Reliance Jio ने Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान, जिनके साथ अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022  मैच

Reliance Jio ने ₹279 का नया क्रिकेट ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 1 साल की वैलिडिटी के साथ 15GB हाई-स्पीड डाटा और Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा,  लेकिन वॉइस कॉलिंग नहीं है। 

₹499 का प्लान – इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। रोज़ आपको 2GB डाटा, वॉइस कॉलिंग और Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

799 रूपए का प्लान – इसमें 2GB डाटा प्रति दिन, Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और वॉइस कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों के लिए मिलती है।

₹1066 का प्लान – इसमें भी 2GB डाटा प्रति दिन, Hotstar का सब्सक्रिप्शन और वॉइस कॉलिंग की सुविधा है। लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है।

₹3119 रूपए का प्लान– ये प्लान एक साल का है जिसमें आपको 365 दिनों तक रोज़ 2GB डाटा, कॉलिंग  और Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

₹2999 का प्लान – ये ऑफर एक सीमित समय के लिए ही है, जिसमें आपको 1 साल की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डाटा प्रति दिन, Hotstar सब्सक्रिप्शन, कॉलिंग व मैसेजिंग की सभी सुविधाएं मिलती हैं।

₹555 रूपए का प्लान – ये डाटा टॉप-अप प्लान है, जिसमें आपको 55GB डाटा 55 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

₹659 रूपए का प्लान – ये टॉप-अप रिचार्ज कराने पर आपको 56 दिनों तक 1.5GB डाटा प्रति दिन मिलेगा।