Google ने अपने Play Store में कुछ बदलाव किये हैं, जिससे यूजर एक्सपीरियंस को और भी आसान और बेहतर बनाया जा सकें। इसके लिए Google ने AI फीचर्स का उपयोग किया है। कंपनी ने अपने Play Store में जनरेटेड ऐप रिव्यु और FAQ के फीचर को शामिल किया है, इसके साथ ही नए Play Store AI अपडेट में नेविगेशन को आसान करते हुए इंटरेस्ट के आधार पर गेम रेकमेंडेशन जैसी सुविधा मिलेगी। Play Store पर Play Points rewards को भी बढ़ा दिया गया है। आगे नया Play Store अपडेट क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Apple Watch for Kids अब भारत में उपलब्ध: जानें कैसे काम करेगा ये फीचर
नए Play Store अपडेट की जानकारी
- AI-generated app reviews: अब आपको ज्यादा अपनी जरुरत के हिसाब से ऐप या गेम ढूंढने की आवश्यकता नहीं है, इसकी सहायता से आप आसानी AI जनरेटेड रिव्यु से समझ पाएंगे कि ऐप आपके काम का है या नहीं। आप सिमिलर ऐप्स की भी आपस में तुलना करके देख सकते हैं, आपके लिए कौनसा ऐप बेहतर रहेगा। इसके साथ ही स्पेसिफिक इंटरेस्ट और लोकेशन के हिसाब से Play Store यूजर्स को ऐप्स सजेस्ट करेगा।
- Personalised Gaming Experience: गेमिंग सेक्शन में भी कंपनी ने एक नया फीचर मल्टी सिलेक्ट इंटरेस्ट फ़िल्टर जोड़ा है, जिसके माध्यम से यूजर अपने प्रेफरेंस के अनुसार पसंदीदा गेम्स की लिस्ट फ़िल्टर कर पायेगा, और उनमें से अपने लिए एक गेम सिलेक्ट कर पायेगा।
- Rewards and Exclusive Experiences: कंपनी ने इस सेक्शन पर भी ध्यान देते हुए नई पर्क्स को शामिल किया है। यूजर्स अब पिक्सल डिवाइस और गेमिंग प्रोडक्ट्स जैसे शानदार रिवार्ड्स को पहले प्राप्त कर पाएंगे, इसके साथ ही Pokémon GO Fest जैसे शानदार इवेंट्स में भी मेंबर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
- Improved Content Accessibility: इस फीचर को US में पेश किया गया है, जिसमें कंटेंट को और भी अच्छी तरह से कटेगरिस के रूप में ऑर्गनाइस किया गया है। यूजर्स अब विजेट के र्रोप में अपनी पसंदीदा केटेगरी को Play Store पर कस्टमाइज़ भी कर पाएंगे।
- Transparency and Control: यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Google ने एक नया कंट्रोल शामिल किया है, जिसे “Personalisation in Play” सेक्शन में रखा गया है। इसके माध्यम से यूजर्स खुद निर्धारित कर पाएंगे, कि Play Store personalisation के लिए कौनसा डेटा कलेक्ट करें, और कौनसा नहीं।
ये पढ़े: Xiaomi 14T Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक: Samsung सेंसर के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।