Infinix 6 सितम्बर को भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च करने वाला है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपनी माइक्रोसाइट के माध्यम से दी है। साइट पर इसकी लॉन्च की तारीख के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन की जानकारी भी साझा की गयी हैं, हालाँकि इससे पहले भी फ़ोन के कई लीक्स सामने आये हैं, लेकिन इस ऑफिसियल रिपोर्ट से कुछ स्पेसिफिकेशन्स कन्फर्म हो गए हैं। आगे Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Xiaomi Power Bank 4i और Pocket Power Bank Pro 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च
Infinix Hot 50 5G डिज़ाइन
इस फ़ोन के डिज़ाइन को काफी यूनिक बनाया गया है। फ़ोन के बैक पैनल पर बायीं ओर ऊपर की तरफ वर्टिकल कैमरा आइलैंड दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है। इस कैमरा सेटअप के डिज़ाइन को भी गोल आकर की जगह चौकोर रखा गया है, जो देखने में काफी यूनिक लगता है। अगले हिस्से में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।
फ़ोन के बायीं ओर सिम स्लॉट दिया गया है, और दायीं ओर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मिल जाते हैं। फ़ोन IP54 रेटिंग के साथ उपलब्ध होगा, और इस फ़ोन को black, blue, और green इन तीन रंगों में पेश किया जायेगा।
Infinix Hot 50 5G स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के अनुसार इस फ़ोन में 4 GB और 8 GB RAM वैरिएंट मिलेंगे, जो 128 GB की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किये जा सकते हैं। फ़ोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। ये फ़ोन 7.8mm पतला होने वाला है। कंपनी ने इसके अतिरिक्त और कोई जानकारी साझा नहीं की हैं, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में हमें Hot 50 (X6882), Hot 50 Pro (X6881), Hot 50 Pro+ (X6880), Hot 50 5G (X6720), और Hot 50i (X6531) ये 5 मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं, जिनकी शुरूआती कीमत 12,000 रूपए हो सकती है।
ये पढ़े: Tecno Phantom V Fold 2 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक; जल्द होगा भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।