Home Uncategorized वनप्लस 5 पर लगे बेंचमार्क से छेड़छाड़ के आरोप

वनप्लस 5 पर लगे बेंचमार्क से छेड़छाड़ के आरोप

0

वनप्लस के नवीनतम फ्लैगशिप फोन वनप्लस 5 को लेकर उत्साहित भारतीय उपभोक्ताओं को XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट से काफी निराशा हो सकती है। एक्सडीए डेवलपर्स की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस 5 को बेंचमार्क टेस्टिंग में अधिकतम अंक दिलाने के लिए कम्पनी ने कई पहलुओं से छेड़छाड़ की है और गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है। (Read in English)
यह पहली बार नहीं है कि वनप्लस पर बेंचमार्क स्कोर के लिए तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है, इससे पूर्व वनप्लस 3 और 3 टी स्मार्टफोन के बारे में भी इसी तरह के आरोप लगते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 30,000 से कम कीमत में सबसे आकर्षक लुक वाले स्मार्टफोन्स

गौरतलब है कि नए वनप्लस 5 के बेंचमार्क स्कोर ने सुर्खियाँ बटोरने के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस के साथ-साथ Google पिक्सल एक्स्ट्रा लार्ज को भी पीछे छोड़ दिया।
एक्सडीए डेवलपर्स के अनुसार, यह लगभग निश्चित है कि वनप्लस 5 को बेंचमार्क टेस्ट में प्राप्त हुए हर स्कोर के पीछे भ्रामक तथ्यों का उपयोग रहा है; क्योंकि वनप्लस, समीक्षकों को समीक्षा हेतु एक ऐसा स्मार्टफोन सैंपल प्रदान करता है जो गुमराह करते हुए बेंचमार्क ऐप्स में अपने प्रदर्शन को अधिकतम दिखाता है।

यह भी पढ़ें: 6GB रैम वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

एक्सडीए डेवलपर्स का कहना है कि यह एक अक्षम्य कदम है, क्योंकि अंततः यह केवल ग्राहकों को गुमराह करने का प्रयास ही नहीं है, बल्कि समीक्षक और पत्रकारों के काम को भ्रामक आंकड़ों के साथ प्रभावित करने का काम है।
इसके अलावा, टीम का कहना है कि अंतूतू, एन्ड्रोबेनच, जीएफएक्सबैंक, क्वाड्रंट, नेना मार्क 2 और वेल्लोमो जैसे समान एप्स के टेस्ट को भी प्रभावित किया गया है। ये वही ऐप्स हैं, जिनके लिए वनप्लस 3 और 3टी द्वारा भी छेड़छाड़ की गई थी।

अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में वनप्लस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा है “लोग अपने डिवाइस के प्रदर्शन का पता लगाने के लिए बेंचमार्क ऐप्स का उपयोग करते हैं, और हम उपयोगकर्ताओं को वनप्लस 5 के वास्तविक प्रदर्शन को दिखाना चाहते हैं। इसलिए, हमने भारी ऐप और गेम के साथ फोन की व्यस्ततम स्थिति में बेंचमार्क ऐप्स को लॉन्च कर टेस्ट किया है, ऐसा करके हम डिवाइस को ओवरक्लॉक्लिंग नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम OnePlus 5 के प्रदर्शन की क्षमता को प्रदर्शित कर रहे हैं।

वनप्लस पर लग रहे ये आरोप सही साबित होते हैं या नहीं, यह तो भविष्य बताएगा; फिर भी इन आरोपों को लेकर आपके मन में कोई बात या प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung ने लांच किये Galaxy J3 ,J5,और J7, जानिये इनके बारे में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version