Realme इस महीने के आखिर में अपने कुछ प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च करने वाला है, और खबरों के अनुसार कंपनी 31 जुलाई को Realme 13 Pro 5G सीरीज भारत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के कई लीक्स सामने आये हैं, और हाल ही में इस सीरीज को BIS वेबसाइट पर देखा गया है। आगे Realme 13 Pro 5G सीरीज BIS लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: OnePlus Open 2 बैटरी की जानकारी लीक: अगले साल के शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
Realme 13 Pro 5G सीरीज BIS लिस्टिंग की जानकारी
इस सीरीज को BIS वेबसाइट पर दो मॉडल नंबर्स RMX3990 और RMX3921 के साथ देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स पेश कर सकती है, जिनमें एक Realme 13 Pro 5G और दूसरा Realme 13 Pro+ 5G हो सकता है। हालांकि BIS लिस्टिंग में इसके अतिरिक्त अन्य कोई जानकारी शामिल नहीं हैं, लेकिन इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं।
अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया Realme 13 Pro 5G
इसके पहले Realme 13 Pro 5G के ग्लोबल वैरिएंट को Realme Watch S2 के साथ Indonesia Telecom certification वेबसाइट और चीनी वैरिएंट को TENAA certification वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे समझ आता है, कि फ़ोन में curved AMOLED panel दिया जा सकता है। फ़ोन में कई AI फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन octa-core प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 16GB RAM के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फ़ोन के बैक पैनल पर Sony LYT 701 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा का उपयोग किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Flipkart माइक्रोसाइट पर भी इस सीरीज की जानकारी साझा की गयी है, जिसके अनुसार फ़ोन को Monet Purple, Monet Gold, और Emerald Green इन तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। फ़ोन का वजन 188g हो सकता है।
ये पढ़े: मिड-रेंज चिप Mediatek Tianji 8400 में मिलेगी Snapdragon 8s Gen 3 से बेहतर परफॉरमेंस
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।