Samsung ने 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अपना शानदार बजत फ्रेंडली फ़ोन Samsung Galaxy F05 भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन को Galaxy F04 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है, इस फ़ोन को वीगन लेदर फिनिश के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें 2 साल के OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। फ़ोन को काफी कम कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन फि भी इसमें कुछ बेहतर फीचर्स को शामिल किया गया है। आगे Samsung Galaxy F05 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़े: एक्सक्लूसिव: vivo V40e 5G कैमरा, IP रेटिंग, और अपेक्षित कीमत हुई रिवील; जल्द होगा भारत में लॉन्च
Samsung Galaxy F05 कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इसे 4GB/64GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत भारत में मात्र 7,999 रूपए है। फ़ोन को Twilight Blue कलर में पेश किया गया है। फ़ोन की बिक्री 20 सितम्बर से शुरू होगी, और इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स, और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy F05 स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फ़ोन MediaTek Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Android 14 OS पर रन होता है। फ़ोन में 4GB LPDDR4X RAM और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गयी है।
इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C port जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ये पढ़े: HMD Skyline ने 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च; जानें कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।