Huawei Mate 30 सीरीज हुई Kirin 990 चिपसेट, क्वैड कैमरा सेटअप के साथ ग्लोबली लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हुवावे ने अपनी आगामी फ्लैगशिप सीरीज को लेकर एक टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में हुवावे ने अपनी अगली सीरीज मेट 30 की तारीख की घोषणा कर दी है। हुवावे Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए इस स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने की तरफ भी इशारा किया है। कंपनी ने ट्वीट में ‘We are going full circle in Munich on 19.09.2019’ लिखा है।

हुवावे को अमेरिकी सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट की वजह से कंपनी द्वारा गूगल के आधिकारिक एंड्रॉइड लाइसेंस का उपयोग करने से रोक दिया गया था। हालांकि बाद में आंशिक रूप से प्रतिबंध को हटा दिया गया था लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हुवावे मेट 30 सीरीज जैसे आगामी प्रोडक्टों पर लागू नहीं होता है। एंड्रॉइड (Android) प्रतिबंध के बावजूद हुवावे Mate 30 सीरीज को लांच कर रहा है तो उम्मीद यही है की Huawei की ये लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस आपको बिना गूगल प्रोडक्ट के ही मिले।

Huawei Mate 30 Pro और Mate 30 की कीमत

Huawei Mate 30 Pro और Mate 30 को अभी कुछ ही देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। जहाँ पर Huawei Mate 30 के 6GB और 128GB स्टोरेज की कीमत 799 यूरो तय की गयी है वही पर Mate 30 Pro के 8GB/128GB वरिएन्त के लिए 999 यूरो, 8GB/256GB वरिएन्त के लिए 1099 यूरो तथा 1249 यूरो की कीमत में 8GB/512GB वरिएन्त को पेश किया गया है।

अमेज़न पर Huawei Mate 30 Pro का नोटिफाई में पेज लाइव हो गया है तो उम्मीद यही है की अलगे महीने ये दोनों ही फोन भारतीय बाजारों में दस्तक दे सकते है। यह दोनों फोन अंबेर सनराइज, ब्रीथिंग क्रिस्टल, पर्ल वाइट, क्लासिक ब्लैक और औरेरा कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

Huawei Mate 30 Pro के फीचर

हुवावे द्वारा पेश किये गये दोनों ही फ़ोनों की का मुख्य आकर्षण है इनका कैमरा सेटअप। पीछे की तरफ जहाँ पर 40MP का वाइड -सिने कैमरा सेंसर, 40MP का सुपर-सेंसिंग वाइड सेंसर, 8MP का टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ 3D डेप्सेंथ सेंसर भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है।

डिस्प्ले की बात करे तो Mate 30 Pro में आपको 6.53–इंच की Flex OLED होराइजन डिस्प्ले Super High रेज़ोलुशन (2400×1176) नौच के साथ पेश की गयी है। इसमें आपको DCI P3 HDR, और एंटी ब्लू लाइट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट जेस्चर कण्ट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके बाद आप बिना हाथ लगाये डिवाइस को कण्ट्रोल कार सकते है।

डिस्प्ले में ही आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कंपनी के अनुसार 15% तेज़ी से डिवाइस को अनलॉक करेगी। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है। डिवाइस में आपको Graphene Cooling टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया है।

चिपसेट के तौर पर यहाँ पर लेटेस्ट Kirin 990 चिपसेट दी गयी है को पिछले साल लांच किये गये Mate 20-सीरीज  में दी गयी Kirin 980 से लगभग 25% बेहतर परफॉरमेंस देती है। यहाँ डिवाइस 3 स्टोरेज वरिएन्त 128GB/256GB और 8GB रैम के साथ बाज़ार में उतारे गये है। 40W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यहाँ पर 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W वायरलेस सुपर चार्ज को भी सपोर्ट करती है।

Huawei Mate 30 के फीचर

Mate 30 Pro के थोडा छोटे वरिएन्त Mate 30 में आपको 6.4-इंच की OLED सुपर हाई रेज़ोलुशन (2400×1176) डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है जिसके किनारों पर बहुत की पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। यहाँ पर भी आपको प्रो वरिएन्त की तरह Kirin 990 चिपसेट देखने को मिलती है। यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश की गयी है। यहाँ पर आपको पीछे की तरफ 40MP वाइड एंगल कैमरा, 16MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा यहाँ पर भी 40W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो Mate 30 Pro की ही तरह 27W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ पर एंड्राइड पाई आधारित EMUI 10 दिया गया है।

बेहतर गेमिंग के लिए यहाँ पर कूलिंग सिस्टम में ग्रेफिन फिल्म का प्रयोग किया है जिसके बाद कंपनी दावा करती है की हाई एंड गेमिंग पर भी यह डिवाइस जरा भी गर्म नहीं होगी।

Huawei Mate 30 Pro, Mate 30 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Mate 30 Pro Huawei Mate 30
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
आधारित Huawei EMUI 10
एंड्राइड 9 पाई
आधारित Huawei EMUI 10
डिस्प्ले 6.53″ OLED
1,176 x 2,400 px
18.4:9 आस्पेक्ट रेश्यो
6.62″ OLED
1,080 x 2,340 px
19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल) इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिकल)
प्रोसेसर Kirin 990 Kirin 990
रैम 8GB 8GB
स्टोरेज 256GB 128GB
रियर कैमरा 40MP + 40MP +8MP 3D डेप्थ सेंसर 16MP + 40MP + 8MP
फ्रंट कैमरा 32MP 32MP
बैटरी 4500 mAh, 40-वाट फ़ास्ट चार्जर
15-वाट रिवर्स चार्जिंग
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
4200 mAh, 18-W फ़ास्ट चार्जिंग
आपेक्षित कीमत 71,990 रुपए (लगभग) 19, 990 रुपए (लगभग) /22, 990 रुपए (लगभग)

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageHuawe Mate 30 और Mate 30 Pro होंगे 19 सितम्बर को लांच: जाने क्या हो सकती है इनकी स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने अपनी आगामी फ्लैगशिप सीरीज को लेकर एक टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में हुवावे ने अपनी अगली सीरीज मेट 30 की तारीख की घोषणा कर दी है। हुवावे Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते …

ImageHuawei Mate X हुआ फोल्डेबल डिस्प्ले, किरिन 980 चिपसेट के साथ लांच: क्या जल्द ही Mate Xs भी होगा पेश?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना पहला फोल्डेबल 5G Mate X लॉन्च कर दिया है। यह फोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है। चीन में Mate X अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हुवावे ने अपने ऑफिशल Weibo अकाउंट पर इस फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की। कंपनी इस फोन को पहले …

ImageHuawei Mate Xs और View 30 Pro हुए Kirin 990 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Honor ने कल यानि की सोमवार को ग्लोबल मार्किट में काफी अलग-अलग डिवाइसों जैसे लैपटॉप, इयरबड्स के साथ Honor 9x Pro को लांच किया है। इसके अलावा इवेंट में Huawei View 30 Pro को पेश किया है जिसमे Kirin 990 चिपसेट के साथ 40MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को …

ImageHuawei Mate 40 सीरीज हुई Kirin 9000 5G चिपसेट और क्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei ने आज अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Mate 40 सीरीज को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच कर दिया है। इस सीरीज में आपको बेस मॉडल Mate 40 के अलावा Mate 40 Pro और Mate 40 Pro Plus डिवाइस देखने को मिलती है। इवेंट में mate 40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन वाली Porsche Design Mate 40 RS …

Discuss

Be the first to leave a comment.