Qualcomm Snapdragon 720G, 662, 460 चिपसेट हुई मिड-रेंज सेगमेंट स्मार्टफोनों के लिए लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले साल के अंत में क्वालकॉम ने आधिकारिक रूप से स्नैपड्रैगन 765, SD765G और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेटो को लांच किया था। इसमें से जहाँ स्नैपड्रैगन 865 एक हाई-एंड फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट के तौर पर पेश हुई थी वही पर SD765 और SD765G को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया था। इन तीनो ही चिपसेट को 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया था। मार्किट में चर्चा भी शुरू हो गयी थी की क्या अब 4G चिपसेट काफी कम देखने को मिलेगी।

लेकिन आज क्वालकॉम ने अपनी लेटेस्ट न्यू चिपसेट लांच के साथ साफ़ कर दिया है की अभी 4G जेन-नेटवर्क को भी उतनी ही अधिक प्राथमिकता मिलेगी जितनी 5G को मिलती है। इसी क्रम में कंपनी ने आज 3 मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 720G, 662 और 460 को लांच कर दिया है। तो चलिए इन तीनो के ही फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G: फीचर

  • अगर चिपसेट के नाम को देखने तो यह SD710 और SD730G के बीच में अपनी जगह बनाती हुई दिखाई देती है। मिड-रेंज होने के साथ-साथ यहाँ पर G का मतलब गेमिंग में बेहतरीन परफॉरमेंस से ही लगाया जायेगा। यह चिपसेट 8nm अर्क्टितेक्टोर पर आधारित है।
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G एक गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट है जिसमे Adreno 618 GPU की वजह से 75% परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट भी देखने को मिलेगा।
  • यहाँ पर HDR स्क्रीन सपोर्ट के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग और 192MP तक की इमेज कैप्चर करने का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • इसी के साथ इसमें 4×4 MIMO का 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन x15 मॉडेम का भी इस्तेमाल किया गया है जो SD730 में भी देखा गया था।
  • कंपनी ने Wi-Fi को ध्यान में रखते हुए स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट में यूजर को WiFi 6 का सपोर्ट भी दिया है।
  • यह चिपसेट 24-बिट वायरलेस ऑडियो आउटपुट के लिए Qualcomm aptX HD के सपोर्ट के साथ आती है।
  • SD720G क्विक चार्ज 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट तथा USB PD के सपोर्ट के साथ पेश की गयी है।

Snapdragon 720G vs Snapdragon 730G: स्पेसिफिकेशन

मोबाइल प्लेटफार्म Snapdragon 720G Snapdragon 730G
कोर 2.3GHz Kryo 465 (Cortex- A76 based) x 21.8GHz Kryo 465 (Cortex-A55 based) x 6 2.2GHz Kryo 470 (Cortex- A76 based) x 21.8GHz Kryo 470 (Cortex-A55 based) x 6
प्रोसेस 8nm LPP 8nm LPP
GPU Adreno 618 Adreno 618
डिस्प्ले सपोर्ट Quad HD+, HDR10, 3360×1440
मॉडेम Snapdragon X15 LTE Download स्पीड: Up to 800Mbpsअपलोड: Up to 150Mbps Snapdragon X15 LTE Download speed: Up to 800MbpsUpload: Up to 150Mbps
कनेक्टिविटी Wi-Fi 6 Ready, Bluetooth 5.0Dual SIM Dual VoLTE Wi-Fi 6 Ready, Bluetooth 5.0Dual SIM Dual VoLTE
DSP Hexagon 6905th gen AI Hexagon 688
कैमरा / ISP Spectra 350L ISPसिंगल कैमरा: 192MP

4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

Spectra 350 ISPSingle-camera: 192MP

4K Video capture

एनकोड/डिकोड 2160p30, 1080p120H.264 & H.265 2160p30, 1080p120H.264 & H.265
क्विक चार्ज क्विक चार्ज 4+

स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के फीचर

SD460 चिपसेट भी एक ओक्टा-कोर चिपसेट है जिसमे आपको 4x Cortex-A53 कोर@1.8Ghz और 4x Cortex-A73@1.6GHz कोर दिए गये है। क्वालकॉम के अनुसार यह नयी स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट अपने पिछले साथी SD450 चिपसेट की तुलना में 70% बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है। ये नयी चिपसेट 11nm प्रोसेस पर आधारित है जो SD450 की तुलना में बेहतर पॉवर एफ़्फ़िकिएन्त साबित होती है।

जैसा की पहले भी बताया गया है SD460 चिपसेट WiFi-6 सपोर्ट के साथ पेश की गयी पहले 400-सीरीज चिपसेट है। इसके अलावा यहाँ Adreno 600-सीरीज GPU (Adreno 610) का सपोर्ट दिया है जिसकी वजह से यह अपने पिछले वरिएन्त की तुलना में 60% एक्स्ट्रा परफॉरमेंस बूस्ट के साथ परफॉर्म करती है। कैमरा की बात करे तो यह चिपसेट 25MP सिंगल सेंसर या 16MP ड्यूल सेंसर को सपोर्ट करती है। साथ ही SD460 में क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

स्नैपड्रैगन 662 के फीचर

नाम से ही साफ़ हो जाता है की स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट साफ़ तौर पर SD660 और SD 665 चिपसेट के बीच में अभी जगह बनाती है। इसमें भी आपको 4x Cortex A73 कोर@2GHz और 4x Cortex A53 कोर@1.8Ghz क्लॉक स्पीड के साथ दी गयी है। चिपसेट में Adreno 610 GPU का सपोर्ट दिया गया है जो SD460 में भी देखने को मिलता है। कैमरा के लिए यह चिपसेट 48MP सिंगल सेंसर के साथ आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप का भी सपोर्ट दिया है।

कनेक्टिविटी की बात करे तो SD662 में आपको ब्लूटूथ 5.1 और aptX HD सपोर्ट के साथ बहुत ही अच्छा ब्लूटूथ वायरलेस ऑडियो आउटपुट देखने को भी मिलेगा। चिपसेट में FastConnect 6100 और Wi-Fi 6 का भी सपोर्ट भी दिया है। चार्जिंग की बात करे तो इसमें क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट मिला है।

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G हुई 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच, XIaomi Mi 11 Lite में होगी सबसे पहले इस्तेमाल

क्वालकॉम ने आज एक नयी 700 सीरीज चिपसेट स्नैपड्रैगन 780G को लांच कर दिया है। यह लेटेस्ट चिपसेट और भी बेहतर AI परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस और 5G सपोर्ट जैसे पॉइंट्स को ध्यान में रख कर पेश की गयी है। ओक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित होने पर, स्नैपड्रैगन 780G साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 768 चिपसेट का …

Imageक्वालकॉम ने किया 7nm स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट को पेश; 5G सपोर्ट, AI है खासियत

साल के अंत में ही सही लेकिन क्वालकॉम ने अपना नवीनतम फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 को लांच कर दिया है जो हमको अगले साल काफी स्मार्टफोनों में देखने को भी मिलेगा। यह ही सामान्य बात है की नयी लांच की गयी चिपसेट पिछली पीढ़ी से तेज़ और ज्यादा बेहतर साबित होगी। यहाँ पर स्नैपड्रैगन 855 …

ImageSnapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन

Qualcomm ने हाल ही में अपना नया मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 लॉन्च किया है, जो हमें दिसंबर और 2024 में आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोनों में नज़र आएगा। Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले, इस नए चिपसेट 7 Gen 3 में कई बेहतर अपग्रेड नज़र आये हैं और इनमें सबसे ख़ास है नया एडवांस्ड …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

Discuss

Be the first to leave a comment.