कॉलर की पहचान के लिए वर्तमान में Truecaller सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला एप्प बन चुका है। इसकी सहायता से हम आने वाले कॉल्स के कॉलर की जानकारी पता कर सकते हैं, जो हमें कई उलझनों और समस्यायों से बचाने में मददगार साबित होता है।
यह भी पढ़ें: किसी भी फ़ोन पर Stock Android Notification Panel और Quick Settings इस तरह प्राप्त करें
मगर जैसा कि हम जानते हैं हर तकनीक के फायदों के साथ कुछ नुकसान भी होते हैं, तो जाहिर है truecaller भी इससे अलग कैसे रह सकता है? वर्तमान में truecaller के माध्यम से लोग उन लोगों की जानकारियां भी हासिल करने की फिराक में रहते हैं, जिन्होंने उन्हें कॉल किया भी न हो। अप्रत्यक्ष रूप से निजता का उल्लंघन इस एप्प के माध्यम से निरंतर जारी है।
कई उपभोक्ताओं विशेषकर महिलाओं के लिए ये काफी असहज साबित होता है। इसलिए यदि आप भी truecaller पर अपनी जानकारियों के सार्वजनिक होने से परेशान हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं वह तरीका जिसके माध्यम से आप अपनी जानकारियां Truecaller से हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ ₹15000 से कम कीमत वाले 10 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन
Truecaller अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में Truecaller एप्प को खोलें
-
Step 1: People आइकन पर क्लिक करें
-
Step 2: Settings में जाएँ और About पर टैप करें
-
Step 3: अब विकल्पों में से Deactivate Account को चुनें
इसके बाद Truecaller के Unlist पेज पर जाइये।
- कंट्री कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डालें जिसे आप Truecaller से हटाना चाहते हैं।
- नंबर हटाने के लिए कारण दर्ज करें और वेरिफिकेशन करते हुए सबमिट करें।
इसके बाद आपका नंबर ट्रूकॉलर से अस्थायी तौर पर हट जाएगा। मगर आपको समय-समय पर यह जांचना होगा कि कहीं आपका नंबर फिर से तो नहीं जोड़ लिया गया। अगर ऐसा होता है तो आप इस प्रक्रिया को दोहरा कर फिर से अपने नंबर को Truecaller से हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Helio P23 और 18:9 डिस्प्ले वाला Oppo F5 हुआ लॉन्च; जानिये इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत