OnePlus 7 vs Asus Zenfone 6: कौन साबित होता है बेस्ट?

Is 6 greater than 7?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OnePlus ने इसी महीने की 14 तारीख को अपने 2 लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को लांच किया था। जिसमे से 7 Pro सही मायने में कंपनी का अभी तक बेस्ट  स्मार्टफोन साबित होता है लेकिन बेस-वरिएन्त की कीमत ने लगभग सभी यूजर को हैरान कर दिया क्योकि इसको पिछले स्मार्टफोन OnePlus 6T के आस-पास की कीमत में ही लांच किया गया था। (OnePlus 7 vs Asus 6Z Comparison Read in English)

अब Asus ने भी अपनी लोकप्रिय Z-सीरीज के लेटेस्ट मॉडल Asus 6z को पेश कर दिया है। डिवाइस को पहली बार इस्तेमाल करने पर और स्पेसिफिकेशन शीट देखने पर ये काफी आकर्षक स्मार्टफोन मालूम होता है। तो क्या आप एक नया फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन लेना चाहते है लेकिन कीमत को लेकर थोडा चिंतित है

तो हम लेकर आये है आपके लिए OnePlus 7 और Asus 6z की तुलना ताकि आपके सभी जवाबो का जवाब आसानी से मिल सके। तो चलिए शुरू करते है:

OnePlus 7 vs Asus 6z: कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 7 Asus 6z
डिस्प्ले 6.4-इंच Optic AMOLED Full HD+ 2340×1080p, गोरिल्ला ग्लास 6 6.4-इंच Full HD+ 1080 x 2340 pixels, IPS LCD, गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसेसर 2.84GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640 2.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855, Adreno 640
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB; UFS 3.0 64GB/128GB/256GB UFS 2.1डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
रियर कैमरा 48MP F1.7 OIS+EIS, 5MP टेलीफ़ोटो लेंस 48MP (f/1.79)+ 13MP (वाइड-एंगल)
फ्रंट कैमरा 16MP, F2.0, Sony IMX471 48MP (f/1.79)+ 13MP (वाइड-एंगल)
बैटरी 3700mAh, 20W वार्प चार्ज 5000mAh, 18W क्विक चार्ज 4.0
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Oxygen OS 9.5 एंड्राइड 9 पाई आधारित ZenUI
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले सेंसर रियर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य USB 3.1 टाइप-C, ड्यूल nano-SIM, ड्यूल-स्टीरियो डॉल्बी अट्मोस स्पीकर्स, NFC, ब्लूटूथ 5.0 USB 2.0 टाइप-C, Dual nano-SIM, 5 magnet स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल NxP स्मार्ट एम्पलीफायर, स्मार्ट गूगल असिस्टेंट, ब्लूटूथ 5.0

OnePlus 7 vs Asus 6z की तुलना: डिस्प्ले

Asus Zenfone 6 vs OnePlus 7

दोनों ही फ़ोनों में आपको 6.4-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है लेकिन OnePlus ने AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है वही Asus ने IPS LCD डिस्प्ले दी है। AMOLED डिस्प्ले में आपको बेहतर काला रंग,  कंट्रास्ट रेश्यो देखने को मिलता है जो इसको सामान्य LCD डिस्प्ले से बेहतर बनाता है। इसके अलावा दोनों ही फोन बिना नौच डिस्प्ले के साथ लांच किये गये है।

प्रोटेक्शन की बात करे तो OnePlus 7 की गोरिल्ला ग्लास 5 की तुलना में Asus ने यहाँ गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है।

OnePlus 7 vs Asus 6z की तुलना: डिजाईन

इस साल OnePlus ने अपने Pro वरिएन्त के रूप में एक आकर्षक डिजाईन वाली डिवाइस पेश की है लेकिन OnePlus 7 काफी हद तक OnePlus 6T की ही याद दिलाता है। यहाँ भी वही ड्यू-ड्राप नौच के साथ नीचे किनारे पर तीनो अन्य किनारों की तुलना में थोडा ज्यादा बेज़ेल देखने को मिलता है।

6z का डिजाईन थोडा ज्यादा आकर्षक लगता है जिसका मुख्य कारन इसका फ्लिप कैमरा सेटअप है। फ्लिप कैमरा सेटअप आपको फुल व्यू डिस्प्ले के साथ-साथ 48MP का सेल्फी कैमरा भी देता है। इसके साथ अगर आपकी डिवाइस र जाती है तो ये फ्लिप कैमरा अपने आप ही बंद हो जायेगा ताकि कोई नुकसान ना हो। कंपनी ने इसको 100,000 बार इस्तेमाल करने का दावा भी किया है जिसके हिसाब से यह काफी मजबूत है।

