Realme इसी महीने अपना शानदार ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन Realme Narzo N61 भारत में लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट के माध्यम से साझा की है। जानकारी के अनुसार इस फ़ोन को TÜV Rheinland High-Reliability Certificate भी प्राप्त है। आगे Realme Narzo N61 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo N61 लॉन्च की तारीख
कंपनी इस फ़ोन को इसी महीने के आखिर में 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख के साथ इस फ़ोन की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सोशल मीडिया के अलावा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से साझा की है। हालाँकि फ़ोन की कीमत अभी सामने नहीं आयी हैं, लेकिन इस स्मार्टफोन को आप Realme की वेबसाइट और Amazon ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Realme Narzo N61 डिज़ाइन की जानकारी
कंपनी द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि फ़ोन के बैकपैनल पर एक चौकोर आकर का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें एक LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप है। फ़ोन के दाहिनी ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। वेबसाइट पर फ़ोन को ब्लैक और ब्लू इन दो रंगों में दिखाया गया है। फ़िलहाल इसके फ्रंट की इमेज सामने नहीं आयी हैं, लेकिन कंपनी जल्द ही इसके फ्रंट इमेज के साथ स्पेसिफिकेशन्स को साझा कर सकती है। फ़ोन में IP54 की रेटिंग दी गयी है। ये स्मार्टफ़ोन Realme Narzo N63 और Realme Narzo N65 5G के साथ N सीरीज में शामिल होगा।
ये पढ़े: Xiaomi 14T Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक: Samsung सेंसर के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।