यदि आप एक नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो Dimensity 9400 चिपसेट वाले फोन की तरफ जा सकते हैं। ये MediaTek का लेटेस्ट चिपसेट है, जिसमें आपको बेहतरीन परफॉरमेंस मिलने वाली है। इस लेख में हमनें सभी लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है।
ये पढ़ें: Uber टैक्सी सर्विस का एल्गोरिथम ऐसे पागल बना रहा है, आपको..
लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 स्मार्टफोन्स 2025
Vivo X200 5G
Vivo ने हाल ही में इस फोन को लॉन्च किया है। ये MediaTek Dimensity 9400 द्वारा संचालित होता है, और इसमें 12GB RAM के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को 6.67 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (f/1.57) प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रा वाइड, और 50 मेगापिक्सल (f/2.57) पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप, और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5800mAh की बैटरी मिलती है, और ये 90W फ्लैश चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कीमत – 65,999 रूपए
Vivo X200 Pro 5G
ये Vivo X200 सीरीज का Pro वेरिएंट है, जिसमें 6.78 इंच का FHD+ LTPO AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Dimensity 9400 चिपसेट के साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (f/1.57) प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 200 मेगापिक्सल (f/2.67) पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, और 90W वायर्ड, 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग, और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कीमत – 94,999 रूपए
OPPO Find X8 5G
इस फ़ोन में 6.59 इंच का FHD+ ProXDR LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 5400 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass, Glass 7i का उपयोग किया गया है। फ़ोन MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Android 15 पर रन होता है। इसमें 12/16 GB RAM + 256 GB/512 GB स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (f/1.8) LYT 700 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल (f/2.6) टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.4) सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5630 mAh बैटरी के साथ आता है, और 80W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कीमत – 60,488 रूपए
OPPO Find X8 Pro 5G
ये भी एक शानदार फ़ोन है, जिसे Dimensity 9400 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फ़ोन में 6.78 इंच का FHD+ ProXDR LTPO डीस्प्ले मिल जाता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें भी डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass, Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है। फ़ोन Android 15 पर रन होता है।
बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल (OIS, f/1.6) LYT 808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.6) टेलीफ़ोटो कैमरा, और 50 मेगापिक्सल ( f/4.3) कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (f/2.4) सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इसमें 5910 mAh की बैटरी दी गयी हैं, और ये 80W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कीमत – 99,999 रूपए
IQOO Neo 10 Pro 5G
ये एक अपकमिंग फ़ोन है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये फ़ोन भी MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। फ़ोन में 6.78 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन में 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज दी जा सकती है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (OIS) IMX921 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल स्लेफ़ी कैमरा दिया जा सकता है। फ़ोन में 6100 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, और ये 120W अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
अपेक्षित कीमत – 37,999 रूपए
ये पढ़ें: WhatsApp पर हो रहें इस तरह के स्कैम, जान लो वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।