Jio और Airtel के बाद Vodafone Idea (Vi) के ही भारत में सबसे अधिक यूज़र हैं और इन्हीं उपयोगकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनी ने कुछ प्लानों के साथ 75GB डाटा मुफ्त देने की घोषणा की है। हालांकि ये ऑफर एक सीमित समय के लिए है, जो 15 सितम्बर 2022 को ख़त्म हो जायेगा, तो आप जल्दी रिचार्ज करें। अगर आप वोडाफोन आइडिया के ग्राहक हैं, तो आप ज़रूर जान लीजिये कि कौन से प्लानों के साथ आपको मुफ्त में अतिरिक्त 75GB हाई-स्पीड डाटा मिल सकता है।
Vi (Vodafone Idea) के इन टैरिफ प्लानों के साथ मिलेगा 75GB डाटा फ्री
Vi के ये सभी टैरिफ प्लान जिनके साथ 75GB फ्री डाटा देने की घोषणा की गयी है, 6 महीने या साल के हैं। ये कुल तीन प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,449 रुपये (अवधि- 6 महीने), 2,899 रुपये (वैलिडिटी – 1 साल) और 3,099 रुपये (वैलिडिटी – 1 साल) है। लेकिन ध्यान रहे कि इन प्लानों के साथ मुफ्त में ये 75GB डाटा पाने के लिए आपको 15 सितम्बर 2022 तक ही रिचार्ज करना होगा।
1,499 रूपए का टैरिफ प्लान
इस प्लान में ग्राहक को रोज़ 1.5GB हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 SMS की सेवा मिलती हैं। अगर आप इस प्लान को अपने नंबर पर 15 सितम्बर 2022 से पहले रिचार्ज करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 50GB डाटा मिलेगा।
2,899 रूपए का टैरिफ प्लान (वैलिडिटी 365 दिन)
Vodafone Idea का 2,899 रूपए का टैरिफ प्लान 365 दिनों की अवधि के साथ आता है। इसमें उपयोगकर्ता को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100 SMS और पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सर्विस मिलती हैं। इस प्लान को जो भी 15 सितम्बर से पहले रिचार्ज करेगा, कंपनी उसे 75GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है।
3,099 रूपए का टैरिफ प्लान (वैलिडिटी 365 दिन)
Vi का साल भर की वैलिडिटी के साथ आने वाला 3099 रुपये का प्लान भी अगर आप 15 सितम्बर से पहले लेते या रिचार्ज करते हैं, तो इसके साथ भी आपको एक्स्ट्रा 75GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूज़र को रोज़ 2GB हाई-स्पीड डाटा, 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलते हैं। साथ ही इसमें 1 साल के लिए Disney+Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।