Samsung ने आज आखिरकार अपना नया फैन एडिशन स्मार्टफोन यानि Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन जनवरी 2022 में आये Galaxy S21 FE का सक्सेसर है, जिसे Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और कुछ क्षेत्रों में Exynos 2200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। हालांकि भारत में जो लोग इस फ़ोन का Snapdragon चिपसेट के साथ आने का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए थोड़ा निराशाजनक है, क्योंकि यहां ये Exynos 2200 चिपसेट के साथ ही उपलब्ध होगा। इस चिपसेट के अलावा फ़ोन में कई अच्छे फीचर और प्रीमियम डिज़ाइन है। आइये विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus के कहा – Oppo Find N3 का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा आने वाला फोल्डेबल फ़ोन
Samsung Galaxy S23 FE की कीमतें
Galaxy S23 FE हल्के हरे, क्रीम, ग्रे और बैंगनी रंगों में उपलब्ध होगा। इस फ़ोन की कीमत भारत में 49,999 रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत है। हालांकि कंपनी ने इस मॉडल को 59,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है, लेकिन साथ ही HDFC कार्ड के साथ खरीदने पर इस फ़ोन पर सीधे 10,000 रुपए की छूट मिलेगी, जिससे ये कीमत 49,999 रुपए हो जाती है। विश्व स्तर के साथ साथ भारत में भी इसकी बिक्री कल यानि 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, और आप इसे Amazon पर खरीद सकते हैं, लेकिन इसकी उपलब्धता 7 अक्टूबर, 2023 यानि Amazon की आने वाली फेस्टिवल सेल के दौरान ही शुरू होगी।
Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन
, कंपनी के इस नवीनतम फैन एडिशन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ भी होगी और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ सुरक्षित भी। फ़ोन को Exynos 2200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें Samsung की OneUI 5.1 स्किन है, जो Android 13 पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि फ़ोन में 4 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
सैमसंग के फ्लैगशिप स्तर के प्रोसेसर और OneUI के साथ इसमें अच्छी परफॉरमेंस मिलेगी और हैवी यूसेज में फ़ोन का तापमान नियंत्रण में रहे, इसके लिए वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है।
फ़ोन में 50MP का रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। साथ ही इसमें सेल्फी के लिए भी 10MP का सेंसर VDIS (एडवांस डिजिटल इमेज स्टैबिलाइज़ेशन) और OIS के साथ दिया गया है।
इसके अलावा इस बार फि सीरीज़ में फ़ोन की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें स्क्रीन के साथ साथ रियर पैनल पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। साथ ही ये पानी और धूल से सुरक्षित है, जिसके लिए इसे IP68 प्रामाणिकता भी प्राप्त है। बैटरी की बात करें तो, इसमें 4500mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग वही 25W की मिलेगी, हालांकि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। लेकिन Samsung के अन्य फोनों की तरह, इस फ़ोन के साथ भी चार्जर नहीं आएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।