Image
EXPAND

5,000 रूपए में ANC के साथ आने वाले बेस्ट TWS Earbuds

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

वर्तमान समय में Wireless Earbuds सभी को चाहिए और ट्रेवल करते समय या पार्क जैसी जगहों पर शोर के कारण TWS बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन का फ़ीचर लोगों की पहली पसंद बन चुका है। अपने बजट के अंदर यूज़र्स अक्सर Active noise Cancellation (ANC) के साथ आने वाले बड्स तलाशते हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण सही प्रोडक्ट का चयन नहीं कर पाते। आज हम आपको 5 ऐसे इयरबड्स के बारे में बताएँगे जिसमें Active Noise Cancellation जैसे फ़ीचर के साथ अन्य फीचर भी कम बजट में मिलेंगें, लेकिन उससे पहले इस बात की चर्चा जरुरी है कि Earbuds में इस्तेमाल होने वाली यह Active Noise Cancellation टेक्नोलॉजी है क्या ?

इसे भी पढ़े :-35,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)

क्या है Active और Passive Noise Cancellation ?

Earbuds को इस्तेमाल करते वक़्त आपके वातावरण में जो अवांछित आवाज़ें होती है, Active Noise Cancellation उन्हीं आवाज़ों को खत्म करता है जिससे बात करते या म्युज़िक सुनते समय आपको किसी प्रकार की बाहरी आवाज़ से कोई बाधा या परेशानी नहीं होती।

इसके अलावा इसमें Passive Noise Cancellation फीचर भी मिलता है, जो किसी इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग नही करता है, बल्कि इसमें बाहरी शोर को कम करने के लिए Earbuds पर एक Foam या अन्य मटेरियल की बड का उपयोग किया जाता है। यह कान को पूरी तरह से ढक कर अच्छी तरह से कवर कर लेता है, जिससे बाहरी शोर कम हो जाता है।

यहाँ हम आपको 5 बेस्ट TWS Earbuds के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 5000 तक होने के साथ फीचर्स की भरमार है।

JBL Tune 130NC

JBL Tune 130NC एक बजट फ्रेंडली TWS बड्स है, जिसमें आपको Active Noise Cancellation फीचर मिलेगा। यह Earbuds 10mm ड्राइवर्स से लैस है। 130NC में आपको टच कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, जिसकी मदद से आप म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, वॉल्यूम एडजस्ट, कॉल्स उठाना और रिजेक्ट करने जैसे काम कर पाएंगे। Earbuds में आपको 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है, वहीँ ANC फ़ीचर के साथ बैटरी बैकअप 32 घंटों का हो जाता है। इन बड्स को IPX4 सर्टिफिकेट प्राप्त है जिसका अर्थ यह हुआ कि JBL Tune 130NC वाटरप्रूफ Earbuds है। मोबाइल App के साथ भी Buds को कनेक्ट करने में कोई समस्या नहीं आती। App में आपको Customization के भी अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।

JBL Tune 130NC Earbuds की कीमत की बात करे तो यह आपको 4,499 रूपये में मिल जायेंगे।

OPPO Enco Buds Air 2 Pro

OPPO Enco Air 2 Pro में आपको एक अच्छी बिल्ड क्वालिटी मिलती है। इसमें आपको 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स मिलता है, जो 20Hz से 20000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज ऑफर करते हैं। इस डिवाइस में AI (एआई) बेस्ड Noise Cancellation सपोर्ट को इनेबल करने के लिए डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। इयरबड्स में आपको टच कंट्रोल मिलेंगे और इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट है। इनमें Active Noise Cancellation के साथ AI आधारित एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (Environmental noise cancellation) का सपोर्ट भी दिया गया है, जो कॉल के दौरान अच्छीऑडियो क्वालिटी देता है। इन Earbuds को आप Hey Melody App के जरिए Customize कर सकते है। OPPO Enco Buds Air 2 Pro को IP54 सर्टिफिकेशन प्राप्त है, आपके Earbuds पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहेंगे। साथ ही इसमें आपको 28 घंटे का अच्छा बैटरी बैकअप भी मिल जाता है।

इसकी कीमत की बात करें तो, यह 3,499 रूपये में उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़े :-Nothing ear (1) earbuds 27 जून को होंगे भारत में लॉन्च; कंपनी ने की कीमत की घोषणा

OnePlus Buds Z2

OnePlus Buds Z2 में आपको 11mm डायनामिक ड्राइवर्स मिलता है। इसके ही साथ इसमें Bass Boot, Dynamic Stereo, Dolby Atmos, Panoramic Sound आदि फ़ीचरों की भरमार है। 38 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ यह इयरबड्स आपको एक अच्छा अनुभव देंगे। 10 मिनट के चार्ज पर आप इसे कम से कम 5 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे। OnePlus Buds Z2 में 40 DB Noise Cancellation मोड है। आपको इसमें 3 माइक दिए गए हैं और IP55 सर्टिफिकेशन के साथ ये पानी की हल्की-फुल्की बौछार से सुरक्षित रहेगा।

