के साथ Galaxy Buds भी आपको फ्री में उपलब्ध होंगे। सैमसंग के अनुसार डिवाइस के लिए प्री-आर्डर US में 18 अप्रैल से हो जायेंगे और 16 मई से डिवाइस स्टोर पर उपलब्ध होगी।

Samsung Galaxy S10 5G: क्या है इसमें ख़ास?

यह तो साफ़ है की इस वरिएन्त की बिक्री का मुख्य कारण इसका 5G सपोर्ट होना ही रहेगा क्योकि यह पहला 5G कमर्शियल फोन है। लेकिन क्या यूजर सिर्फ 5G सपोर्ट के कारण इस डिवाइस को खरीदेंगे? तो उसका जवाब है की इस 5G वरिएन्त में कंपनी ने कुछ ख़ास और पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन पेश किये है।

S10 5G वरिएन्त में आपको s10+ की 6.4-इंच की डिस्प्ले की तुलना में 6.7-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस बड़ी sAMOLED डिस्प्ले का रेज़ोलुशन 1440×3040 पिक्सेल रखा गया है।

सोर्स-सैमसंग

डिवाइस के पीछे की तरफ देखे तो यहाँ पर आपको एक एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा तो एक ToF सेंसर है जिसकी सहायता से कैमरा सेटअप और भी बेहतर डेप्थ-इफ़ेक्ट, लो-लाइट में बेहतर डिटेल्स के साथ-साथ जल्दी से फोकस करने में भी मदद होगी।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10e रिव्यु: सैमसंग S10+ के कॉम्पैक्ट वरिएन्त से कुछ ज्यादा

Samsung Galaxy S10 5G में आपको exynos Modem 5100 दिया गया है जो 5G मल्टी-मोड चिपसेट के साथ पेश की गयी है। कंपनी ने हाल ही में 5G चिपसेट की प्रोडक्शन भी काफी बड़े स्तर पर शुरू कर दी है। यह नया वरिएन्त UFS 3.0 आधिरत 256GB स्टोरेज के साथ 8GB LPDDR4X रैम के साथ दिया गया है। 4500mAh की बड़ी बैटरी आपको बेहतर बैकअप देगी तथा सैमसंग ने यहाँ पर 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy S10 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy S10 5G
डिस्प्ले 6.7-इंच, 1440 x 3040 पिक्सेल (QHD+), AMOLED HDR 10, गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसेसर क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855
1×2.8 GHz Kryo 485 + 3×2.4 GHz Kryo 485 + 4×1.7 GHz Kryo 485
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 256GB, 512GB (हाइब्रिड सिम स्लॉट)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित One UI
रियर कैमरा
  • प्राइमरी: 12 MP, f/1.5-2.4, 26mm (वाइड), 1/2.55″, 1.4µm, ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS
  • टेलीफ़ोटो: 12 MP, f/2.4, 52mm (टेलीफ़ोटो), 1/3.6″, 1.0µm, AF, OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
  • अल्ट्रावाइड: 16 MP, f/2.2, 12mm
  • ToF डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा
  • 10 MP, f/1.9, ड्यूल पिक्सेल PDAF
  • 8 MP, f/2.2, डेप्थ सेंसर
माप और वजन 157.3 x 74.7 x 8.2 mm, 185 ग्राम
अन्य अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, डॉल्बी अट्मोस, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi
बैटरी 4500mAh, 25Wफ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
Galaxy S10 Plus की कीमत: लगभग 85032 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version