बहुत से लोग मानते हैं कि Incognito Mode का इस्तेमाल करने से, आपने जो भी इसमें वेबसाइट या लिंक खोला है, उसका कोई ट्रेस नहीं बचता, लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। ये आपके ब्राउज़र को हिस्ट्री, कुकीज़ और ऑटोफिल डेटा सेव करने से तो रोक लेता है, लेकिन आपका इंटरनेट प्रोवाइडर, ऑफिस नेटवर्क, और कुछ सिस्टम लॉग फिर भी आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर सकते हैं। अगर आप Incognito History को पूरी तरह मिटाना चाहते हैं, तो सिर्फ ब्राउज़र बंद करना काफी नहीं है। आपको इसके अलावा कुछ और भी करना होगा।
Incognito Mode पूरी तरह प्राइवेट क्यों नहीं है?
Incognito Mode सिर्फ लोकल हिस्ट्री स्टोरेज को सेव या ट्रैक होने से रोकता है, लेकिन आपकी एक्टिविटी को पूरी तरह नहीं छिपा पाता।
- ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) इसमें आपने कौन-कौन सी वेबसाइट विजिट की हैं, वो देख सकता है।
- अगर आप किसी पब्लिक या कंपनी Wi-Fi से जुड़े हैं, तो एडमिन आपके ब्राउज़िंग डेटा को ट्रैक कर सकता है, इसीलिए ऑफिस जैसी जगहों में इसका इस्तेमाल न ही करें।
- आपका डिवाइस भी कुछ ट्रेसेस सेव कर सकता है, जब तक कि आप उन्हें मैन्युअली डिलीट न करें।
अगर आप Incognito Mode का कोई निशान नहीं छोड़ना चाहते, तो अपने डिवाइस (Windows/Mac/Android/iPhone) के अनुसार इन स्टेप्स को फॉलो करें।
ये पढ़ें: Samsung ट्राई-फोल्ड का नाम, डिस्प्ले और कीमतों की डिटेल लीक; जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
Windows डिवाइस पर Incognito History डिलीट कैसे करें?
- सबसे पहले ब्राउज़र खोलें, अब Settings > Privacy & Security > Clear Browsing Data पर जाएं। या फिर आप सीधे सीधे Ctrl + Shift + Delete दबाकर इसे डिलीट कर सकते हैं।
- अब All time सेलेक्ट करके सभी ऑप्शन्स को चेक करें और Clear now पर क्लिक कर दें।

3. Command Prompt खोलें और उसमें Win + R दबाएं, cmd
टाइप करें, और Enter बटन दबा दें।

4. इसके बाद ipconfig /flushdns
टाइप करें और DNS Cache क्लियर करने के लिए Enter प्रेस करें।

5. अब Win + R दबाएं और %temp%
टाइप करें और और सभी फाइलों को डिलीट करें।

6. अब अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें, जिससे सभी ट्रेसेस पूरी तरह हट जाएं।
ये पढ़ें: Google की मेल आई-डी या पासवर्ड भूल जाने पर वापस कैसे पाएं – आसान स्टेप्स में जानें
Mac पर Incognito History डिलीट कैसे करें?
1. Safari खोलें, अब टॉप पर मेनू बार में Safari > Clear History पर क्लिक करें।
2. अब All History सेलेक्ट करके डिलीट करें।
3. अब Safari > Preferences > Privacy में जाएं, यहां Manage Website Data पर क्लिक करके Remove All चुनें।
4. अब Terminal खोलें और टाइप करें – sudo dscacheutil -flushcache
;sudo killall -HUP mDNSResponder
5. अपना पासवर्ड डालें और DNS Cache क्लियर करने के लिए Enter दबाएं।
6. इसके बाद Mac रीस्टार्ट करें, जिससे सारा डाटा पूरी तरह मिट जाए।
ये पढ़ें: इन AI ऐप्स के साथ किसी भी फोटो में बदलें अपने कपड़े और स्टाइल
Android पर Incognito History कैसे डिलीट करें?
1. Chrome खोलें, अब ऊपर दायीं तरफ तीन-डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें और History में जाएं।
2. इसमें Delete Browsing Data को सेलेक्ट करें, अब All time विकल्प चुनें और सभी बॉक्स को चेक करें।

3. अब फ़ोन Settings > Apps में जाएँ, यहां ब्राउज़र चुनें और Storage पर टैप करें।
4. अब Clear storage का बटन दबाकर ऐप्स द्वारा सेव किये सारे डाटा को डिलीट करें।

5. अब Chrome खोलें, URL में टाइप करें – chrome://net-internals/#dns
और Enter दबाएं।
6. अब DNS लॉग्स मिटाने के लिए Clear host cache पर क्लिक करें।

iPhone पर Incognito History कैसे डिलीट करें?
1. iPhone में Settings पर जाएँ, अब Safari में स्क्रॉल करते हुए Clear History and Website Data के विकल्प को चुनें।
2. बाकी अन्य ब्राउज़रों के लिए, ऐप खोलें Settings > Privacy > Clear browsing data पर क्लिक करें।
3. यहां All time ऑप्शन को चुनें, अब सभी बॉक्स में टिक करें और Clear data पर क्लिक कर दें।
4. अब Settings > General > iPhone Storage खोलें, अपना ब्राउज़र ढूंढकर उसे चुनें और Offload App पर क्लिक कर दें।
5. इसके बाद ब्राउज़र को देलेट करके, फिर से इन्स्टॉल करें, जिससे सारा छुपा हुआ ऐप डाटा भी पूरी तरह से मिट जाए।
ये पढ़ें: क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ?
और अधिक सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स
- राउटर रीस्टार्ट करें – अपना पब्लिक IP एड्रेस बदलें (कुछ ISP डायनामिक IP में बदलाव का विकल्प देते हैं, जिससे नया IP मिल सकता है)।
- VPN का इस्तेमाल करें – ISP ट्रैकिंग रोकने के लिए आपके ब्राउज़िंग डाटा को डेटा एन्क्रिप्ट करेगा।
- Prefetching को बंद करें – ब्राउज़र के पेज प्रेडिक्शन फीचर को डिसेबल करें ताकि कोई बैकग्राउंड डेटा सेव न हो।
अगर आप सिर्फ लोकल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए स्टेप्स आपके लिए काफी हैं। लेकिन अगर आपको पूरा एनॉनिमस ब्राउज़िंग अनुभव चाहिए, तो VPN और एन्क्रिप्टेड DNS का इस्तेमाल करना बेहतर है। याद रखें, Incognito Mode पूरी तरह प्राइवेट नहीं होता – इसलिए बेहतर सिक्योरिटी के लिए VPN एक अच्छा विकल्प है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।