भारत में कई तरह के ऑनलाइन स्कैम हो रहे हैं, जब किसी स्कैम की जानकारी सभी को पता लग जाती है, तो ये ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग एक और नया तरीका निकाल लेते हैं, ऐसे ही अब बजार में नया Traffic Challan Scam आ गया है, जो लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहा है। यदि आप भी इसका शिकार नहीं होना चाहते हैं, तो अभी जान लें, कि क्या है ये ट्रैफिक चालान स्कैम?
ये पढ़ें: Samsung Galaxy Flip 6 और Moto Razr को धूल चटाने के इरादे से OPPO Find N5 जल्द हो सकता है लॉन्च
ट्रैफिक चालान स्कैम क्या है?
ये स्कैम भी WhatsApp की सहायता से ही किया जाता है, जिसमें विक्टिम के नंबर पर एक मैसेज आता है, कि उनकी कार द्वारा कोई ट्रैफिक रूल तोड़ गया है, और उन्हें इसके लिए चालान भरना होगा।
इस मैसेज के साथ एक लिंक दी जाती है, जिस पर क्लिक करने पर एक वाहन परिवहन ऐप डाउनलोड करवाया जाता है। जब विक्टिम उस ऐप को इंस्टॉल करता है, तो उसके फोन का एक्सेस इन स्कैमर्स के पास चला जाता है, और स्कैमर्स उसके अकाउंट से पैसे खाली कर लेते हैं।
बेंगलुरू के व्यक्ति से ठगे 70 हजार
हाल ही में बेंगलुरू की एक घटना सामने आई है, जहां रहने वाले हरि कृष्णन को ऐसे ही WhtsApp पर एक मैसेज आया, जिसमें चालान की जानकारी के साथ एक रसीद और लिंक भी थी। चालान को बिल्कुल असली दिखाया गया था।
जब उन्होंने उस लिंक पर क्लिक करा तो उन्हें ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया, हालांकि उन्हें ऐप डाउनलोड करते समय वार्निंग मिली थी, कि ये रिस्की ऐप है, लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज कर दिया।
ऐप को इंस्टॉल करने पर जब उन्होंने सभी परमिशन दे दी तो कुछ समय में उनके फोन पर OTP के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला, कि उनके क्रेडिट कार्ड से किसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर 70 हजार रुपए को पेमेंट की गई है। इतना ही नहीं, स्कैमर्स ने उनकी पत्नी के अकाउंट को भी शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वें सफल नहीं हो पाएं।
इस तरह के स्कैम से कैसे बचें?
जब भी आपको लगता है, कि आपने इस तरह का कोई ट्रैफिक रूल तोड़ा है, तो आधिकारिक सरकारी पोर्टल पर जा कर ही भरें। कभी भी WhatsApp पर इस तरह के मैसेज आए, तो उनमें दी गई लिंक पर क्लिक न करें, और न ही Google से किसी ऐप को डाउनलोड करें।
ये पढ़ें: OpenAI लॉन्च करने वाला है एडवांस्ड AI डिवाइस, सभी स्मार्टफोन्स की हो जाएगी छुट्टी
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।