दोनों फ़ोनों में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ पॉवर-बटन. वॉल्यूम बटन और सिम ट्रे जैसे सामान्य फीचर दिए गये है। दोनों डिवाइस आपको ड्यूल स्पीकर के फीचर के साथ मिलती है लेकिन Asus 6z में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। OnePlus 7 में आपको एक और अलर्ट स्लाइडर मिलता है जबकि Asus 6z में गूगल अस्सिस्टेंट ‘स्मार्ट की’ दी गयी है जिसको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन ओपन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

OnePlus 7 vs Asus 6z की तुलना: कैमरा परफॉरमेंस

दोनों फ़ोनों में आपको पीछे की तरफ 48MP SonyIMX586 सेंसर मिलता है। जहाँ OnePlus ने 5MP का एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर इस्तेमाल किया है वही Asus ने 13MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर का इस्तेमाल किया है जो इसको काफी बढ़त देता है।

वाइड-एंगल सेंसर सेल्फी के समय काफी उपयोगी साबित होता है जबकि फ्लिप कैमरा सेटअप वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल इमेज कैप्चर करने में काफी मददगार साबित होता है।

OnePlus 7 vs Asus 6z की तुलना: सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर

OnePlus 7

OnePlus में आपको 7nm प्रोसेस आधारित 2.84GHz स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट AI इंजन अद्रेनो 640 GPU के साथ मिलती है। चिपसेट के साथ यहाँ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Asus की ये लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePLus 7 के समान ही चिपसेट और रैम/स्टोरेज कॉम्बिनेशन देती है लेकिन 6z में आपको 64GB स्टोरेज का एक्स्ट्रा ऑप्शन तो मिलता है साथ ही 1TB तक का माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।

OnePlus ने 7-सीरीज के साथ UFS 3.0 स्टोरेज का इस्तेमाल है जो इसको Zenfone 6 में उपलब्ध UFS 2.1 स्टोरेज से बेहतर बनाती है।

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

OnePlus 7 में आपको सिर्फ 3700mAh की बैटरी 20W वार्प चार्ज सपोर्ट के साथ दी गयी है लेकिन Asus ने यहाँ पर 5,000mAh की बड़ी बैटरी क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ पेश करके खूब को काफी आगे खड़ा कर दिया है। 6z में आपको 10W रिवर्स चार्जिंग भी देखने को मिलती है।

Zenfone 6

सॉफ्टवेयर की बात करे तो दोनों ही फ़ोनों में एंड्राइड पाई आधारित कस्टम स्किन दी गयी है। OnePlus ने जहाँ Oxygen OS का इस्तेमाल किया है वही Asus की डिवाइस ZenUI पर रन करती है।

OnePlus 7 vs Asus 6z की तुलना: निष्कर्ष

OnePlus 7 के फायदे

  • AMOLED डिस्प्ले
  • UFS 3.0 स्टोरेज
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • अलर्ट स्लाइडर
  • वजन में हल्का

Asus 6z के फायदे

  • बेहतर सेल्फी
  • फ्लिप कैमरा सेटअप
  • स्मार्ट की
  • बड़ी बैटरी
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • रियर-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageAsus 6Z रिव्यु (समीक्षा): ऑलराउंडर फ़ोन पर क्या OnePlus 7 को छोड़ पायेगा पीछे?

OnePlus ने हाल ही में 30,000 रुपए से 50,000 रुपए की कीमत स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाला OnePlus 7 Pro लांच किया था और अब Asus ने भी अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाले Zenfone 6Asus 6Z को इंडिया में आज लांच कर दिया है। इसमें अनोखे फ्लिप कैमरे के साथ फुल-व्यू डिस्प्ले देखने को …

ImageRealme X2 Pro Vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: कौन साबित होगा दमदार?

इस साल की शुरुआत से ही 25 से 35 हज़ार के प्राइस रेंज में लगभग सभी ब्रांड अपने-अपने बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करके एक कड़ा मुकाबला करते है। इस प्राइस सेगमेंट की स्मार्टफोन लाइनअप में कल Realme ने अपना पहला फ्लैगशिप यानि प्रीमियम डिवाइस Realme X2 Pro को लांच कर दिया है। इसमें कंपनी ने आपको …

ImageOnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: रेस में कौन है आगे ?

भारत में इस हफ्ते iQOO Neo 7 Pro 5G और OnePlus Nord 3 दोनों ही लॉन्च हुए हैं। OnePlus की Nord सीरीज़ में जहां ये तीसरा फ़ोन है, वहीँ iQOO Neo सीरीज़ में Pro वैरिएंट पहली बार नज़र आया है। दोनों ही 35,000 रुपए के बजट में बाज़ार में उपलब्ध होंगे और दोनों में पावरफुल प्रोसेसर …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products