Home Uncategorized 3GB RAM और Super AMOLED Display के साथ Samsung ने पेश किया...

3GB RAM और Super AMOLED Display के साथ Samsung ने पेश किया Galaxy J5 Pro , जानिए इसकी खूबियाँ

0

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने थाईलैंड में अपनी लोकप्रिय J सीरीज का विस्तार करते हुए Galaxy J5 Pro को पेश किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। (Read in english)

इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें, तो Galaxy J5 Pro, 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले (720 x 1280 पी एचडी रिजोल्यूशन) के साथ आता है। यह  नवीनतम एंड्रॉइड नोगाैट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें कंपनी की टचविज़ UI का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में

यह फ़ोन इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च हुए गैलेक्सी जे 5 के नए संस्करण के रूप में पहचाना जा रहा है। हालांकि इसकी रैम और स्टोरेज में कुछ बदलाव किये गए हैं, साथ ही यह अन्य फोनों से अलग एक प्रीमियम मेटल बिल्ड फोन है।

जे 5 प्रो सैमसंग के एक्सिनोस 7870 1.8GHz ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसमें माली-T830 MP2 GPU के साथ 3GB रैम दी गयी है। फोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32GB है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से और भी बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, फोन में f/1.7 एपर्चर लेंस वाला 13MP का कैमरा है, जो LED फ्लैश जैसी सुविधाओं के साथ आता है। साथ ही फोन में सामने की तरफ f/1.9 एपर्चर वाला 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हालिया लांच हुए Samsung Galaxy J7 Max और J7 Pro पर एक नज़र

फोन की उल्लेखनीय विशिष्टताओं एक फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है, जिसे फोन के होम बटन में जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 3,000mAh की बैटरी इस्तेमाल की गयी है।

खैर, जैसा कि उल्लेख किया गया है, गैलेक्सी जे 5 प्रो फिलहाल थाईलैंड में ही खरीदारी के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत 9,990 Thai Baht (लगभग 19,000 भारतीय रुपये) है।

कंपनी ने अभी तक फोन की वैश्विक रिलीज के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy J5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Model Samsung Galaxy J5 Pro
Display 5.2-Inch, HD Super AMOLED (720 x 1280p HD resolution)
Processor 1.8GHz octa-core Exynos 7870 Processor
RAM 3GB
Internal Storage 32GB
Software Android Nougat 7.0
Primary Camera 13MP Rear Camera, f/1.7 aperture, LED flash
Secondary Camera 13MP selfie camera, f/1.9 aperture
Dimensions and Weight TBA
Battery 3,000mAh
Others TBA
Price TBA

यह भी पढ़ें: Galaxy Note 8 को लेकर अब तक हुए खुलासे, लीक तथा जानकारियों पर एक नज़र

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version