Nothing अपने यूनिक डिज़ाइन के लिए काफी प्रचलित है, हाल ही में कंपनी ने अपने नए TWS इअरबड्स का एक टीज़र साझा किया है जिसमें एक इअरबड्स एक कूल डिज़ाइन के साथ नजर आ रहे हैं, हालाँकि कंपनी ने इन बड्स का नाम साझा नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार ये Nothing Ear Open हो सकते हैं। हाल ही में इन बड्स को IMDA और TRDA सर्टीफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया था। आगे Nothing Ear Open टीज़र के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Realme Buds N1 फीचर्स और डिज़ाइन आये सामने, अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
Nothing Ear Open टीज़र की जानकारी
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने नए TWS इअरबड्स की जानकारी साझा की है। फ़िलहाल कंपनी ने Nothing Ear Open की लॉन्च की तारीख साझा नहीं की है, लेकिन टीज़र के साथ “Coming soon” का कैप्शन साझा किया है, अर्थात ये बड्स जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
टीज़र के अनुसार कंपनी इन बड्स को ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ पेश कर सकती है। बड्स के ऊपर सफ़ेद हिस्से में माइक्रोफोन और स्पीकर्स का कटआउट नजर आ रहा है। इसके पिछले हिस्से में गानों को प्ले करने या रोकने के लिए टच कंट्रोल दिया जा सकता है।
इसके पहले Nothing Ear Open को मॉडल नंबर B182 के साथ IMDA और TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार ये एक कम पावर वाला डिवाइस हो सकता है। फ़िलहाल कंपनी ने इससे सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं की हैं., लेकिन जल्द ही हमें इसकी अन्य खबरों की जानकरी कंपनी द्वारा प्राप्त हो सकती है।
ये पढ़े: iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल्स में शामिल होंगे ये AI फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।