पिछले महीने iQOO 12 5G सीरीज़ चीन में लॉन्च हुई थी और आज इसके बेस मॉडल iQOO 12 को कंपनी ने विश्व स्तर पर लॉन्च कर दिया है। फिलहाल ये फ़ोन थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में पेश किया गया है और अब भारत में भी ये 12 दिसंबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही ग्लोबल लॉन्च के साथ इसके पूरे स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं और भारत में इसकी कीमतों को लेकर भी एक अंदाज़ा मिल गया है।
ये पढ़ें: Realme GT 5 Pro लॉन्च; मिलेंगे ये 5 ख़ास फ़ीचर
iQOO 12 5G स्पेसिफिकेशन

iQOO 12 5G ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें एक डेडिकेटेड Q1 चिप भी है। साथ ही फ़ोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज के विकल्प हैं। Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर चलने वाले इस फ़ोन में 6.78-इंच की 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ मिलती है।
इस फ्लैगशिप फ़ोन के कैमरा की बात करें तो, इसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेसन शामिल है। वहीँ सेल्फी के लिए आप इसके पंच-होल 16MP फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ ये आसानी से आपका साथ पूरे दिन दे सकता है और साथ आने वाने 120W के फ़ास्ट चार्जर से ये आधे घंटे से भी कम में चार्ज हो जाता है।
ये पढ़ें: OnePlus 12 – इन कीमतों पर लॉन्च हुआ ये Snapdragon 8 Gen 3 फ़ोन
iQOO 12 5G की कीमत क्या है
थाईलैंड में इस फ़ोन का केवल एक ही वैरिएंट 16GB+512GB आया है, जिसकी कीमत 27,900 THB (लगभग 66,000 रुपए) है।
वहीँ मलेशिया और इंडोनेशिया में भी इसे केवल एक ही स्टोरेज विकल्प 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है। मलेशिया में इसकी कीमत RM 3999 (लगभग 71,300 रुपए) और इंडोनेशिया में इसकी कीमत IDR 10,999,000 (लगभग 58,900 रुपए) है।
iQOO 12 5G की भारत में कीमत क्या होगी ?

हाल ही में iQOO 12 5G की भारत में क्या कीमत होगी, इसको लेकर टिपस्टर सुधांशु अम्बोर (Sudhanshu Ambhore) ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि गलती से Amazon लिस्टिंग में iQOO 12 5G की भारतीय कीमत लीक हो गयी है। इस लीक के अनुसार भारत में iQOO 12 मॉडलों में आएगा, जिनकी कीमतें ये होंगी:
- 12GB+ 256GB स्टोरेज – 52,999 रुपए
- 16GB + 512GB स्टोरेज – 57,999 रुपए
अगर देखा जाए तो, ये कीमतें iQOO 11 के लॉन्च के समय की कीमतों से कुछ कम ही हैं, लेकिन ये कितनी सही हैं, ये तो हमें 12 दिसंबर को iQOO 12 के भारत में लॉन्च होने पर ही पता चलेगा। आप इस फ़ोन को आज से ही Amazon और iQOO.com पर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 999 का पास लेना पड़ेगा और ये कीमत फ़ोन खरीदते या उसकी फाइनल पेमेंट करते समय, उसमें से घटा दी जाएगी। ये पास खरीदने वालों को इस फ़ोन के साथ 2,999 रुपए के Vivo TWS इयरबड्स मुफ्त में मिलेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।