स्मार्टफोन आज के समय में हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं और साथ ही अब ये एक फैशन एक्सेसरी भी है, ख़ासतौर से महिलाएं के लिए। इन्हें अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ मेल खाने वाले स्मार्टफोन्स की तलाश रहती है। महिलाएं या आज के समय की मॉडर्न लड़कियों को आकर्षक डिज़ाइन और रंगों में फ़ोन चाहिए होते हैं, जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट बन सकें। ऐसे में लगभग सभी बड़े ब्रैंड भी डिज़ाइन का ख़ास ध्यान रखते हैं और अब लगभग हर कीमत पर ग्लास बैक और स्लिम डिज़ाइन के साथ फ़ोन उपलब्ध हैं। साथ ही Samsung Galaxy Z Flip 6 और Pixel 8 जैसे फ़ोन प्रीमियम डिज़ाइन और अपने अनोखे फ़ीचरों के साथ लोगों का ध्यान और आकर्षित करते हैं। अगर आप भी अपने लिए कोई अनोखा या स्टाइलिश फ़ोन लेना चाहती हैं, जो आपके फैशन को भी मैच कर सके और अच्छी परफॉरमेंस भी दे सके, तो हम यहां महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे आकर्षक और स्टाइलिश स्मार्टफोन की पूरी सूची दे रहे हैं:
महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे आकर्षक और स्टाइलिश स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23
Samsung Galaxy S23 एक बेहद शानदार फ़ोन है, जो किसी भी लड़की या महिला के फैशन से मेल खाता है। इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात है, इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और इसके बेहद खूबसूरत रंग। इसके अलावा Galaxy S23 काफी पावरफुल परफॉरमेंस भी ऑफर करता है। फ़ोन में आपको 6.1-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलती है। साथ ही ये ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जो की एक बेहतरीन फ्लैगशिप चिपसेट हैं। हालांकि इसकी बैटरी थोड़ी छोटी (3900mAh ) है, लेकिन फिर भी पूरा दिन आराम से चलती है। वहीँ इसका कैमरा सेटअप ( 50+12MP+10 MP) भी काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है।
ये पढ़ें: AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले टेबलेट
iPhone 15
iPhone 15 डायनामिक आइलैंड के साथ आने वाला पहला बेस मॉडल था। इसमें 6.1-इंच की OLED सुपर रेटिना XDR स्क्रीन, HDR सपोर्ट और 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसके अलावा सैटेलाइट कनेक्टिविटी, Apple का पावरफुल 4nm प्रोसेस पर बेस्ड A16 Bionic चिपसेट जैसे फ़ीचर इसमें शामिल हैं। साथ ही अब इस पर आपको iOS 18 के साथ Apple Intelligence के नए फ़ीचर भी देखने को मिलेंगे।
iPhone अपने स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ कैमरा के लिए भी जाने जाते हैं और इसमें भी 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है। साथ ही OIS, 2x Telephoto, Photonic Engine, True Tone फ़्लैश, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई कैमरा फ़ीचर भी हैं। और अब तो सेल में काफी काम कीमतों पर खरीदकर आप इसे अपने स्टाइल स्टेटमेंट में जोड़ सकते हैं।
Moto Razr 50
Moto Razr 50 पिछले महीने ही भारत में लांच हुआ है और ये एक फ्लिप फ़ोन है। मुझे इसके रंगों के विकल्प बहुत पसंद हैं। इसमें आपको हल्का भूरा (Beach Sand), ग्रे (Koala Grey) और नारंगी (Spritz Orange) रंग के विकल्प मिलते हैं। ख़ास बात ये है कि कंपनी जिस रंग का फ़ोन है, उसके साथ उसी रंग का प्रीमियम कवर भी साथ में दे रही है। इसके अलावा Flip फ़ोन के बावजूद, इसे खोलने पर स्क्रीन में क्रीज़ दिखाई ही नहीं देती। फ़ोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ pOLED मुख्य डिस्प्ले और 3.63 इंच की फुल एचडी+ pOLED कवर डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी सुरक्षा के लिए दिया गया है। फ़ोन MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट पर काम करता है, जो कि स्मूथ परफॉरमेंस देता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। हालांकि आप फोल्ड करके रियर कैमरों से भी सेल्फी ले सकते हैं।
ये पढ़ें: ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध 55-इंच कर्व्ड टेलीविज़नों की कीमतें
Vivo V40 Pro
Vivo V40 Pro भी हाल ही में लॉन्च हुआ है और ये फ़ोन मात्र 7.5mm मोटाई के साथ काफी स्लिम है। कंपनी ने इस बार V – सीरीज़ के इस फ़ोन में कुछ बदलाव किये हैं, ख़ासतौर से कैमरा मॉड्यूल और ऑरा लाइट को लेकर। इस नए बदलाव के साथ फ़ोन और भी ज़्यादा प्रीमियम अनुभव देता है। इसमें दो रंग आये हैं – ग्रे (Titanium Grey) जो कि सादा है और हर वर्ग के व्यक्ति को अनुकूल लगेगा। वहीँ इसका Ganges Blue, भारत की नदी गंगा के नीले रंग से प्रेरित है और उसमें लहरदार पैटर्न भी है, जो इसे और आकर्षक और अलग बनाता है।
इसके अलावा Zeiss के कैमरा, MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर और 4500 निट्स ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर इसे और ख़ास बनाते हैं। साथ ही इतनी स्लिम प्रोफाइल के बाद भी इसमें 5500mAh की बैटरी को जगह दी गयी है और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Honor 200 Pro
Honor 200 Pro भी 7.7mm मोटाई के साथ काफी पतला और अपने कर्व्ड एज व अलग कैमरा मॉड्यूल के साथ काफी आकर्षक है। ये भी फ्लैगशिप स्टार का फ़ोन है, जो 6.78 इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले दिया, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ बाज़ार में उपलब्ध है। इस Snapdragon 8s Gen 3 पर काम करने वाले फ़ोन में 512GB तक की स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा (50MP + 50 MP टेलीफ़ोटो सेंसर + 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड), और 100W फ़ास्ट चार्जिंग व 66W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आपको ढेरों AI फ़ीचर भी मिलेंगे।
ये पढ़ें : Mediatek Dimensity 7300 के साथ आने वाले मोबाइल फ़ोन
Realme 13 Pro Plus
अगर आप थोड़े कम बजट में एक अच्छा और स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहते हैं, तो realme 13 Pro+ एक बेहतरीन विकल्प है। ये फ़ोन आपको 32,000 के बजट में एक प्रीमियम लैदर फिनिश ऑफर करता है। अगर लैदर फिनिश में दिलचस्पी नहीं है, तो आप इसका ग्लास फिनिश वैरिएंट भी खरीद सकते हैं। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Pro-XDR जैसे फीचर भी हैं। इसके अलावा फ़ोन में एक अच्छी कैमरा परफॉरमेंस का भरोसा देने के लिए 50MP Sony LYT-701 सेंसर, 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर भी होंगे और दोनों OIS सपोर्ट के साथ आएंगे। इसमें आपको एक बड़ी बैटरी भी 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।