क्वालकॉम ने पेश किये स्नैपड्रैगन 665, 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर: AI और गेमिंग होगी और बेहतर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Qualcomm ने पिछले कुछ समय में मिड-रेंज सेगमेंट में पाने 600-सीरीज और 700-सीरीज चिपसेट के साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस दी है और मंगलवार के दिन 3 नए मिड-रेंज चिपसेट के साथ अपनी मिड-रेंज को और मजबूती दी है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन 665, स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G को कल लांच किया है। हम यह उम्मीद कर सकते है की इस साल के अंत तक हमको इन चिपसेट के साथ स्मार्टफोन मार्किट में दिखाई दे सकते है।

Snapdragon 665 and Snapdragon 730 Specifications

मोबाइल प्लेटफार्म  Snapdragon 665 Snapdragon 730
Core configuration 2.0 GHz Kryo 260 (Cortex- A73 based) x 41.8GHz Kryo 260 (Cortex-A53 based) x 4 2.2 GHz Kryo 470 (Cortex- A76 based) x 21.8GHz Kryo 470 (Cortex-A55 based) x 6
प्रोसेस 11nm LPP 8nm LPP
GPU Adreno 610 Adreno 618
मेमोरी सपोर्ट 2x 16-bit LPDDR4X14.9GB/s 2x 16-bit LPDDR4X14.9GB/s
मॉडेम Snapdragon X12 LTEDownload speed: 600Mbps Snapdragon X15 LTE Download speed: 800Mbps
DSP Hexagon 686 Hexagon 688
ISP/Camera Spectra 165 ISP25MP single / 16MP dual Spectra 350 ISP36MP single / 22MP dual
Encode/Decode 2160p30, 1080p120H.264 & H.265 2160p30, 1080p120H.264 & H.265

10-bit Display pipeline for HDR Capture

यह नए मोबाइल प्लेटफार्म ख़ास तौर पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, कैमरा और गेमिंग को ध्यान में रखते हुए पेश किये गये है। जहाँ एक और स्नैपड्रैगन 665 और 730 सभी यूजर के लिए है वही SD730G को विशेष रूप गेमर यूजर के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़िए: Realme 3 Pro के लांच से पहले कम्पनी CEO ने शेयर किये कैमरा सैंपल

Snapdragon 665 मोबाइल प्रोसेसर

सबसे पहले बात करते है क्वालकॉम की 600-सीरीज चिपसेट SD665 के बारे में। यह 11nm FinFET प्रोसेस पर आधिरत चिपसेट साफ़ तौर पर 2017 में लांच की गयी 660 का एक अपडेट है जो 14nm FinFET प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर आधारित थी। यह नयी चिपसेट क्वालकॉम के थर्ड-जेनरेशन AI इंजन को तो सपोर्ट करती ही है साथ में कंपनी ने दावा किया है की यह स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट की तुलना में AI टास्क 2-गुना तेज़ी के पुरे करेगी।

कैमरा क्षमता भी यहाँ पर पहले से बेहतर हुई है। यहाँ पर आपको क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 165 ISP दिया गया है जो बेहतर सीन रिकग्निशन के साथ ऑटो-एडजस्टमेंट की सुविधा भी देता है। इसके अलावा ट्रिपल कैमरा सपोर्ट, 5x ऑप्टिकल ज़ूम और हाइब्रिड ऑटोफोकस के साथ-साथ 48MP सुपर-रेज़ोलुशन तक का सपोर्ट देता है।

CPU की बात करे तो यहाँ पर आपको ओक्टा-कोर Kryo 260 डिजाईन (4-सेमी कस्टम कोर्टेक्स-A73 कोर + 4- सेमी कोर्टेक्स-A53 कोर) दी गयी है जिनकी क्लॉक-स्पीड SD 660 (2.2GHz) की तुलना में 2GHz ही रखी गयी है। लेकिन GPU के मामले में आपको एक Adreno 610 GPU दिया गया है जो एक काफी अच्छा अपडेट कहा जा सकता है। Hexagon DSP में भी आपको 686 ब्लाक के साथ एक अच्छा अपडेट देखने को मिलता है।

Snapdragon 730 और 730G मोबाइल प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 730, पिछले साल लांच किये गये SD710 का एक बेहतर अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है। हम इस चिपसेट का काफी दिनों से काफी दिनों से इन्तजार कर रहे थे लेकिन क्वालकॉम ने SD 675 को पेश करके थोडा हैरान कर दिया था क्योकि यहाँ पर आपको जो CPU कॉम्बिनेशन दिया गया था वो SD710 से थोडा बेहतर कहा जा सकता है।

