Poco ने आज आखिरकार Poco M4 Pro 5G को विश्व स्तर पर लॉन्च कर दिया है। ये इसी साल शुरुआत में लॉन्च हुए Poco M3 Pro का सक्सेसर है। साथ ही जैसे कि कंपनी ने घोषणा की थी, कि Poco F3 का भी एक नया वैरिएंट आएगा, तो कंपनी ने इसका भी नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है, लेकिन नए कलर वैरिएंट के अलावा यहां कुछ और बदलाव नहीं है। दूसरी तरफ Poco M4 Pro 5G, पिछले महीने ही लॉन्च हुए Redmi Note 11 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है।
Poco M4 Pro 5G की कीमतें और उपलब्धता
Poco M4 Pro 5G को आप तीन रंगों में खरीद सकते हैं – Power Black (काला), Cool Blue (नीला), और Poco Yellow (पीला)।
- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज- 229 यूरोज़ (लगभग 19,500 रूपए); जल्दी खरीदने वाले लोगों के लिए -199 यूरोज़ (लगभग 17,000 रूपए)।
- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज- 249 यूरोज़ (लगभग 21,300 रूपए); जल्दी खरीदने वालों के लिए- 219 यूरोज़ (लगभग 18,800 रूपए)।
Poco M4 Pro 5G, 11 नवंबर से Poco की वेबसाइट, AliExpress, Goboo, और Shopee पर उपलब्ध होगा। साथ ही यूरोप में ये कुछ समय बाद Amazon, Daraz, Allegro, Ozon, Tmall, इत्यादि पर भी मिलेगा। जबकि भारत में इसकी उपलब्धता पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।
Poco M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Poco M4 Pro में 6.6-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें 6nm MediaTek Dimensity 810 चिपसेट आएगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है। इसके साथ यहां Mali GPU-G57, 6GB तक की रैम, और 128GB तक की स्टोरेज भी मौजूद है। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है, जो फ़ोन को चार्ज करने में मात्र 59 मिनटों का समय लेती है।
कैमरा की बात करें तो, Poco M4 Pro में 50MP के मुख्य कैमरा के साथ 8MP का कैमरा, 119-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। सामने आपको 16MP का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है।
इसके अलावा बाकी फीचरों में ड्यूल स्पीकर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, एक IR ब्लास्टर, एक FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।
ये पढ़ें: Facebook को पीछे छोड़, 25 मिलियन से भी ज़्यादा बार डाउनलोड हुई ये भारतीय एप्लीकेशन
Poco F3
इसी के साथ कंपनी ने आज Poco F3 पसंद करने वालों के लिए एक नया कलर वैरिएंट- Moonlight Silver (सलेटी) भी पेश किया है। इसका लुक और अनुभव प्रीमियम बताया जा रहा है। इसके अलावा बाकी सभी फ़ीचर वही हैं, जिनके साथ Poco F3 लॉन्च हुआ था।
अब Poco F3 आपके लिए चार रंगों में उपलब्ध है- Arctic White (सफ़ेद), Night Black (काला), Deep Ocean Blue (नीला), और Moonlight Silver (सिल्वर)।
Poco F3 Moonlight Silver की कीमत और उपलब्धता
Poco F3 Moonlight Silver 8GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 329 यूरोज़ है, जबकि 6GB RAM+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 299 यूरोज़ है।