यदि आपकी भी OneDrive ज्यादा भरी हुई है, जिस वजह से आप उसमे ज्यादा फाइल्स स्टोर नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए, इस लेख में हमनें OneDrive स्पेस कैसे खाली करे? इसकी जानकारी दी है, इन OneDrive स्पेस खाली करने के 7 टिप्स को फॉलो करके आप अपनी OneDrive में बहुत सारी स्पेस बढ़ा सकते हैं। जानते हैं, इन 7 तरीकों के बारे में विस्तार से।
OneDrive स्पेस कैसे खाली करे?
OneDrive स्पेस को खाली करने के लिए नीचे बताए गए इन सभी तरीको को फॉलो करें।
सुनिश्चित करें कि आपका Subscription ख़त्म तो नहीं हुआ
यदि आपने कोई OneDrive सब्सक्रिप्शन प्लान लिया है, तो आपको ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका सब्सक्रिप्शन ख़त्म तो नहीं हो गया है। यदि आपका सब्सक्रिप्शन ख़त्म होता है, तो उसके साथ मिली एक्स्ट्रा स्टोरेज भी हट जाती हैं, और फ्री अकाउंट के साथ मिली 5GB स्टोरेज रह जाती हैं। यदि स्पेस को बढ़ाना है तो अपने सब्सक्रिप्शन को वापस renew करें। इसमें तीन प्रीमियम प्लान होते हैं, जिसमें 6TB तक की स्टोरेज मिलती हैं। इसके साथ आपको और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
ये पढ़े: कंप्यूटर फोल्डर Lock कैसे करे? (2 आसान तरीकें)
सुनिश्चित करें कि Outlook Mailbox स्टोरेज स्पेस तो नहीं घेर रहा
ज्यादातर हम ईमेल भेजने और रिसीव करने के लिए जीमेल का उपयोग करते हैं। ऐसे में यदि हम आउटलुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, फिर भी कुछ न कुछ ईमेल हमारे आउटलुक के मेलबॉक्स में आते रहते हैं, जो हमारी OneDrive स्पेस स्पेस को भरने लगते हैं। यदि आपके आउटलुक मेलबॉक्स में कोई जरुरी ईमेल नहीं आते हैं, तो आपको उसके सभी ईमेल को डिलीट करना आवश्यक है। ऐसा करने पर OneDrive स्पेस खली हो जाती है। इसके लिए बायीं ओर ऊपर की तरफ बने 9 बिंदुओं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, और Outlook को ओपन करके सभी ईमेल जो जरुरी नहीं हैं, उन्हें डिलीट करें।
OneDrive Recycle Bin खाली करें
हम OneDrive से जो भी फाइल्स डिलीट करते हैं, वो सभी फाइल्स Recycle Bin में स्टोर हो जाती हैं, जिससे OneDrive की स्पेस भरी हुई ही रहती हैं। ऐसे में ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपने Recycle Bin खाली करा है कि नहीं। यदि नहीं करा है, तो अभी सभी फाइल्स को Recycle Bin से डिलीट करें। इसके लिए Recycle Bin में जाएं और सभी फाइल्स को सिलेक्ट करके डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करें।
फाइल्स के Previous Versions को डिलीट करें
कभी कभी हमारी फाइल्स के Previous Versions भी बन जाते हैं, जो OneDrive में बहुत सारी स्पेस घेर लेते हैं। ऐसे में इन्हें डिलीट करना आवश्यक हो जाता है, जिससे OneDrive में स्टोरेज को बढ़ाया जा सके। आप सीधे OneDrive web पर जाकर इसे डिलीट नहीं करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के फाइल मैनेजर में जाना होगा, और OneDrive फोल्डर को ओपन करना होगा। अब किसी भी फाइल पर कर्सर ले जाकर राइट क्लिक करें, और “Show More Options” पर क्लिक करें। एक मेनू खुलेगा इसमें “Version History” पर क्लिक करें। फिर जो भी Previous Versions हैं, उनके सामने बने तीन डॉट्स पर क्लिक करके उन्हें डिलीट करें।
जो Data जरुरी नहीं हैं, उसका Backup न लें
अक्सर हम OneDrive के सभी data का बैकअप ले लेते हैं। जिससे जो data हमारे लिए जरुरी नहीं होता, उसका बैकअप भी सेव हो जाता है और इससे बेवजह हमारी OneDrive की स्टोरेज भरने लगती हैं। ऐसे में ध्यान रखें, कि जो data हमारे लिए जरुरी नहीं हैं, उसका बैकअप न ले, ताकि बैकअप फाइल कम स्टोरेज घेरे, और आपको अन्य फाइल्स स्टोर करने के लिए स्पेस मिल जाए।
- इसके लिए आप टास्कबार में बने, OneDrive के आइकॉन पर क्लिक करें, एक विंडो ओपन होगी यहाँ सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें और “Settings” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब “Sync and Backup” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Manage Backup” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जिस फाइल या फोल्डर का बैकअप नहीं लेना चाहते हैं, उसके आगे बने टॉगल बटन को बंद करें।
- फिर एक पॉपअप खुलने पर “Stop Backup” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये पढ़े: अपने Wi-Fi का पासवर्ड भूल गए हैं ? इन आसान टिप्स से बदलें या पता करें WiFi पासवर्ड
Unused Data को OneDrive से डिलीट करें
यदि आपको अपनी OneDrive में स्पेस को बढ़ाना है, तो इसका सबसे आसान तरीका ये भी है, कि आप जो भी Unused Data है, उसे OneDrive से डिलीट करे। कभी कभी हमारे फ़ोल्डर्स में बहुत ज्यादा Unused फाइल्स स्टोर हो जाती हैं, जो बहुत ज्यादा स्टोरेज घेर लेती हैं। इन फाइल्स को डिलीट करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले फाइल मैनेजर में जाएं, और “My Files” पर क्लिक करें। फिर “File Size” के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे ज्यादा बड़ी फाइल्स सबसे ऊपर आ जाएं।
- अब जो फाइल डिलीट करना चाहते हैं, उसके ऊपर कर्सर ले जा कर राइट क्लिक करें, और “Delete” के ऑप्शन पर क्लिक करें। वो फाइल डिलीट हो जाएगी।
Files को लोकल स्टोरेज में Relocate करें
आप चाहे तो OneDrive में स्पेस को बढ़ने के लिए उसकी सभी फाइल्स को अपने लोकल स्टोरेज या google drive जैसी किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज में भी Relocate कर सकते हैं, जिससे आपकी OneDrive में बहुत ज्यादा स्पेस हो जाएगी। इसके लिए आपको उस फाइल के सामने बने तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, और “Download” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर वो फाइल आपकी लोकल स्टोरेज में डाउनलोड हो जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।