Huawei Mate Xs और View 30 Pro हुए Kirin 990 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Honor ने कल यानि की सोमवार को ग्लोबल मार्किट में काफी अलग-अलग डिवाइसों जैसे लैपटॉप, इयरबड्स के साथ Honor 9x Pro को लांच किया है। इसके अलावा इवेंट में Huawei View 30 Pro को पेश किया है जिसमे Kirin 990 चिपसेट के साथ 40MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

इसी के साथ यहाँ पर आपको Huawei Mate X के अपग्रेड वरिएन्त Mate Xs को भी पेश किया है जिसमे Kirin 990 चिपसेट के साथ Huawei Mobile Services का सपोर्ट दिया गया है ना की Goole Play services का। तो चलिए नज़र डालते है इन दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Huawei Watch GT 2 रिव्यु

Huawei Mate Xs के फीचर

अगर बात की जाए स्पेसिफिकेन्स की तो Huawei Mate Xs ओपन करने पर इसमें 8 इंच का OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 2480×1148 पिक्सल के साथ 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले तथा पीछे की तरफ 6.38-इंच की डिस्प्ले बेक-पैनल पर भी देखने मिलती है। अनफोल्ड कंडीशन में इस स्मार्टफोन में आपको 8 इंच का मेन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। हुवावे के नए फोन में किरिन 990 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और ओएस के तौर पर इसमें ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 10.0.1 सॉफ्टवेयर HMS सपोर्ट के साथ मिलता है।

हुवावे Mate Xs में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फोन मौजूद इन ट्रिपल Leica कैमरा सेटअप का इस्तेमाल सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।

अगर कीमत कीमत की बात करे तो यह डिवाइस ब्लू कलर के साथ 2499 यूरो की कीमत में पेश किया गया है जो बिक्री के लिए अगले महीने से उपलब्ध होगा।

Huawei View 30 Pro के फीचर

View 30 Pro को कुछ ही महीने पहले चीन में लांच किया था और उसी स्पेसिफिकेशन के साथ अब ग्लोबल मार्किट में पेश किया गया है। यहाँ पर Kirin 990 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो हाल ही में लांच किये गये Huawei Mate Xs में भी देखने को मिलती है। फोन में आपको 8GB रैम तथा 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

सामने की तरफ आपको FHD+ LED डिस्प्ले 6.57-इंच साइज़ के साथ 420-निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। साथ ही यहाँ Widewine L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है यानि आप HD कंटेंट स्ट्रीमिंग कर सकते है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर सामने की तरफ 40MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया गया है।

सामने की तरफ यहाँ पर 32MP + 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एंड्राइड 10 आधारित EMUI 10.0.1 सॉफ्टवेयर भी मिलता है। फोन में आपको 4,100mAh की बड़ी बैटरी 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Huawei Mate Xs की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Mate Xs
डिस्प्ले फोल्ड डिस्प्ले: 6.6″, AMOLED, 1148 x 2480 पिक्सेल्स (19.5:9)फुल डिस्प्ले: 8-इंच, OLED, 2200 x 2480 पिक्सेल्स
6.38-इंच 25:9 बेक पैनल स्क्रीन 2480×892
प्रोसेसर 2.86GHz 7nm Kirin 990 ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 512GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित EMUI 10.0.1, HMS
प्राइमरी कैमरा
  • 40 MP, f/1.8,  (वाइड), 1/1.7″, PDAF
  • 16 MP, f/2.2, (अल्ट्रा-वाइड)
  • 8 MP, f/2.4, (टेलीफ़ोटो)
  • HUawei ToF कैमरा सेसर
फ्रंट कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर हाँ, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 4500mAh, 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत अभी घोषित नहीं

Related Articles

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

ImageHuawei Mate X हुआ फोल्डेबल डिस्प्ले, किरिन 980 चिपसेट के साथ लांच: क्या जल्द ही Mate Xs भी होगा पेश?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना पहला फोल्डेबल 5G Mate X लॉन्च कर दिया है। यह फोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है। चीन में Mate X अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हुवावे ने अपने ऑफिशल Weibo अकाउंट पर इस फोन की लॉन्चिंग की घोषणा की। कंपनी इस फोन को पहले …

ImageHuawei Mate 30 सीरीज हुई Kirin 990 चिपसेट, क्वैड कैमरा सेटअप के साथ ग्लोबली लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

हुवावे ने अपनी आगामी फ्लैगशिप सीरीज को लेकर एक टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में हुवावे ने अपनी अगली सीरीज मेट 30 की तारीख की घोषणा कर दी है। हुवावे Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी देते …

ImageHonor V30 और Honor V30 Pro Kirin 990 5G चिपसेट, 40MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुए लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei के सब-ब्रांड Honor ने आज अपनी 5G डिवाइस Honor V30 और Honor V30 Pro को चीन में लांच कर दिया है। दोनों ही फ़ोनों में आपको Kirin 990 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 40MP का प्राइमरी सेंसर भी देखने को मिलता है। लेकिन काफी समानता के बाद कुछ अंतर भी …

ImageMotorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, और कीमत के बारे में

Motorola ने अपने दो नए फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फ़ोन को कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन में Qualcomm Snapdragon chipsets का उपयोग किया गया है, इनके अतिरिक्त कंपनी ने edge सीरीज का एक और फ़ोन Motorola Edge 50 Pro …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products