Snapdragon 665, 730 and 730G

नए S730 में आपको CPU डिजाईन के लिए Kyro 470 CPU दिया है जो 2x कोर्टेक्स-A76 कोर + 6x कोर्टेक्स-A55 कोर पर आधारित है। कंपनी ने दावा किया है की यह चिपसेट आपको पिछले जेनरेशन की तुलना में 35% बेहतर CPU परफॉरमेंस प्रदान करेगा। इसके अलावा यहाँ Adreno 628 GPU भी मिलता है S710 में दिए 616 की तुलना में बेहतर है।

यहाँ आपको स्नैपड्रैगन X15 मॉडेम, क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट, भी दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट में यहाँ आपको 960fps स्लो-मो सपोर्ट, 4K HDR पोर्ट्रेट मोड, 3D फेस अनलॉक और मल्टी-फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन के साथ 48MP का कैमरा सुपोर्ट भी दिया गया है इस से साफ़ हो जाता है की कंपनी फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा एक्सपीरियंस को जल्द ही प्रीमियम मिड-रेंज में भी देना चाहती है।

यहाँ पर आपको S720 का एक और वर्जन SD730G भी पेश किया गया है जो ख़ास तौर पर गेमिंग को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। यह वैसे को काफी हद तक S730 चिपसेट के ही समान है लेकिन 15% ग्राफ़िक्स बूस्ट (स्टैण्डर्ड S730 chipset) के अलावा 25% बूस्ट (SD710 की तुलना में) देता है। इसी के साथ यह पर आपको इलीट गेमिंग फीचर जैसे “Junk Reducer” भी दिया गया है जो शटर को कम करने के साथ कुछ गेम के लिए डिवाइस को ऑप्टिमाइज़ भी करने में सक्षम है तथा HDR गेमिंग को भी सपोर्ट देता है।

Qualcomm Hexagon Voice Assistent

वौइस अस्सिस्टेंट जैसे गूगल अस्सिस्टेंट और अमेज़न अलेक्सा को इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को भी यहाँ पर स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ भी बेहतर किया गया है। यह दोनों चिपसेट स्नैपड्रैगन 730/ 730G में आपको हेक्सागन वौइस् अस्सिस्टेंट एक्सेलरेटर भी दिया गया है। कंपनी दावा करती है की इन नयी चिपसेट में Aqstic audio codec का उपयोग किया गया है जो आपको बेहतर र्वोइस अस्सिस्टेंट एक्सपीरियंस देता है।

Related Articles

Imageआज ही अपनाएं ये 5 ट्रिक्स जिनसे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ होगी और लम्बी

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो रोज़ स्मार्टवॉच का उपयोग करते हैं। भारत में इस समय लगभग हर बजट में स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ समय बताती हैं, बल्कि लोग फ़ोन के थोड़ा दूर रखे होने पर इनसे कॉल भी अटेंड करते हैं, फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन, मैसेज चेक कर …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

इस साल की दूसरी तिमाही में क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ स्नैपड्रैगन 665 को भी लांच किया था। उसी के बाद से ही मार्किट में SD665 के साथ आप कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन को देख सकते है। यह चिपसेट साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 660 का एक अपग्रेड है जिसमे आपको बेहतर परफॉरमेंस देखने …

ImageQualcomm Snapdragon 720G, 662, 460 चिपसेट हुई मिड-रेंज सेगमेंट स्मार्टफोनों के लिए लांच

पिछले साल के अंत में क्वालकॉम ने आधिकारिक रूप से स्नैपड्रैगन 765, SD765G और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेटो को लांच किया था। इसमें से जहाँ स्नैपड्रैगन 865 एक हाई-एंड फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट के तौर पर पेश हुई थी वही पर SD765 और SD765G को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया था। इन तीनो ही चिपसेट को 5G …

Image30,000 के बजट में Samsung Galaxy A35: क्या ये फ़ोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं ?

Samsung ने आज भारत में अपने दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किये हैं। ये दोनों ही A-सीरीज़ में आये हैं। Samsung Galaxy A35 और Galaxy A55। Galaxy A35, पिछले साल आये Galaxy A34 का सक्सेसर है और डिज़ाइन में उससे बेहतर है। फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले, 256GB तक की स्टोरेज, 50MP का कैमरा और 5000mAh …

Imageस्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

क्वालकॉम ने अपनी मिड-रेंज डिवाइस के लिए चिपसेट लाइनअप को थोडा और मजबूत करते हुए SD-600 सीरीज और SD700 सीरीज को पेश किया था। SD700-सीरीज के माध्यम से क्वालकॉम 800-सीरीज केफ्लैगशिप फीचरों को मिड-रेंज में उपलब्ध करवाते है। हाल ही में लांच किये गये स्नैपड्रैगन 730 और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दोनों ही 8nm प्रोसेस …

Discuss

Be the first to leave a comment.