OnePlus Buds Z2 की कीमत 4,999 है। यह आपको दो रंगो Pearl White और Obsidian Black में मिल जायेंगे।

Realme Buds Air 3

लो बजट Earbuds की श्रेणी में Realme Buds Air 3 एक अच्छा विकल्प है। इस लो बजट Earbuds में आपको 10mm डायनामिक ड्राइवर्स, ANC ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ मिलता है। इसमें आपको 42DB Noise Cancellation मोड मिल जाता है, जो कि Realme के अब तक के सबसे बेहतर Noise Cancellation मोड में से एक है। Earbuds को IPX5 वाटर रेसिस्टैंस सर्टिफिकेट मिला हुआ है। Realme Buds Air 3 इस रेंज में दमदार बैटरी बैकअप वाले Earbuds हैं, जिसमें आपको 30 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है साथ ही यह Earbuds 10 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाते है।

Realme Buds Air 3 की कीमत 3,999 रुपये है।

Boat Airdopes 601 ANC

Boat जो कि एक भारतीय ब्रांड है, आपको कम कीमत में अच्छे ANC जैसे फीचर्स ऑफर करता है। इन Earbuds में आपको Hybrid Noise Cancellation (33 DB ) मिल जाता है। Earbuds में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट के साथ 10mm ड्राइवर्स हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन बेस देने का काम करते हैं। यदि इसके बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें 22 घंटे का प्लेबैक देखने को मिलता है। 5 मिनट के चार्ज पर यह Earbuds 60 मिनट तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं। इसमें आपको इन-ईयर डिटेक्शन फीचर मिलता है, जैसे ही आपके कानों में से बड्स निकालेंगे, म्यूजिक बंद और जैसे ही आप फिर से बड्स लगाएंगे तो म्यूजिक फिर से शुरू हो जाएगा।

Boat Airdopes 601 ANC की कीमत 4,499 रूपए है।

इसे भी पढ़े:- Amazon Prime पर रिलीज़ हुई, अक्षय कुमार की फिल्म “राम सेतु”

Related Articles

ImageIRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें

कई बार ऐसा होता है, जब अचानक आपको कहीं सफर करना पड़ जाए, कोई इमरजेंसी (आपातकालीन) स्थिति हो। ऐसे में हमारी रेलवे व्यवस्था लोगों को तत्काल टिकट योजना (Tatkal Ticket Scheme) के तहत यात्रियों को सफर करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको यात्रा से केवल एक दिन पहले अपनी रेल टिकट बुक करनी …

Imageभारत में उपलब्ध एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) के साथ बेस्ट TWS इयरफोन और हैडफ़ोन

पिछले कुछ सालों से ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन और अब धीरे धीरे ट्रू वायरलेस बड्स का चलन बढ़ता जा रहा है और 2021 पर गौर करें तो बड्स में ANC यानि कि एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन की टेक्नोलॉजी की लोकप्रियता और मांग दोनों ही बढ़ी हैं। इस साल बाज़ार में हमने और आपने कई किफायती प्रोडक्ट लॉन्च …

ImageNothing Ear Stick TWS रिव्यु

Nothing Ear Stick TWS रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग – 3.8/5 डिज़ाइन और फिट कनेक्टिविटी और कंट्रोल साउंड (आवाज़) बैटरी खूबियाँ बेहतरीन साउंड क्वालिटी आरामदायक फिट लम्बी बैटरी लाइफ खामियाँ ANC नहीं है जेंडर के अनुसार डिज़ाइन वायरलेस चार्जिंग नहीं है पेई (Carl Pei) की कंपनी Nothing ने अपने दूसरे TWS बड्स Nothing …

Imageमात्र 9 मिनटों में 100% चार्ज होने वाला दुनिया का पहला फ़ोन लॉन्च हुआ; जानें किस कीमत में खरीद सकते हैं आप

Realme के 240W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले फ़ोन की चर्चा पिछले साल से शुरू हो चुकी थी और जनवरी में कंपनी ने Realme GT Neo 5 के लॉन्च की घोषणा कर दी। आज कंपनी ने चीन में 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन GT Neo 5 लॉन्च कर दिया है। …

Imageभारत में 30 मार्च को लॉन्च होगा Redmi का नया फ़ोन, कीमतें हो सकती हैं 15,000 रूपए से भी कम

Redmi Note 12 सीरीज़ में कंपनी का एक और फ़ोन भारत में 30 मार्च 2023 को लॉन्च होने जा रहा है। ये नया फ़ोन Redmi Note 12 है, जो 4G चिपसेट के साथ आएगा। भारत में Redmi Note 12 Pro+ पहले ही सामने आ चुका है और अब कंपनी इस सीरीज़ में एक बजट स्मार्टफोन …

Discuss

Be the first to leave a comment.