भारत में सबसे ज्यादा स्कैम WhatsApp के माध्यम से ही किए जा रहे हैं, जिसमें लोग अनजान नंबर से आपको मैसेज करके अलग अलग तरीके से फ्रॉड कर जाते हैं। यदि आपको इस तरह के फ्रॉड से बचना है, तो आपको इन सभी WhatsApp स्कैम के बारे में पहले से पता होना चाहिए, ताकि आप किसी का भी मैसेज आने पर पहले ही समझ जाएं, कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ फ्रॉड कर सकता है। आगे WhatsApp पर होने वाले इन सभी स्कैम्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: GPay पर बिना पूछे कट रहे पैसे? ऐसे बंद करें ऑटो पे और बचाएं अपनी कमाई
इन WhatsApp स्कैम से रहें सावधान
फर्जी डोनेशन योजनाएं
इस तरह के फ्रॉड में लोग नकली चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में खुद को पेश करती है, और आपसे समाज या किसी एक व्यक्ति की समस्या को लेकर पैसों की मांग की जाती है। जब आप पैसे सेंड कर देते है, तो वो पैसे इन ठगों की जेब में चले जाते हैं।
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको सबसे पहले ये चेक करना आवश्यक है, कि वो संस्था रजिस्टर है या नहीं और उसकी वेबसाइट कितनी पुरानी है। इसके लिए आप सरकारी पोर्टल पर संस्था का रजिस्ट्रेशन उसके नाम से चेक कर सकते हैं। और Whois के माध्यम से ये चेक किया जा सकता है, कि वेबसाइट कितनी पुरानी है।
कैटफिशिंग/ रोमांस के नाम पर
इस तरह के स्कैम दो तरह से काम करते हैं, पहला तो आपको प्रेम प्रसंग में फंसा कर आपसे प्यार के नाम पर पैसे लूटे जाते हैं, अर्थात पहले आपसे प्यारी प्यारी बातें की जाती है, फिर आपका भरोसा जीता जाता है। जब आप इन पर भरोसा करने लगते हैं, तो ये एक ऐसी परिस्थिति खड़ी कर देते हैं, जिसमें इन्हें पैसों की काफी आवश्यकता है, और अभी इनके पास है नहीं कुछ समय में आने वाले है, तो आप इनकी अभी सहायता कर दें। जब आप इनको पैसे दे देते हैं, तो ये गायब हो जाते हैं।
दूसरे तरीके में आपसे लड़की बन कर बात की जाती है, और आपको वीडियो कॉल के लिए बोला जाता है। जब आप वीडियो कॉल करते हैं, तो ये अपनी स्क्रीन पर एक अश्लील वीडियो चला देते हैं, और आपके चेहरे के साथ रिकॉर्ड करके आपको ब्लैकमेल करते हैं। इसलिए, इस तरह के WhatsApp स्कैम से बच कर रहें।
आपके दोस्त या रिश्तेदार बन कर
इस तरह के स्कैम में ये आपको एक अनजान नंबर से WhatsApp पर कॉल या मैसेज करके बोलते हैं, कि ये एक गंभीर परिस्थिति में फंस गए हैं, और इन्हें पैसों की सख्त आवश्यकता है। ये कहीं हाइवे या इस तरह की जगह का बता कर बहाना देते हैं, कि इनका फोन बंद हो गया है तो इस नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दें। लोग इनकी बातों में आकर उसी नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, ऑफ इस फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।
जब भी आपके पास ऐसे किसी का कॉल आएगा, तो वो निक नेम का उपयोग करेगा, जैसे कि वो गुड़िया या भय्यू बोल रहा है, आपको खुद से किसी भी रिश्तेदार का नाम नहीं बोलना नहीं तो वो हामी भर कर बोलेगा कि हां वो ही बोल रहा हूं। आपको उससे पहले पूरी जांच पड़ताल करना है, वो सही होगा तो आपको पूरी जानकारी सही बता देगा। उसके बाद वो जिस व्यक्ति का बोल रहा है, आपको उसके असली नंबर पर कॉल करके पता करना जरूरी है, कि वो कहां है।
लॉटरी और गिफ्ट वाउचर के नाम पर
इस तरह के स्कैम्स में आपके WhatsApp पर आपके द्वारा किसी भी लॉटरी या गिफ्ट वाउचर के जितने का मैसेज आता है, और आप उनकी बातों में आ जाते हैं तो उन्हीं का साथी आपसे बैंक मैनेजर बन कर बात करता है, और जीती गई रकम की प्रक्रिया को पूरा करने के नाम पर आपसे पैसे मांगे जाते हैं। इसलिए, इस तरह के मैसेज आने पर इन्हें सीधे ब्लॉक करना जरूरी है।
पैड टास्क वाला फ्रॉड
ये फ्रॉड थोड़े अलग होते हैं, इनमें आपको पहले पैसे दिए जाते हैं। ठग आपको एक अनजान नंबर से मैसेज करके बोलता है, कि आपको कुछ टास्क पूरे करने के पैसे मिलेंगे , क्या आप ये काम करना चाहेंगे। यदि आप उनको हां करते हैं, तो आपको एक टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करवाया जाता है, जहां टास्क दिए जाते हैं। कुछ टास्क को पूरा करने पर आपको 150, 200, या 500 रुपए दिए जाते हैं।
उसके बाद आपको लालच दिया जाता है, कि आप उनके प्रीमियम प्लान को लेते हैं, तो जहां आपकी कमाई 500 की हुई, वहीं 5000 रूपये की होगी। इसके लिए आपसे 10 हजार 20 हजार रूपये ले लेकर आपको ब्लॉक कर दिया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।