RBI ने हाल ही में टैक्स पेमेंट के लिए UPI transaction limit को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स सिंगल ट्रांसक्शन में 5 लाख रूपए तक का पेमेंट कर सकते हैं। ये फैसला जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया है, ताकि टैक्स पेयर आसानी से ज्यादा टैक्स अमाउंट भर पाएं। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त “Delegated Payments” फीचर को भी पेश किया गया है। आगे इन दोनों के बारे में विस्तार से समझते हैं।
UPI transaction limit 1 लाख से बढ़कर 5 लाख हुई
पहले ये लिमिट 1 लाख रूपए प्रति ट्रांसक्शन थी, जिसे RBI ने बदल कर 5 लाख रूपए प्रति ट्रांसक्शन कर दी। इसका फायदा उन लोगों को होगा, जो ज्यादा टैक्स भरते हैं, जहाँ उन्हें 5 लाख का भुगतान करने के लिए 5 बार पेमेंट करना होता था, वहीं अब सिंगल पेमेंट में 5 लाख का भुगतान कर पाएंगे। इसके बारे में RBI गवर्नर ने एक्सप्लनेशन भी दिया है।
इतना ही नहीं RBI ने capital markets, IPO subscriptions, loan collections, insurance, medical, and educational services जैसे सेक्टर्स में भी ट्रांसक्शन लिमिट को इनक्रीस किया है, हालाँकि सभी पर उनके उपयोग के आधार पर अलग अलग लिमिट को बढ़ाया गया है।
ये पढ़े: 6,000 रूपए से कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन; मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
Delegated Payments फीचर क्या है
RBI ने UPI payment limit को बढ़ाने के साथ एक नया फीचर भी पेश किया है, जिसकी सहायता से को भी दूसरा व्यक्ति आपकी उपस्तिथि न होने पर आपके बैंक से पेमेंट कर सकता है। वो कितनी पेमेंट कर सकता है, इसकी लिमिट आप सेट कर सकते हैं। बिज़नेस कर दुकानदारों के लिए ये एक अच्छा फीचर साबित हो सकता है।
ये पढ़े: Realme C63 5G Dimensity 6300 के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।