अक्सर हम Youtube पर कोई सांग सुनते हैं, जिसकी हमें ऑडियो फाइल चाहिए होती हैं, लेकिन Youtube पर सिर्फ वीडियोस ही पब्लिश होते हैं। ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से किसी भी YouTube Video को MP3 Files में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस लेख में हमनें बताया है, कि YouTube Video को MP3 Files में कैसे कन्वर्ट करें? इसके बारे में आसान शब्दों में समझते हैं।
YouTube Video को MP3 Files में कैसे कन्वर्ट करें?
सबसे पेहले अपने फ़ोन में Youtube ओपन करें, और उस वीडियो को ओपन करें, जिसे MP3 में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
यहाँ “Share” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
एक विंडो ओपन होगी, यहाँ “Copy link” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करें, और youtuberipper.com वेबसाइट को ओपन करें।
यहाँ उस Youtube video की लिंक को पेस्ट करें, और एरो के निशाँ पर क्लिक करें।
अब “Extract Audio” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करने पर उस वीडियो की MP3 File आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी, और ये आपके फ़ोन में वीडियो के मुकाबले कम स्टोरेज घेरेगी, और आप बिना किसी परेशानी के अपनी पसंद के गाने सुन पाएंगे। चाहें आप Android या iPhone कोई भी फ़ोन यूज़ करते हो, इस तरीके का उपयोग करके आप किसी भी डिवाइस में इस MP3 फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये पढ़े: Windows 11 में फाइल्स का बैकअप कैसे लें, और रिस्टोर कैसे करें
Best Youtube video to MP3 converter
इसके अतिरिक्त इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं, जो YouTube Video को MP3 Files में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर लैपटॉप और कंप्यूटर में काम करते हैं। यदि आप इस वेबसाइट का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी लिस्ट में से किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके YouTube Video को MP3 Files में कन्वर्ट कर सकते हैं।
नोट: इसका उपयोग पब्लिक डोमेन वीडियोस या खुद के पर्सनल वीडियोस के लिए ही करें, किसी भी प्रकार के कॉपीराइट वीडियोस के लिए इसका उपयोग करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
ये पढ़े: लैपटॉप का टचपैड काम नहीं कर रहा है, तो अपनायें ये 5 तरीकें
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।