Realme भारत में अपनी Realme Narzo 60 सीरीज़ लॉन्च करने के लिए कमर कस चुका है। कंपनी ने “Mission Narzo” टैगलाइन के साथ इसे आज से टीज़ करना शुरू कर दिया है। Narzo 60 सीरीज़ के स्मार्टफोन Amazon के माध्यम से ख़रीदे जा सकेंगे और इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट ने पहले टीज़र की तस्वीरें साझा की हैं, जो आने वाले Narzo सीरीज़ के बारे में कुछ जानकारियां देती हैं। इस टीज़र में कंपनी ने फ़ोन की स्टोरेज के बारे में बताया है। अब जब पहले टीज़र सामने आ गया है, तो आसार हैं कि ये सीरीज़ भी जुलाई में भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में दस्तक दे सकती है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो में जल्द मिलेगा टोकन के लिए लाइन में लगने से छुटकारा, मोबाइल से कर सकेंगे यात्रा
Amazon पर आए टीज़र के मुताबिक, Realme Narzo 60 सीरीज़ के स्मार्टफोन को सबसे ज़्यादा स्टोरेज के साथ पेश किया जायेगा, जिसमें 2,50,000 से अधिक फोटो स्टोर करने का स्पेस होगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि वह 22 जून को Narzo 60 लाइनअप के बारे में कोई बड़ी जानकारी देंगे। अभी इसकी लॉन्च की तारीख़ आधिकारिक रूप से सामने नहीं आयी है, तो आसार हैं कि कंपनी 22 जून को इसी की घोषणा करे।
Narzo 60 सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी तो सामने नहीं आयी है, लेकिन इसमें एक स्मार्टफोन को भारत में Realme 11 5G के रिब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज़ का एक फ़ोन Realme Narzo 60 5G Geekbench लिस्टिंग पर भी नज़र आ चुका है।

Realme Narzo 60 के स्पेसिफिकेशन
Narzo 60 में 6.43-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसकी डिवाइस में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro दो रंगों में होगा लॉन्च, रैम और स्टोरेज का भी हुआ खुलासा
Realme Narzo 60 सीरीज़ के स्मार्टफोनों में डेडिकेटेड microSD कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP आने के आसार हैं। इसमें 5000mAh की बड़ी बैट्री और 33W फास्ट चार्जिंग आने की संभावना है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।