क्वालकॉम ने आज एक नयी 700 सीरीज चिपसेट स्नैपड्रैगन 780G को लांच कर दिया है। यह लेटेस्ट चिपसेट और भी बेहतर AI परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस और 5G सपोर्ट जैसे पॉइंट्स को ध्यान में रख कर पेश की गयी है।
ओक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित होने पर, स्नैपड्रैगन 780G साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 768 चिपसेट का एक अपग्रेड मॉडल है और मिड रेंज 5G फ़ोनों के लिए मार्किट में उतारा गया है। जर्मन ब्लॉग WinFuture के अनुसार अपकमिंग Xiaomi MI 11 Lite में आपको यह चिपसेट देखने को मिल सकती है। Mi 11 Lite 29 मार्च को Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra के साथ पेश किया जायेगा।
Qualcomm Snapdragon 780G के फीचर
फ्लैगशिप ग्रेड स्नैपड्रैगन 888 की ही तरह 780G भी 5nm प्रोसेस नोड पर आधारित है। प्रोसेसर पर 8 कोर CPU कोर मिलती है जिसमे ARM कोर्टेक्स A78@2.4GHz दो कोर तथा 6 कोर्टेक्स A55@1.88Ghz इस्तेमाल की गयी है। क्वालकॉम की यह नयी चिपसेट सैमसंग के द्वारा बनाई गयी है।
स्नैपड्रैगन 780G के साथ ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 642 GPU का इस्तेमाल किया है जो पिछले SD768 से बेहतर है। गेमिंग पसंद करने वालो के लिए यह चिपसेट अच्छी हिया क्योकि यह नया GPU आपको 10 बिट HDR रेज़ोलुशन का सपोर्ट देती है।
स्नैपड्रैगन 780G पहली 700 सीरीज चिपसेट है जिसमे Spectra 570 का इस्तेमाल किया गया है। ISP (इमेज सिग्नल प्रोसेसर) आपको एक समय में अलग अलग कैमरा इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। चिपसेट लो लाइट में बेहतर इमेज आउटपुट के साथ HDR10+ और 4K रेज़ोलुशन में विडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट देती है।
क्वालकॉम ने 5G कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन X53 मॉडेम का यूज़ किया है। यह मॉडेम 3Gbps तक की डाउनलोड स्पीड sub-6 Ghz नेटवर्क पर प्राप्त करने का दावा करता है। टॉप एंड स्नैपड्रैगन 888 के जैसे यहाँ ब्लूटूथ 5.2, WiFi 6 और WiFi 6E कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया है।