Home Uncategorized Moto G5 Plus (मोटो जी 5 प्लस) को खरीदने व ना खरीदने...

Moto G5 Plus (मोटो जी 5 प्लस) को खरीदने व ना खरीदने के मुख्य कारण

1
मोटो जी 5 प्लस (Moto G5 Plus) इस वर्ष का सबसे अधिक प्रतीक्षित स्मार्टफोन है। बेहद लोकप्रिय और बड़ी साख वाले मोटो जी परिवार का हिस्से होने के नाते, यह ब्रांड और वैल्यू के सही मिश्रण और उपयोगकर्ता अनुभव को संतुष्ट करने की गारंटी देता है। लेकिन फिर भी वर्तमान समय में इसी श्रेणी के इससे अच्छी स्पेसिफिकेशन वाले फोन भी उपलब्ध हैं। यदि आप भी मोटो जी 5 प्लस खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपकी मदद करने के लिए हम इस आलेख में मोटो जी 5 प्लस की खूबियों और खामियों के बारे में बताने जा रहे हैं। (Read in English)

मोटो जी 5 प्लस खरीदने की वजह

बेहतरीन कैमरा

मोटो जी 5 का कैमरा उन खूबियों से लैस है जो एक उपभोक्ता की जरूरत होती हैं। इस फ़ोन में ड्यूल ऑटोफोकस पिक्सल, एफ/ 1.7 एपर्चर लेंस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश वाला 12MP मुख्य कैमरा है। जैसा कि इसके विज्ञापनों में कहा जा रहा है, वर्तमान में यह इस बजट का सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन है।

कॉम्पैक्ट और आकर्षक

5.2 इंच के डिस्प्ले के साथ, मोटो जी 5 प्लस एक कॉम्पैक्ट साइज का फ़ोन है, जो कि पकड़ने में सुविधाजनक है।हालांकि ये ख़ास खूबसूरत नहीं दिखता। अपेक्षाकृत कॉम्पैक्ट साइज और अच्छे सॉफ़्टवेयर मिलकर मोटो जी 5 प्लस को उपयोग करने व सेल्फी लेने के लिए बहुत सुविधाजनक बनाते हैं।
हालांकि मोटो जी 5 प्लस का अधिकांश निर्माण प्लास्टिक बॉडी का है, जिसमें मैटल की एक गोलआकृति जोड़ी गयी है।

होम बटन

मोटो जी 5 प्लस का होम बटन इसकी ख़ास खूबी है। यूँ तो ये एक होम बटन के रूप में काम करता है मगर आप इसे मल्टीटास्किंग बटन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोग्राम कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे लंबे समय तक दबाकर आप फोन को स्लीप मोड में डाल सकते हैं।

समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट

रिलायंस जियो के आने के बाद फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स होना बेहद असुविधाजनक हो गया है। अधिकतर उपयोगकर्ताओं को अब दो सिम कार्ड की आवश्यकता रहती है और इसका अर्थ है कि आपको अपना एसडी कार्ड हटाना होगा। लेकिन मोटो जी 5 प्लस के साथ आपको ये असुविधा नहीं होगी, क्यों कि लेनोवो ने इस फोन में एक समर्पित एसडी कार्ड स्लॉट जोड़ा है।

स्टॉक एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर

अधिकतर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फ़ोन को आकर्षक बनाने की होड़ में एंड्राइड की UI में बदलाव करती हैं और iOS के फीचर्स की नकल करने की कोशिश करती हैं; जबकि लेनोवो अपने फोनों में एंड्राइड के वास्तविक स्वरूप को बनाये रखने का प्रयास करता है; इसका विशेष लाभ यह होता है कि लेनोवो के फोनों में गूगल एंड्रॉइड के अपडेट्स जल्द से जल्द प्राप्त हो जाते हैं। इसके अलावा, लेनोवो द्वारा जोड़े गए जेस्चर और एम्बिएंट डिस्प्ले इसकी खूबियों को बढ़ाते हैं।

बेहतरीन परफॉरमेंस

मोटो जी 5 प्लस आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाले एप्स को अच्छी प्रकार से चलाने में सक्षम है, इसका स्नैपड्रगन 625 चिपसेट बैटरी के अच्छे उपयोग को सुनिश्चित करता है। मोटो जी 5 प्लस इस बजट का सबसे पावरफुल फोन नहीं है, लेकिन यह आपके  रोज़ के कामों को आसानी से संचालित करता है। इसकी बैटरी पूरे एक दिन चल सकती है।

आपको मोटो जी 5 प्लस क्यों नहीं खरीदना चाहिए?

डिस्प्ले रंग

मोटो जी 5 प्लस की डिस्प्ले शार्प है, और यदि आप विशेष रूप से अपने डिस्प्ले रंगों के बारे में अधिक गंभीर नहीं हैं, तो आप इसे पसंद कर सकते हैं। लेकिन यदि आप गौर करते हैं, तो पायेंगे कि इस फ़ोन की डिस्प्ले में नीलापन है और इसकी डायनामिक रेंज भी कम है। फ़ोन का कॉन्ट्रास्ट भी उतना संतुलित नहीं है, वास्तव में मोटो जी 4 प्ले की डिस्प्ले इस फ़ोन की तुलना में बेहतर थी।

सीमित स्टोरेज

फोन में पर्याप्त स्टोरेज एक बड़ी सुविधा है जो कि लंबे समय तक आपके फोन की परफॉरमेंस को बनाए रखने में सहायता करता है। हालाँकि मोटो अच्छी गुणवत्ता के स्टोरेज का उपयोग कर रहा है, फिर भी इसमें सिर्फ 32GB स्टोरेज दी गयी है । 17,000 रूपये की कीमत में, 64GB का स्टोरेज अधिक तर्कसंगत लगता है।

सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी नहीं है

यदि आप मोटो जी 5 प्लस इसलिए खरीद रहे हैं क्योंकि आपको एंड्रॉइड वर्ज़न के त्वरित अपडेट की अपेक्षा है, तो कुछ दिक्क़तें हैं। मोटोरोला अब जी सीरीज के लिए अपडेट की गारंटी नहीं दे रहा है। हालांकि अब भी संभावना है कि मोटोरोला अगले साल एंड्रॉइड अपडेट को आगे बढ़ाएगा, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है।

यदि बैटरी आपकी पहली प्राथमिकता है

हालांकि मोटो जी 5 प्लस निश्चित रूप से एक लम्बे उपयोग के लिए सक्षम है, फिर भी लेनोवो पी2 जैसे फोन इसकी तुलना में काफी ज्यादा बैटरी बैकअप प्रदान कर रहे हैं।  यदि आप कैमरे के प्रदर्शन की अपेक्षा बैटरी की लंबी उम्र को महत्व देते हैं; तो लेनोवो पी 2 आपके लिये एक बेहतर विकल्प साबित होना चाहिए।

क्या मोटो जी5 प्लस को खरीदना चाहिए?

जी हाँ!

हालांकि मोटो जी 5 प्लस पूरी तरह परफेक्ट नहीं है, लेकिन फिर भी हम इसकी सिफारिश करते हैं क्यों कि यह इस बजट में सबसे अच्छा एंड्राइड अनुभव प्रदान करने वाला फोन है। यदि आपके पास मोटो जी 5 प्लस से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version