Realme GT5 Pro आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस फ़ोन के लिए चीन में एक इवेंट होस्ट किया, जहां इसके सभी फ़ीचर विस्तार से बताये हैं। अपने अनोखे फीचरों के कारण ये फ़ोन एक फ्लैगशिप किलर के रूप में सामने आया है, जिसने काफी हलचल मचाई हुई है। साथ ही Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला ये अभी तक का सबसे सस्ता फ़ोन है। इसके अलावा इसमें 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ OLED स्क्रीन, 50MP Lytia LYT-808 प्राइमरी सेंसर और 100W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे पावरफुल फ़ीचर मौजूद हैं। आइये जानते हैं इसमें कौन से ऐसे फ़ीचर हैं, जो इसे दिलचस्प बनाते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 12 – इन कीमतों पर लॉन्च हुआ ये Snapdragon 8 Gen 3 फ़ोन
सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 3 फ़ोन
GT5 Pro में एक पावरफुल परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। साथ ही ये 3VC Iceberg कूलिंग सिस्टम के साथ आने वाला भी पहला फ़ोन है। ये कूलिंग सिस्टम फ़ोन के अंदर 12,000 स्क्वायर मिलीमीटर का एरिया कवर करता है और कंपनी की मानें तो ये तापमान को 21.8 डिग्री सेल्सियस तक कम करके, हैवी गेम और मल्टीटास्किंग के दौरान तापमान को नियंत्रित रखता है।
ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
पाम प्रिंट अनलॉकिंग के साथ आने वाला पहला फ़ोन
Realme GT5 Pro दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है, जिसमें Palm-print unlocking (पाम प्रिंट अनलॉकिंग फीचर) आया है। इस फंक्शन के साथ ये फ़ोन इन-डिस्प्ले, पैटर्न लॉक इत्यादि से अलग है। पाम प्रिंट अनलॉकिंग इस फ़ोन में फेस अनलॉक की तरह ही काम करता है, जहां ये फ़ोन अपने 32MP सेल्फी सेंसर से आपकी हथेली की रेखाएं पढ़कर फ़ोन को अनलॉक करता है।
Realme GT5 Pro में है सबसे ज़्यादा ब्राइटनेस के साथ आने वाली डिस्प्ले
GT5 Pro में 6.78-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है, जिसे BOE S1 लुमिनसेंट मटेरियल के साथ तैयार किया गया है। ये स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी, हालांकि मैन्युअल ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। इसके अलावा इसमें Pro-XDR, Dolby Vision HDR वीडियो प्लेबैक सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं। साथ ही डिस्प्ले के फीचरों में 2160Hz PWM डिमिंग, हाई-ब्राइटनेस DC डिमिंग और Rheinland Global Eye Protection 3.0 सर्टिफिकेशन भी शामिल हैं।
ये पढ़ें: दिसंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in December 2023
प्रभावशाली और फ्लैगशिप ग्रेड कैमरों से लैस होगा Realme GT5 Pro
GT5 Pro के रियर पैनल अच्छा कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 12 की तरह 50MP प्राइमरी सेंसर नए Sony Lytia LYT-808 लेंस के साथ आता है। साथ ही सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ और तीसरा 50MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा। वहीँ सेल्फी के लिए इसकी डिस्प्ले में ऊपर बीच में पंच-होल 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें Sony IMX615 लेंस का इस्तेमाल हुआ है।
डॉल्बी विज़न HDR के साथ करें रिकॉर्ड करें वीडियो
Realme GT5 Pro के साथ आप Dolby Vision HDR में वीडियो शूट कर सकते हैं। ये फ़ीचर भी अभी तक किसी एंड्राइड फ़ोन में नहीं है। इस नए फ़ीचर के साथ आप प्राइमरी कैमरा और टेलीफ़ोटो लेंस, दोनों से डॉल्बी विज़न HDR में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये फ़ोन 4K फॉर्मेट तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी
ealme GT5 Pro में 5400mAh की बड़ी है, जिसके साथ आप इस डिवाइस को एक लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ये फ़ोन 100W लाइट-स्पीड फ़्लैश चार्जिंग के साथ 1 घंटे से काफी कम समय में चार्ज कर देता है। इस फ़ोन में 50W वायरलेस फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट वभी है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया AIRVOOC 50W wireless flash charging बेस भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 329 युआन है।
Realme GT5 Pro की कीमतें
- 12GB + 256GB: 3298 युआन (लगभग 38,693.45 रुपए)
- 12GB + 512GB: 3598 युआन (लगभग 42,213.17 रुपए)
- 16GB + 512GB: 3898 युआन (लगभग 45,732.89 रुपए)
- 16GB + 1TB: 4198 युआन (लगभग 49,233.68 रुपए)
इसके अलावा चीन में ही OnePlus 12 और iQOO 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन हैं, जो Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आये हैं, लेकिन इनकी कीमतें 4299 युआन (लगभग 50,650 रुपए) और 3999 युआन (लगभग 45,715 रुपए) से शुरू हैं, जबकि इनके मुकाबले Realme का ये नया फ़ोन काफी सस्ता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।