Oppo ने हाल ही में अपनी Oppo Reno 13 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है, जिसमें Reno 13 और Reno 13 Pro इन दो मॉडल्स को शामिल किया गया है, और अब कंपनी इसे वैश्विक बाजार में पेश करने वाली है, जिसमें भारत का भी नाम शामिल है। हाल ही में इस सीरीज के Pro मॉडल को भारत और UAE की सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, आगे Oppo Reno 13 Pro BIS लिस्टिंग और TDRA लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Snapdragon 8s Elite लॉन्च टाइम लाइन लीक हुई, अगले साल इस फ़ोन में हो सकता है शामिल
Oppo Reno 13 Pro BIS लिस्टिंग और TDRA लिस्टिंग पर नजर आया
हाल ही में इस फ़ोन को भारत की BIS लिस्टिंग पर मॉडल नंबर CPH2697 के साथ देखा गया है, इसके अतिरिक्त UAE की TDRA वेबसाइट पर Reno 13 Pro 5G के नाम से लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं इसके पहले इस फ़ोन को सिंगापुर की IMDA और इंडोनेशिया की SDPPI वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2689 के साथ देखा गया है।
Oppo Reno 13 Pro फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार और इसके चीनी वैरिएंट से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस फोन में 6.83 इंच के क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। फ़ोन मिडिल मेटल फ्रेम के साथ Black, Purple, और Pink इन तीन रंगों में पेश किया जा सकता है। इसमें IP68/69 रेटिंग की सुरक्षा मिल सकती है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 16GB RAM और 1TB की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन 5,900 mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, और फ़ोन 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
OPPO Reno 13 इंडियन वैरिएंट की कीमत
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके चीनी वैरिएंट को 2699 yuan की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 31,429 रूपए होते हैं, वहीँ टिपस्टर Sudhanshu Ambhore ने भी इसके इंडियन वैरिएंट की कीमत की जानकारी देते हुए बताया है, कि भारत में फ़ोन को 32,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। टिपस्टर के अनुसार ये सीरीज भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है।
ये पढ़ें: Amazon Black Friday Sale: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, सिर्फ इस तारीख तक है मौका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।