Home टिप्स एंड ट्रिक्स WhatsApp से कैसे एक ही बारे में सारे अनचाहे फोटो, वीडियो व...

WhatsApp से कैसे एक ही बारे में सारे अनचाहे फोटो, वीडियो व अन्य मीडिया करें डिलीट

0

WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि यूजर्स इसकी सहायता से फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और यहां तक ​​कि जीआईएफ (GIF) और स्टिकर भी साझा करते हैं। हालाँकि, ये सारी मीडिया आपके WhatsApp डाटा स्टोरेज में ही सेव होती रहती है, जिससे स्मार्टफोन इंटरनल मेमोरी भर जाती है और आपका फोन स्लो प्रोसेस करने लगता है। WhatsApp स्टोरेज के फुल हो जाने के कारण आपका WhatsApp भी सही ढंग से काम नहीं करता और आपको फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर करने में समस्या आती है। स्पेस को खाली करने के लिए आपको आपके WhatsApp के डाटा, जैसे बड़े वीडियो, फोटो, या आपके फोन में सेव की गई फ़ाइलों को डिलीट करना होगा।

यह भी पढ़े :- WhatsApp ने रोलआउट किये कई नए फीचर्स, मल्टीप्ल चैट के साथ मिलेगा मैसेज रिकवर का ऑप्शन

यदि आप एक एक करके इन फाइल्स को डिलीट करते हैं तो इसमें आपका बहुत समय व्यर्थ हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना अपना समय नष्ट किये एक बार में ही अपनी whatsapp स्टोरेज को कैसे खली करें ।

WhatsApp स्टोरेज को कैसे चेक करें ?

कोई भी डाटा डिलीट करने से पहले चेक कर लें कि WhatsApp मीडिया आपके स्मार्टफोन में कितनी जगह ले रहा है। स्टोरेज चेक करने के बाद आप इंटरनल मेमोरी को खाली करने के लिए फोन में सेव अनावश्यक डेटा को डिलीट कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपनी WhatsApp स्टोरेज :

व्हाट्सएप> सेटिंग्स> स्टोरेज और डेटा> मैनेज स्टोरेज को खोलें। आपके फोन में WhatsApp मीडिया कितनी जगह ले रहा है, आप देख सकते हैं।

कैसे डिलीट करे अनावश्यक WhatsApp मीडिया फाइल्स को ?

फोन की स्टोरेज चेक करने के बाद उसमें जमा हुई अनावश्यक फाइल्स को आप ऐसे डिलीट कर सकते हैं।

-फोन में WhatsApp को खोले और मैनेज स्टोरेज (Manage Storage) पर जाएँ। मैनेज स्टोरेज में आपको आपकी बड़ी छोटी सभी फाइल्स के साथ सारी चैटस भी मिलेंगी।

-5MB से ज्यादा बड़ी फाइल्स को आप डायरेक्ट मैनेज स्टोरेज से सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं।

-अगर आप किसी ख़ास चैट का डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो, उस चैट को आप सर्च भी कर सकते हैं और चैट के मीडिया सेक्शन में जाकर उसे डिलीट कर सकते हैं।

नोट- ध्यान दें कि WhatsApp से मीडिया फाइल को हटाने के बाद भी यह आपके फोन के स्टोरेज में सेव रहेगी। इसे स्थायी रूप से हटाने के लिए आपको इसे अपनी फ़ोन स्टोरेज से भी डिलीट करना होगा।

यह भी पढ़े :- OnePlus 11 की लॉन्च डेट सामने आयी, OnePlus Buds Pro 2 भी होंगे लॉन्च

ऐसे सेट करें WhatsApp अपलोड क्वालिटी की लिमिट

WhatsApp यूज़र्स इन स्टेप्स की मदद से अपनी मीडिया अपलोड की सीमा को निर्धारित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका फोन बार- बार फुल स्टोरेज का शिकार नहीं होगा।

-अपने फोन में WhatsApp सेटिंग्स को खोलें।

-स्क्रीन पर दिख रहे स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।

-टैप करते ही आपको स्क्रीन पर तीन ऑप्शंस मिलेंगे, ऑटो (Auto), बेस्ट क्वालिटी (Best quality) और डाटा सेवेर (Data saver)। आप तीनो में से किसी एक ऑप्शन का चयन कर अपनी WhatsApp स्टोरेज को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Nothing Phone 1 पर मिलेगा बम्पर ऑफर:- 33,999 रूपए का फ़ोन खरीदें, मात्र 9,999 रूपए में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version