Home फीचर क्या OnePlus 10 Pro वाकई एक फ़्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है ?

क्या OnePlus 10 Pro वाकई एक फ़्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है ?

1

OnePlus 10 Pro एक लम्बे इंतज़ार के बाद, भारत में आ चुका है। हालांकि फ़ोन के स्पेसिफिकेशन, तो हम सब तभी से जानते हैं, जब ये चीन में लॉन्च हुआ। लेकिन अब भारत में आने के बाद क्या आपको लगता है कि ये प्रीमियम स्मार्टफोन अपनी कीमत के अनुसार एक फ्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन वाली परफॉरमेंस देने में सक्षम है? इस कीमत पर ज़ाहिर है कि फ़ोन में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए लोगों को हाई-एन्ड फीचरों की तलाश होती है, जिसकी वजह से ही वो फ़ोन खरीदते हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि OnePlus 10 Pro में ये हाई-एन्ड फ़ीचर कौन-से हैं, जिनकी वजह से आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

OnePlus 10 Pro को खरीदने के कारण (Reasons to buy OnePlus 10 Pro)

प्रोसेसर

OnePlus 10 Pro में अपने प्रेडेसर के मुकाबले काफी अपग्रेड और सुधार देखे जा सकते हैं। फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। इसके साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज यहां मिलती है। इस हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ आपको इस स्मार्टफोन पर काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी। साथ ही इसमें
9 Pro (2 5G बैंड) के मुकाबले 10 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है।

हालांकि हैवी गेमिंग के दौरान फ़ोन में हीटिंग या गर्म होने की परेशानी आ सकती है, ख़ासतौर पर इस मौसम में।

ये पढ़ें: OnePlus इस साल लेकर आ रहा है 6 नए फ़ोन- देखें इन धमाकेदार फोनों की पूरी लिस्ट

डिस्प्ले

OnePlus 10 Pro की डिस्प्ले बेहद अच्छी है, जो इसे iPhone 13 सीरीज़ के सामने लाकर खड़ा करती है। इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आप 1GHz से 120GHz के बीच इसे कहीं भी सेट कर सकते हैं। फ़ोन में Fluid AMOLED डिस्प्ले है और सेकेंड जनरेशन LTPO टेक्नोलॉजी का यहां इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन में आप कंटेंट के अनुसार फुल एचडी+ और QHD+ रेज़ॉल्यूशन में से चुन सकते हैं, या इसे ऑटो-सेलेक्ट पर भी रख सकते हैं, तो ये कंटेंट के अनुसार खुद ही बदलता रहेगा। कुल मिलाकर, बेहद अच्छे रंग प्रोड्यूस करने वाली, बेहतर व्यूइंग एंगल के साथ और शार्प डिस्प्ले आपको इसमें मिलती है।

बैटरी

OnePlus 10 Pro में 5000mAh की बड़ी बैटरी है और ये काफी लम्बा चलती है। आप हैवी यूज़र हों, तब भी ये एक दिन से थोड़ा ऊपर ही चलेगी, ऐसी सम्भावना है। साथ में बॉक्स में आपको फ़ोन के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो इसे लगभग आधे घंटे में फुल चार्ज कर देता है। ये एक काफी बड़ा अपग्रेड है, क्योंकि इसे प्रेडेसर में केवल 50W चार्जिंग ही मौजूद थी।

कैमरा

OnePlus 10 Pro मरीन ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं। प्राइमरी 48MP कैमरा Sony IMX789 सेंसर के साथ आता है, जो कि अच्छा है। लेकिन यहां अल्ट्रा वाइड कैमरा जो कि 150 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा, में Samsung JN1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है, जबकि OnePlus 9 Pro का अल्ट्रा वाइड कैमरा 50MP का था, जो Sony IMX766 सेंसर के साथ दिया गया है और ये 10 Pro के अल्ट्रा-वाइड कैमरे से काफी बेहतर है।

लेकिन सेल्फी कैमरा में आपको 10 Pro में एक अच्छा अपग्रेड मिलता है। यहां 32MP का सेल्फी सेंसर, Sony IMX615 सेंसर के साथ यहां मौजूद है।

ये पढ़ें: अप्रैल 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत लोगों को ज़्यादा लग रही है और असल में है भी। OnePlus 10 Pro की शुरूआती कीमत, 9 Pro से 2,000 रूपए ज़्यादा है। लेकिन यहां काफी कुछ नया है, जो इस बढ़ी हुई कीमत के अनुसार आपको यहां मिल जाता है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी अच्छा है, Hassleblad (जिन्होंने मून लैंडिंग मिशन में इस्तेमाल होने वाले पहले कैमरे बनाये थे) द्वारा कैमरे डिज़ाइन किये गए हैं, लेटेस्ट 4nm चिपसेट, 32MP सेल्फी सेंसर, 80W फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर (Android 12 के साथ Oxygen OS 12.1), ये सब आपको इसमें मिलता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version