Motorola अपने नए Moto G85 5G को इसी महीने की 10 तारीख को लॉन्च करने वाला है, इसकी जानकारी कंपनी के ऑफिसियल सोशल मीडिया आकउंट द्वारा के पोस्ट के माध्यम से साझा की गयी हैं। इसके पहले फ़ोन को यूरोप में Motorola S50 Neo के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया था और फिर चीन में Motorola Razr 50 सीरीज़ के साथ पेश हुआ था। आगे Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Moto G85 5G लॉन्च की तारीख और कीमत
जैसा, कि हमनें ऊपर बताया है, कंपनी ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए ये बताया है, कि भारत में Moto G85 5G लॉन्च की तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गयी है। इस फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। फ़ोन को कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, और अर्बन ग्रे इन तीन रंगो में पेश किया जायेगा। फिलहाल कंपनी द्वारा इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, लेकिन लीक्स के अनुसार फ़ोन की शुरूआती कीमत 24,999 रूपए हो सकती है।
ये पढ़े: OnePlus 13 में 2K OLED डिस्प्ले के साथ मिल रहे हैं, ये धमाकेदार फीचर्स
Moto G85 5G स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन में 120Hz और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज के साथ आता है। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है। फ़ोन Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फ़ोन में 2 साल के OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स शामिल हैं।
फ़ोन को 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया जायेगा। फ़ोन के बैक पैनल पर Sony LYT-600 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OIS कैमरा, और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S24 FE कलर वैरिएंट की जानकारी लीक; जानें पूरी खबर
फ़ोन IP52 रेटिंग के साथ आएगा, इसके अतिरिक्त Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसमें Smart Connect, Family Space और Moto Secure जैसे कुछ अन्य स्मार्ट फीचर्स को भी शामिल किया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।