Home Uncategorized अगर जियो सिम से किया यह काम, तो नहीं मिलेगा अनलिमिटेड कालिंग...

अगर जियो सिम से किया यह काम, तो नहीं मिलेगा अनलिमिटेड कालिंग का लाभ

0

देश भर में रिलायंस जियो की लोकप्रियता और स्वीकार्यता की प्रमुख वजहों में से एक इसकी असीमित वॉइस कॉलिंग सेवा रही है। जिओ अपने उपयोगकर्ताओं को निःशुल्क लोकल और STD वॉयस कॉल्स किसी भी नेटवर्क के लिए निःशुल्क मुहैया कराता है। लेकिन इसके दुर्पयोग को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपने नियमों और शर्तों को अपडेट किया है, और प्रति दिन वॉइस कॉल्स पर 300 मिनट की सीमा निर्धारित कर दी है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशन्स; मिल सकती है 2023 तक की अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्टोरेज

हालांकि यह सीमा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं है, यह केवल उन लोगों पर लागू होगी जो मुफ्त वॉइस कालिंग का “दुरुपयोग” कर रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि मुफ्त वॉइस कॉलिंग सेवा का जो दुरुपयोग टेलीमार्केटिंग कॉल या व्यावसायिक उपभोग में किया जा रहा है उसे रोका जाए।

कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि “यह योजना केवल सेवाओं में शामिल उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत उपयोग के लिए है, इसके अलावा दुरुपयोग/ धोखाधड़ी के उपयोग / अनधिकृत टेलीमार्केटिंग और व्यावसायिक उपयोग के मामले में जिओ इस योजना के भाग के रूप में नि:शुल्क वॉइस कालिंग को बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। “

यह भी पढ़ें: अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i

इस योजना के लिए व्यावसायिक उपयोग को प्रति दिन 300 मिनट तथा 7 दिनों के लिए 1200 मिनट और 3,000 मिनट प्रति माह (28 दिन) निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में रिलायंस की वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने बताया था कि जियो यूजर प्रति दिन 250 करोड़ (2.5 अरब) मिनट की वॉइस और वीडियो कॉल करते हैं।

यह भी पढ़ें: ZOPO ने भारत में लॉन्च किये Full Vision Display वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन; सिर्फ 6,999 रुपये में उठा सकेंगे 18:9 स्क्रीन का आनंद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version