Home Uncategorized Moto G5S और Moto G5S Plus की जानकारी हुई लीक, इन कीमतों...

Moto G5S और Moto G5S Plus की जानकारी हुई लीक, इन कीमतों पर मिलेंगे फोन

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला एक के बाद एक नए फोन लांच कर रही है, कम्पनी द्वारा हाल ही में Moto Z2 Force लॉन्च किया गया और ऐसी खबरें हैं कि कम्पनी जल्द ही अपने कुछ और स्मार्टफोन बाज़ार में उतारने जा रही है। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन लांच होने के लिए प्रक्रिया में हैं।

यह भी पढ़ें: ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध 15,000 से कम कीमत वाले 5 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

कई लीक्स और दावों के हवाले से कहा जा रहा है कि मोटोरोला अपनी G सीरीज का और विस्तार करते हुए Moto G5S और Moto G5S Plus के रूप में दो नए स्मार्टफोनों को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। यूं तो इन दोनों फोनों के बारे में कई लीक और जानकारियां सामने आ चुकी है। मगर इस बार इनकी कीमतों को लेकर खुलासा किया गया है।

यह जानकारी ट्विटर पर टिप्सटर Roland Quandt के एक ट्वीट के द्वारा लीक हुई है।

 

Roland Quandt ने इस ट्वीट में बताया है कि Moto G5S की कीमत ईस्टर्न यूरोप मार्केट में 300 यूरो (भारत में लगभग 22,500 रुपए) हो सकती है वहीं Moto G5S Plus स्मार्टफोन को 330 यूरो ( भारत में लगभग 25,000 रुपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei ने Honor Band 3 किया भारत में लांच, कीमत 2,799 रुपये

कीमतों से अलग अगर इन दोनों फोनों की डिज़ाइन के बारे में बात करें तो Moto G5S और Moto G5S Plus दोनों ही एल्यूमीनियम बॉडी वाले फोन होंगे।

Moto G5S में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 7.1.1 नोगाट (Nougat) ऑपरेटिंग सिस्टम और 5.2-इंच की (1080 x 1920 पिक्सल) स्क्रीन होगी। यह फोन पूरी तरह मेटल बॉडी से बना हुआ होगा। इसके अतिरिक्त, इसमें 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जायेगी।

Moto G5S Plus के बारे में यह बताया गया है कि यह सामने की ओर 1080 x 1920 पिक्सल वाली 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा, और इसकी बॉडी मेटल से बनी होगी। इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ दो मुख्य कैमरे का सेटअप दिया जायेगा। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 630 या स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट प्रोसेसर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: जानिये Windows PC और Android Smartphone के बीच सीधे लिंक कैसे शेयर करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version