जब लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसे में मात्र 4 दिनों में चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों का धूं-धूं कर जल जाना, लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर नामी कंपनियों के ही हैं। 

सबसे पहले 26 मार्च 2022 को वेल्लोर, तमिलनाडू में चार्जिंग के समय एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लास्ट हुआ।  इस ब्लास्ट में एक 49 वर्षीय पिता और उनकी बेटी की मौत हो गयी। ये स्कूटर केवल कुछ दिन पुराना था। 

इस वीडियो में आप Ola S1 Pro स्कूटर को जलता देख रहे हैं। ये घटना पुणे की है, जहां रोड साइड पर Ola S1 Pro ने खड़े-खड़े ही आग पकड़ ली। 

27 मार्च की रात मन्नापराई, तमिलनाडु में रहने वाले 27 वर्षीय व्यक्ति ने अपना Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर दोस्त की दुकान में खड़ा किया और सुबह इसमें से धुंआ निकालता दिखा। लोगों ने पानी डालकर आग भड़कने से रोक ली, लेकिन बैटरी पूरी तरह से पिघल गयी। 

29 मार्च को, चेन्नई में टोल प्लाजा पर Pure EV का इलेक्ट्रिक स्कूटर हाईवे पर सड़क किनारे ब्लास्ट हो गया। इसी स्कूटर का हाल आप इस 26 सेकेंड की वीडियो में देख सकते हैं। 

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर मामले में सरकार ने भी जांच के निर्देश दिए हैं और कंपनी का कहना है कि सुरक्षा ही उनकी प्राथमिकता है और वो इस मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन इन स्कूटरों का इस तरह जलना लोगों के मन में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक शंका ज़रूर पैदा करता है।