Realme C53 और Realme Pad 2 भारत में लॉन्च, अर्ली बर्ड सेल में आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme ने भारत में बुधवार को Realme C53 स्मार्टफोन और Realme Pad 2 लॉन्च कर दिया। यह कंपनी के C-सीरीज स्मार्टफोन और Realme Pad के अपग्रेड वर्जन हैं। Realme Pad 2 कंपनी का चौथा टैबलेट है। वहीं, Realme C53 की खासियत है कि इसमें बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस तरह कंपनी ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट सेगमेंट का विस्तार कर दिया है। आज लॉन्च की गईं दोनों ही डिवाइस अर्ली बर्ड सेल के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाली हैं। Realme C53 के एक वैरिएंट को एडिशनल डिस्काउंट के साथ आज ही खरीदा जा सकेगा, जबकि Realme Pad की प्री-ऑर्डर बुकिंग 26 जुलाई को छूट के साथ कराई जा सकेगी।

ये पढ़ें: डीपफेक AI स्कैम कॉल: दोस्त-रिश्तेदार की बनावटी आवाज़ में आपको लूटने का नया चक्रव्यूह

Realme C53 और Pad 2: कीमत और उपलब्धता

Realme C53 के वैरिएंट और कीमत

  • 4GB रैम+128GB स्टोरेज – 9,999 रुपये
  • 6GB रैम+64GB स्टोरेज – 10,999 रुपये

Realme C53 चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक शेड में आएगा। यह Realme.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर पर 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। अर्ली बर्ड सेल के तहत 6GB+64GB वैरिएंट को Realme.com और Flipkart के माध्यम से आज (19 जुलाई) शाम 6 से रात 9 बजे के बीच खरीदा जा सकता है, जिस पर पार्टनर बैंक के साथ 1000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Realme Pad 2 के वैरिएंट और कीमत

6GB रैम+128GB स्टोरेज- रु. 19,999
8GB रैम+256GB स्टोरेज- रु. 22,999

Realme Pad 2 इमेजिनेशन ग्रे और इंसपिरेशन ग्रीन शेड में उपलब्ध होगा। यह Realme.com, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर पर 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। Realme.com और Flipkart पर 26 जुलाई से टैबलेट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिस पर पार्टनर बैंक के क्रेडिट-डेबिट कार्ड के साथ 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल सकता और 9 महीने की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी रहेगा।

Realme C53 स्पेसिफिकेशन

कंपनी Realme C53 को एक चैंपियन स्मार्टफोन बता रही है। इसमें 6.7 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही डिस्प्ले 560 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है। यह फोन 7.99mm पतला है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह पहला C-सीरीज़ का स्मार्टफोन है, जिसके बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा, एक 2MP का पोट्रेट सेंसर कैमरा भी होगा। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा होगा।

डुअल सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU मिलता। फोन में 5000mAh की बैट्री है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करेगा और इसमें 4G LTE, ब्लूटुथ 5.0, Wi-Fi, USB टाइप-सी पोर्ट व साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Realme Pad 2 स्पेसिफिकेशन

Realme Pad 2 में 11.5 इंच की 2K सुपर LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 40Hz, 60Hz और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट देती है। डिस्प्ले 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यह फोन 16GB तक डायनामिक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर होगा। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलेगा। इसमें भी Realme C53 की तरह माइक्रोएडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है, जिससे स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। Realme Pad 2 में 8MP का प्राइमरी कैमरा है, जिससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा है।

ये पढ़ें: 5,000 रुपए में ANC के साथ आने वाले बेस्ट TWS Earbuds

सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Realme Pad 2 में 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 8360mAh की बैट्री मिलती है। इसकी 7.2 mm अल्ट्रा-स्लिम Glowing Splice डिज़ाइन है। Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करने वाले टैबलेट में क्वॉड स्पीकर के साथ Dolby Atmos, 4G LTE, ब्लूटुथ 5.3, Wi-Fi 802.11 AC, USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageभारत में Realme C53 की लॉन्च डेट से कंपनी ने उठाया पर्दा, 108MP के साथ आएगा फोन

Realme की सहायक कंपनी Narzo ने हाल ही में भारत में Realme Narzo 60 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इसमें Realme Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G शामिल हैं, जो 15 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अब Realme अपने एक और बजट फोन को बाज़ार में उतारने वाला है, जो …

Imageब्रांड का पहला टैबलेट Realme Pad; स्लिम डिज़ाइन और किफायती दाम

Realme का पहला टैबलेट Realme Pad भारत में दस्तक दे चुका है। इसमें आपको हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, Helio G80 गेमिंग चिपसेट, बड़ी बैटरी जैसे फ़ीचर एक स्लिम डिज़ाइन के साथ दिए गए हैं। इसके अलावा भी कंपनी ने दो ब्लूटूथ स्पीकर Realme Cobble और Realme Pocket Bluetooth स्पीकर लॉन्च किये हैं। साथ ही कंपनी ने दो …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageRealme C65 Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रुपए में लॉन्च

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन C-सीरीज़ में नया फ़ोन Realme C65 5G पेश किया है। इस स्मार्टफोन में मात्र 10,000 रुपए में 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Dimensity 6300 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे। ये स्मार्टफोन भारत में इस बजट में Galaxy F14 और Poco M6 Pro जैसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। …

Discuss

Be the first to leave a comment.