WhatsApp Chats को पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में ट्रांसफर कैसे करें: WhatsApp हम सभी की लाइफ का एक हिस्सा बन गया है, जिस पर हम डेली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग करते रहते हैं। उनमें से कुछ चैट्स हमारे लिए ख़ास होती हैं, जिन्हें हम डिलीट करना नहीं चाहते हैं, लेकिन जब हम नया फ़ोन लेते हैं, तो उसमे सभी पुरानी चैट्स हट जाती हैं। वैसे तो WhatsApp पर बैकअप का ऑप्शन रहता है, जिससे गूगल ड्राइव पर सभी चैट्स का बैकअप हो जाता है, और नए फ़ोन में उस बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं, लेकिन आपने इस ऑप्शन को ऑन नहीं किया है, फिर भी आप अपनी चैट्स को पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए ीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
WhatsApp Chats को पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में ट्रांसफर कैसे करें
यदि आपने google drive पर अपनी चैट्स का बैकअप नहीं लिया है, और अपने पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में WhatsApp Chats को ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
ये पढ़े: OneDrive स्पेस कैसे खाली करे? (7 आसान टिप्स)
- सबसे पहले अपने पुराने फ़ोन में WhatsApp ओपन करें और दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें, एक मेनू ओपन होगा, यहाँ “Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर “Chats” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें, और स्क्रॉल करके नीचे आये, यहाँ “Transfer Chats” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नीचे दिख रहे हरे कलर के “Start” बटन पर क्लिक करें, और Wifi का पॉपअप ओपन होने पर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर फ़ोन में स्कैनर ओपन हो जायेगा।
- अपने नए फ़ोन में WhatsApp ओपन करें और “Agree and Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने नंबर से रजिस्टर करके OTP को वेरीफाई करें, फिर चैट्स को ट्रांसफर करने का ऑप्शन आएगा, यहाँ “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक QR Code दिखेगा, इस QR Code को पुराने फ़ोन में खुले स्कैनर से स्कैन करें। इतना करने पर पुराने फ़ोन से WhatsApp chats नए फ़ोन में ट्रांसफर हो जाएगी।
ये पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर Lock कैसे करे? (2 आसान तरीकें)
अब आपको समझ आ गया होगा कि WhatsApp Chats को पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में ट्रांसफर कैसे करें? इस तरह से आप अपने पुराने एंड्राइड फ़ोन से नए एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp chats को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि दोनों फ़ोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन हो, और दोनों फ़ोन एक ही वाईफाई नेटवर्क से कनेक्टेड हों।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।