MediaTek ने अभी तक का अपना सबसे दमदार Dimensity 9400 चिपसेट लॉन्च किया है, और इसी के साथ काफी समय से Dimensity 8400 चिपसेट की खबरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। ये चिपसेट भी Dimensity 9400 के ही समान होने वाला है, इसका खुलासा एक चीनी टिपस्टर द्वारा किया गया है। हाल ही में टिपस्टर ने MediaTek Dimensity 8400 CPU/GPU की जानकारी साझा की है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Xiaomi India के अध्यक्ष Muralikrishnan B ने 6 साल बाद इस्तीफा दिया
MediaTek Dimensity 8400 CPU/GPU की जानकारी
इसकी जानकारी चीनी टिपस्टर Digital Chat Station द्वारा साझा की गयी है। जानकारी के अनुसार ये चिपसेट TSMC की 4nm प्रोसेसस पर बना हुआ है, और 1+3+4 डिज़ाइन के साथ ऑक्टाकोर आर्किटेक्चर पर काम करेगा। इसमें ARM Cortex-A725 कोर का उपयोग किया गया है जो 3GHz से भी ज्यादा क्लोकलस्पीड पर रन होगा। इतना ही नहीं, इस प्राइम कोर के अतिरिक्त इसमें तीन और कोर होंगे, हालाँकि वें प्राइम कोर से कम क्लोकलस्पीड पर रन होंगे।
साधारण टास्क के लिए ये चिपसेट अन्य तीन ARM Cortex-A720 कोर का उपयोग करेगा, जो Dimensity 8300 में उपयोग होने वाले Cortex-A510 के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंसी प्रदान करेगा। साधारण टास्क के लिए ये 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर आसानी से रन होगा। Dimensity 9400 चिपसेट भी इसी का उपयोग करता है।
GPU की बात करें तो ये चिपसेट Dimensity 9400 की तरह ही समान GPU IP – Arm Immortalis-G925 का उपयोग करता है, हालाँकि इसकी परफॉरमेंस ऑप्टिमाइजेशन पर भी भी कंपनी काम कर रही है, और जो फाइनल परफॉरमेंस और क्लॉक स्पीड है, उनमें बदलाव देखने को भी मिल सकता है।
फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि कौनसी कंपनी अपने फ़ोन में सबसे पहले इस चिपसेट का उपयोग कर सकती है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi K80 सीरीज और Oppo Reno 13 सीरीज में इस चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Amazon ने पेश किया X-Ray Recaps फीचर, Amazon Prime पर ऐसे आएगा काम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।