Google ने 13 अगस्त को Made by Google event आयोजित किया था, जिसमें कंपनी ने अपने नए डिवाइसेस के साथ AI को Android में शामिल करने की घोषणा की है, जिसका फायदा लाखों Android यूजर्स को होने वाला है। कंपनी ने इस घोषणा के दौरान खास सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर फोकस किया है। नए AI फीचर्स को Google Gemini के माध्यम से Android में इंटिग्रेट किया जायेगा। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Android में शामिल होगा Google Gemini AI
कंपनी Gemini को Android में परमानेंट शामिल कर रही है, इसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से बनाया जायेगा, और नए AI फीचर्स ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से इनबिल्ट होंगे। ये फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:
Revamped Assistant Experience: कंपनी ने Gemini के माध्यम से अपने AI Assistant को और भी बेहतर बनाया है, इसके लिए सिस्टम में कई सुधर किये गए हैं, यूजर्स को AI Assistant से बात करने पर ऐसा लगता है, जैसे वें किसी दुसरे व्यक्ति से बात कर रहे हो।
Gemini Overlay: ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी ऐप के ऊपर Gemini का उपयोग करना काफी आसान हो गया है, आप अन्य ऐप का इस्तेमाल करते समय इसका उपयोग कर सकते हैं, जैसे यूट्यूब चलाते समय इसका उपयोग करके किसी वीडियो की जानकारी निकालना या AI से इमेज बना कर उसे सीधे किसी भेजे जाने वाले ईमेल में अटैच करना।
Gemini Live: Google ने इस फीचर को Gemini Advanced subscribers के लिए पेश किया है, जिसका उपयोग करके रियल टाइम में काम्प्लेक्स क्वेरीज को हल किया जा सकता है, यूजर्स अपने लिए नए करियर ऑप्शंस की तलाश कर सकते हैं, और ऐसे ही कई चीजों के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। फ़िलहाल इसे इंग्लिश भाषा में पेश किया गया है, बाद में कंपनी इसमें अन्य भाषाएँ भी शामिल कर सकती है।
ये पढ़े: RBI ने UPI transaction limit 5 लाख तक कर दी है, और पेश किया Delegated Payments फीचर
प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा
Google ने इसमें खास प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखा है, ताकि यूजर्स निर्णय ले सकें, कि उन्हें किस चीज के लिए Gemini को एक्सेस देना है, ताकि यूजर का डेटा लीक होने की संभावना कम रहे, क्योंकि ये फीचर आपके फ़ोन में सभी चीजों का एक्सेस लेकर आपके लिए कुछ भी तैयार कर सकता है, उदाहरण के तौर पर आपके ड्राइव से आप रिज्यूमे डाउनलोड करके वर्क बायो तैयार कर सकता है, या आपके ट्रेनर द्वारा भेजे गए मैसेज या ईमेल के माध्यम से आपका वर्कआउट रूटीन भी तैयार कर सकता है।
ये पढ़े: 6,000 रूपए से कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन; मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।